AGI Greenpac Share Price: एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग एंड पैकेजिंग प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट की स्मॉलकैप कंपनी है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4500 करोड़ रुपए है. कंपनी मुख्य रूप से ग्लास कंटेनर बनाती है. इसके अलावा PET बॉटल्स का भी निर्माण करती है. कंपनी के ओवरऑल रेवेन्यू में 92% योगदान ग्लास कंटेनर का है. ग्लास कंटेनर सेगमेंट में 75% रेवेन्यू एल्कोहॉलिक और ब्रेवरेज इंडस्ट्रीज से आता है. 19% रेवेन्यू फूड एंड ब्रेवरेज इंडस्ट्रीज से आता है. फार्मा इंडस्ट्री से ग्लास की जो डिमांड है उसका रेवेन्यू में योगदान क्षेत्र 6% है. ऑर्गनाइज्ड ग्लास पैकेजिंग इंडस्ट्री में इसका मार्केट शेयर 20% है. 14 अगस्त के आधार पर यह शेयर 680 रुपए (AGI Greenpac Share Price) पर है.
Table of Contents
AGI Greenpac Q1 Results
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तमाही का रिजल्ट (AGI Greenpac Results) जारी कर दिया है. टोटल इनकम में 8.3 फीसदी की तेजी रही और यह 567 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA 52.1% उछाल के साथ 92 करोड़ रुपए से बढ़कर 140 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 55 फीसदी उछाल के साथ 55 करोड़ रुपए से बढ़कर 85 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट यानी PAT 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 63.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन जून तिमाही में 24.7% और PBT Margin 15% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 11.2 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 13.7 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 12.6% था.
AGI Greenpac Share Price Target
कंपनी के स्टॉक आउटलुक को लेकर ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज का मानना है कि FY23-25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू/EBITDA/नेट प्रॉफिट 12.8%/18.1%/14% की दर से ग्रोथ करेगा. ब्रोकरेज ने 642-655 रुपए के रेंज में इस शेयर में खरीद की सलाह दी है. गिरावट आने पर 572-584 रुपए के रेंज में ऐड करें. पहला टारगेट 710 रुपए और दूसरा टारगेट 788 रुपए का है. ब्रोकरेज ने अगले 6-9 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह दी है.
AGI Greenpac Share Performance
कंपनी के स्टॉक प्रदर्शन की बात करें तो 14 अगस्त के आधार पर एक महीने में स्टॉक में 11 फीसदी, तीन महीने में करीब 20 फीदी, साल 2023 में अब तक 108 फीदी, 1 साल में 125 फीसदी और तीन साल में 1045 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल के भीतर कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 11 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है.
FII, DII, Mutual Funds Stakes increased
AGI Greenpac Ltd में म्यूचुअल फंड्स, FII और DII के हिस्सेदारी की बात करें तो जून तिमाही के आधार पर फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का स्टेक 6.42 फीसदी था. मार्च तिमाह में यह 6.02 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 7.82 फीसदी था. जून 2022 से लगातार चार तिमाहियों में FII ने हिस्सेदारी घटाई. जून 2023 तिमाही से बढ़ाने की शुरुआत हुई है. DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का शेयर 3.11 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 2 फीसदी और जून 2022 तिमाही में 2.37 फीसदी था. म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 0.06 फीसदी से बढ़कर 1.15 फीसदी हो गया है. 2 म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस कंपनी में निवेश किया है.
Glass Industry Trends and Outlook
जून तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने कहा कि ग्लास पैकेजिंग इंडस्ट्री का ग्रोथ इकोनॉमिक ग्रोथ पर निर्भर करता है. जब आर्थिक रूप से संपन्नता आती है तब ब्रेवरेज, स्पिरिट्स, कॉस्मेटिक्स, फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री की मांग में मजबूती देखी जाती है. ग्लास पैकेजिंग की खासियत यह है कि इसका लुक अच्छा होता है. यह रिसाइक्लेबल होता है और हेल्थ पर बुरा असर नहीं होता है. बड़े-बड़े ब्रांड्स की तरफ से प्रोडक्ट्स को प्रीमियम इमेज देने के लिए आकर्षक ग्लास पैकेजिंग पर जोर देते हैं.
AGI Greenpac Growth Drivers
कंपनी का मानना है कि भारत में 2021-2026 के बीच कंटेनर ग्लास मार्केट 6-7 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगा. एल्कोहॉल एंड ब्रेवरेज की मांग बढ़ रही है जिससे ग्लास पैकेजिंग इंडस्ट्री में मांग को सपोर्ट मिल रहा है. फूड एंड ब्रेवरेज इंडस्ट्री में अब ग्लास पैकेजिंग का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है. कॉस्मेटिक्स का बाजार भी तेजी से ग्रो कर रहा है, जहां से हेल्दी मांग की उम्मीद है. FY2022-27 के बीच लिक्वर सेगमेंट का ग्रोथ CAGR 8-9% और बियर मार्केट का ग्रोथ CAGR 9-10% रहने का अनुमान है. फार्मा सेक्टर की वैल्युएशन 2021 में 42 बिलियन डॉलर थी. 2023 तक इसे 120-130 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. 2020-25 के बीच FMCG सेगमेंट का ग्रोथ CAGR 14-15% रहने का अनुमान है. कॉस्मेटिक इंडस्ट्री की बात करें तो FY2026 तक यह 16.4% CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. फ्रेगरेंस मार्केट का सालाना औसत ग्रोथ 16 फीसदी के करीब है.
AGI Greenpac Customers
कंपनी का 40 सालों का अनुभव है और यह नॉन-एल्कोहॉलिक ब्रेवरेज, एल्कोहॉलिक ब्रेवरेज, फार्मास्युटिकल्स, परफ्यूम, कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के लिए ग्लास कंटेनर बनाती है. AGI Greenpac Ltd के 500 से अधिक डायवर्सिफाइड इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स हैं. इनमें एबॉट इंडिया, बकार्डी, कार्ल्सबर्ग, डियागो, कोका-कोला, पेप्सिको, Pfizer, ग्लेनमार्क फार्मा, ट्यूबर्ग, यूनाइटेड स्पिरिट्स, किंगफिशर, नेसकैफे, फिज, किसान, थम्स अप जैसे दिग्गज क्लाइंट हैं.
AGI Greenpac Management
संदीप सोमानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं. संदीप सिक्का ग्रुप CFO हैं. राजेश खोसला कंपनी के CEO और ओम प्रकाश पांडे कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं. 62% बोर्ड मेंबर इंडिपेंडेंट हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)