Free Insurance Plans: आमतौर पर होता यह है कि जब भी कोई Life insurance policy लेते हैं, उसका एक निश्चित प्रीमियम तय समय पर देना होता है. अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ किसी तरह की अनहोनी होती है तो नॉमिनी यानी पॉलिसी धारक के आश्रितों को मुश्किल समय में आर्थिक सहायत मिल जाती है. लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि कुछ इंश्योरेंस कवर ऐसे भी होते हैं जो या तो FREE होते हैं या उसके लिए बहुत ही मामूली रकम देनी पड़ती है. अमूमन इन्हें ऐड ऑन कवर कहते हैं. ये छोटे-छोटे इंश्योरेंस कवर अनहोनी की स्थिति में काफी मददगार होते हैं. हमें इस तरह की पॉलिसी के बारे में जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं ऐसी ही 5 पॉलिसी के बारे में..
Table of Contents
Employee Insurance Cover
ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में जब भी कोई काम करता है तो उसे EPFO के लिए एनरोल करना होता है. EPFO के सभी सब्सक्राइबर्स एंप्लॉयज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI) के तहत कवर होते हैं. इसमें एम्प्लॉयर यानी कंपनी की तरफ से एक मामूली रकम इस स्कीम में बतौर प्रीमियम दी जाती है. इसके तहत 2.5 लाख से 7 लाख रुपए तक का सम एश्योर्ड मिलता है. अगर एंप्लॉयी की बीमारी, दुर्घटना या स्वाभाविक मृत्यु होती है तो नॉमिनी इसका क्लेम कर सकते हैं. इसमें एकमुश्त भुगतान होता है. EDLI का फायदा अब उन कर्मचारियों के परिवार को भी मिलता है, जिसने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से अधिक कंपनियों में नौकरी की हो.
Insurance on Debit Cards
लगभग हर बैंक के डेबिट कार्ड पर अकाउंट होल्डर को इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसमें अलग-अलग तरह के कवर होते हैं, जिसमें पर्सनल एक्सिडेंट कवर, पर्चेज प्रोटेक्शन कवर और परमानेंट डिस-एबिलिटी तक शामिल हैं. यह कवर 10 लाख रुपए तक का होता है.
Insurance on Credit Cards
कस्टमर के क्रेडिट स्ट्रेंथ के आधार पर Credit Card Limit और सर्विस प्रोवाइडर के ऑफर को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड पर भी इंश्योरेंस कवर मिलता है. क्रेडिट कार्उ पर आमतौर पर चार तरह के कवरेज होते हैं, जिनमें एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, क्रेडिट इंश्योरेंस और पर्चेज इंश्योरेंस शामिल हैं. आमतौर पर भारत में क्रेडिट कार्ड कंपनियां 40 लाख रुपए तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस देती हैं. हालांकि, अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कवरेज की लिमिट अलग-अलग है. इसमें यह जानना जरूरी है कि यह इंश्योरेंस कवर तभी मिलता है, जबकि क्रेडिट कार्ड एक्टिव हो.
SIP Insurance Plans
म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने वाले अधिकांश निवेशकों यह नहीं मालूम होगा कि कई कंपनियों के फंड पर लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. आमतौर पर इस प्रोडक्ट को एसआईपी प्लस इंश्योरेंस प्रोडक्ट (SIP plus Insurance products) कहते हैं. हर कंपनी अपने फंड के साथ अलग-अलग नाम से यह इंश्योरेंस कवर देती है. जैसे कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का ‘एसआईपी प्लस’, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड का सेंचुरी एसआईपी, PGIM इंडिया म्यूचअल फंउ का स्मार्ट एसआईपी और निप्पॉन इंडिया का ‘एसआईपी इंश्योर’ प्लान है.
50 लाख तक होते हैं SIP Insurance Plans
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि दरअसल ये बंडल्ड फ्री लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जोकि एक तरह का Group Insurance Plan होता है. इसमें किसी तरह के हेल्थ चेकअप की जरूरत नहीं पड़ती है. यह प्लान अमूमन 18 से 51 साल तक की उम्र के निवेशक एसआईपी प्लस इंश्योरेंस स्कीम (SIP Insurance Plans) के लिए पात्र होते हैं. हालांकि, इसमें कवरेज की उम्र अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है. कुछ फंड पर यह कवरेज 60 साल की उम्र तक है. इसमें अधिकतम 50 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर होता है.
Free Life Insurance on Bank Accounts
बैंक अकाउंट पर सभी खाताधारक को इंश्योरेंस कवर मिलता है. 2014 में जन धन योजना (Jan Dhan Scheme) की शुरुआत के साथ ही सभी बैंक खाताधारकों को दो पॉलिसी ऑफर किया जाने लगा. इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJYB) के तहत लाइफ कवर मिलता है. इसके लिए खाताधरक को सालाना 436 रुपया प्रीमियम देना पड़ता है.
PMJJBY के तहत 2 लाख रुपए का Term Insurance
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana एक टर्म इंश्योरेंस प्लान होता है. अमूमन मई के आखिर या जून के शुरुआत में खाताधारक के अकाउंट से यह रकम ऑटो डेबिट हो जाती है. इसके तहत, खाताधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी 2 लाख रुपए का क्लेम कर सकता है. इस योजना के खाताधारक 50 साल तक की उम्र तक कवर होता है. वहीं, क्लेम की राशि टैक्स फ्री होती है. साथ ही प्रीमियम अमाउंट पर 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. इस योजना तहत क्लेम के लिए बैंक ब्रांच या बैंक से जुड़ी बीमा कंपनी से संपर्क करना होता है.
SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला
लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप
Demat Account क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?
PPF को क्यों माना जाता है सेफ हेवन? जानिए कैसे केवल ₹5000 जमा करने से मिलेंगे 16.27 लाख रुपए
Systematic Transfer Plan क्या होता है और यह SIP से कैसे अलग है? जानें किन निवेशकों के लिए है STP