Azad Engineering का आउटलुक शानदार, यह Defence Stock करेगा मालामाल

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Azad Engineering Share Price Target

Azad Engineering Share Outlook: डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग ने हाल ही में जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जो काफी शानदार रहा है. रेवेन्यू में करीब 30 फीसदी और प्रॉफिट में 130 फीसदी का शानदार ग्रोथ दर्ज किया गया. किसी एक तिमाही में कंपनी का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है और नए ऑर्डर की विजिबिलिटी भी है. दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks to BUY) को लेकर सुपर बुलिश हैं और अग्रेसिव टारगेट दिया है.

क्या काम करती है Azad Engineering?

Azad Engineering हाइली कॉम्प्लेक्स इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स बनाती है. यह प्रमुख रूप से डिफेंस, एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस सेक्टर को कैटर करती है. यह कंपनी कुछ ऐसे पार्ट्स भी बनाती है जिसमें जीरो डिफेक्ट इन ए मिलियन की जरूरत होती है. ग्लोबल दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. क्लाइंट लिस्ट में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल, मितशुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, सिमन एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Azad Engineering Q1 Results

ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जून तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक रहा. रेवेन्यू करीब 30% के ग्रोथ के साथ 984 मिलियन, ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 29% उछाल के साथ 339 मिलियन, एबिटा मार्जिन 34.5% रहा. मैनेजमेंट ने 33-35% मार्जिन का गाइडेंस जारी किया है जो बरकरार है. नेट प्रॉफिट 131% उछाल के साथ 171 मिलियन रुपए और प्रॉफिट मार्जिन 17.4% रहा.

Defence Stocks to BUY

डिफेंस वर्टिकल में अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है

कंपनी के चेयरमैन राकेश चौपदार ने कहा कि पहली तिमाही का प्रदर्शन शानदार रहा है. एयरोस्पेस एंड डिफेंस वर्टिकल के रेवेन्यू में सवा तीन गुना उछाल दर्ज किया गया है. कंपनी के ओवरऑल रेवेन्यू में इसका योगदान अब 18% के पार पहुंच गया है. ऑयल एंड गैस वर्टिकल का रेवेन्यू शेयर 78% है. आजाद इंजीनियरिंग ने साइमन एनर्जी ग्लोबल और मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के साथ साझेदारी की है जिसका बड़ा फायदा मिलेगा.

Azad Engineering का ऑर्डर बुक दमदार

आजाद इंजीनियरिंग का ऑर्डर बुक करीब 3300 करोड़ रुपए का है. हर तिमाही इसमें ग्रोथ देखा जा रहा है. ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी हाई ग्रोथ को अगले कई सालों तक मेंटेन रखने में सक्षम दिख रही है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 2450 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर अभी 1600 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट करीब 50-55% ज्यादा है.

Azad Engineering ने आईपीओ निवेशकों का पैसा 3 गुना किया

बता दें कि दिसंबर 2023 में इस कंपनी का IPO 524 रुपए पर आया था. जून के महीने में स्टॉक ने 2080 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. ऐसे में ऊपरी स्तर से अच्छा-खासा करेक्टेड भी है. FII की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है और यह 9.69% पर पहुंच गई है जो दिसंबर तिमाही में केवल 4.68% थी. DII की हिस्सेदारी 3.44% है. 11 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है.

मल्टीबैगर विंड स्टॉक Inox Wind में लॉन्ग टर्म के लिए क्या करें? 2 साल में 700% रिटर्न

Suzlon Energy को अब तक नहीं खरीदा, क्या अब BUY करना चाहिए?

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)