Smallcap Funds: स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स का आउट परफॉर्मेंस जारी है. AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की तरफ से मई महीने का जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, इक्विटी फंड्स में 34697 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश किया गया. इस कैटिगरी में स्मॉलकैप फंड्स में 2725 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया. इससे पहले अप्रैल के महीने की बात करें तो इक्विटी फंड्स में कुल 18917 करोड़ का इन्फ्लो आया था, जबकि Smallcap Funds में 2208 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.
Table of Contents
टॉप-3 स्कीम्स में आ रहा 85% पैसा
Elara Capital की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, Smallcap Funds में कुछ खास स्कीम्स हैं जहां 80-85% तक निवेश किया जा रहा है. कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई महीने में स्मॉलकैप फंड्स में कुल 11019 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
ये भी पढ़ें….
Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund में ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
बाजार में Smallcap Funds की 27 स्कीम्स
31 मई 2024 के आधार पर अलग-अलग फंड हाउसेस की कुल 27 स्मॉलकैप फंड्स बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें टॉप-3 Smallcap Funds में कुल 83% निवेश आया है. आसान शब्दों में समझें तो इस साल अब तक स्मॉलकैप फंड्स में कुल 11019 करोड़ रुपए निवेश किया गया. इनमें से 3 फंड्स ऐसे हैं, जिनमें कुल 9055 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया है. स्मॉलकैप की सिंगल स्कीम में 51 फीसदी निवेश किया गया है. स्कीम-2 में 18.4 फीसदी और स्कीम-3 में 12.8 फीसदी का निवेश किया गया है. इस रिपोर्ट में इलारा कैपिटल ने किसी फंड या स्कीम का नाम नहीं लिया है, लेकिन स्मॉलकैप इन्वेस्टर्स के लिए यह विचार करने वाली बात जरूर है.
टॉप इन्फ्लो वाली स्कीम्स के परफॉर्मेंस पर दबाव
इलारा कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि स्मॉलकैप कैटिगरी के टॉप परफॉर्मर स्कीम का रिलेटिव परफॉर्मेंस मार्च के महीने में पीक कर गया. अब वहां परफॉर्मेंस का दबाव देखा जा रहा है. स्कीम-2 और स्कीम-3 के लिए फरवरी महीने में बॉटम बन गया था. यहां 1-2 महीनों से सुधार देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
देश के पहले डिफेंस इंडेक्स फंड Motilal Oswal Defence Index Fund में निवेश करें या नहीं?
Quant MF पर फ्रंट रनिंग की जांच
निवेशकों के लिए यह जानना इसलिए जरूरी है कि क्योंकि Quant Mutual Fund पर फ्रंट रनिंग की जांच शुरू हो गई है. स्ट्रेस टेस्ट रिजल्ट में क्वांट म्यूचुअल फंड ने कहा कि स्मॉलकैप फंड पोर्टफोलियो को 50% लिक्विडेट करने में इसे 28 दिन और 25% लिक्विडेट करने में 14 दिन का वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें….
स्मॉलकैप फंड्स का साइज 24000 करोड़ रुपए का है
वहीं, मिडकैप फंड्स की बात करें तो 50% फंड लिक्विडेट करने में 9 दिन और 25% लिक्विडेट करने में केवल 5 दिन लगेंगे. Quant Small Cap Fund का AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट करीब 24000 करोड़ रुपए और Quant Mid Cap Fund का असेट अंडर मैनेजमेंट 9100 करोड़ रुपए के करीब है.
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health में खरीद की सलाह, 40% रिटर्न के लिए बड़ा टारगेट
Gulf Oil Lubricants का आउटलुक दमदार, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
CE Info Systems के शेयर में गोल्डमैन सैश ने की कवरेज की शुरुआत, 40% अपसाइड टारगेट
फार्मा दिग्गज Lupin पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% अपसाइड का टारगेट और BUY की सलाह