फार्मा दिग्गज Lupin पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% अपसाइड का टारगेट और BUY की सलाह

moneynfo.com

Stock Market
Lupin Share Price target

Lupin Share Price Outlook: ल्यूपिन फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी है जिसका हेडक्वॉर्टर मुंबई में है. यह कंपनी 100 से अधिक देशों में ब्रांडेड और जेनरिक मेडिसिन बनाती और बेचती है. कार्डियो, एंटी-डाएबिटिक, रेस्पिरेटरी सेगमेंट में कंपनी लीडरशिप पोजिशन में है. इसके अलावा एंटी इंफेक्टिव, गैस्टोर, नर्वस सिस्टम, वुमन हेल्थ सेगमेंट के लिए भी यह दवा बनाती है. प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर यह अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. यह शेयर 1550 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने इसके आउटलुक (Pharma Stock) पर भरोसा जताया है.

Lupin के शेयर पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने ल्यूपिन के शेयर में खरीद की सलाह दी है. उसने कहा कि वह इस फार्मा कंपनी को लेकर ऑप्टिमिस्टिक है. अमेरिका में जेनरिक मेडिसिन को लेकर कंपनी के पास बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. इसके अलावा कई नई मेडिसिन भी लॉन्च किए जानें हैं. इसका भी फायदा मिलेगा. भारतीय बिजनेस को लेकर भी प्रॉफिटैबिलिटी बढ़ने वाली है. अगले 3 सालों में भारतीय बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ 11% CAGR रहने की उम्मीद है.

ल्यूपिन का ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है

FY24 में ल्यूपिन का अमेरिकी जेनरिक मेडिसिन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 34% उछाल के साथ 815 मिलियन डॉलर रहा. 13 नई लॉन्च की गई जिसका बेनिफिट मिला है. FY27 तक यह रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. इंडियन बिजनेस के प्रदर्शन में सुधार से मार्जिन बेहतर हो रहे हैं. यह ग्रोथ विजिबिलिटी मजबूत है. कुल मिलाकर आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. रिस्क की बात करें तो प्रोडक्ट अप्रूवल में देरी, एग्जीक्यूशन की समस्या, रेग्युलेटरी रिस्क बना रहेगा.

Lupin Share Price Target

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एंटीक ब्रोकिंग ने Lupin Share के लिए 1958 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 1550 रुपए के स्तर पर है. यह टारगेट करीब 25% ज्यादा है. 22 मई को इस स्टॉक ने 1728 रुपए का 52 Week High बनाया था. अक्टूबर 2015 में इसने 2130 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 1 जनवरी 2024 को यह शेयर 1308 रुपए पर था जो इस साल का लो है. इस साल अब तक 20% और एक साल में 80% का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न 150% है.

FII का बढ़ा भरोसा

मार्च 2024 तिमाही के आधार पर विदेशी निवेशक यानी FII की हिस्सेदारी बढ़कर 18.29% हो गई. पिछली तिमाहियों में यह 16.11%, 14.99%, 13.93% और मार्च 2023 तिमाही में 13.32% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 27.76% है. पिछली तिमाहियों में यह 29.72%, 29.14%, 29.08% और मार्च 2023 के आधार पर 28.92% थी. LIC के पास 5.87%, ICICI प्रूडेंशियल के पास 4.31%, HDFC ट्रस्टी के पास 3.11%, निप्पॉन लाइफ के पास 1.87%, मिराए असेट के पास 1.49% और HDFC लाइफ के पास 1.37% स्टेक है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

DCB Bank पर मोतीलाल ओसवाल का भरोसा, 25% अपसाइड का दिया बड़ा टारगेट

इन 2 Jewellery Stocks में मोतीलाल ओसवाल ने की कवरेज की शुरुआत, जानें टारगेट

Zomato के शेयर में अब क्या करें निवेशक? Paytm Live बिजनेस खरीदने की तैयारी

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund में ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mahindra Lifespace का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान, जानें ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया