दमदार रिजल्ट के बाद Bank of Baroda में खरीद की सलाह, जानें लॉन्ग टर्म का Target और फंडामेंटल ऐनालिसिस

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Bank of Baroda share price target after Q2 Results

Bank of Baroda Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने 4 नवंबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट ऐलान किया है. Q2 में इस PSU Bank ने दमदार प्रदर्शन किया. सालाना आधार पर प्रॉफिट 28.4 फीसदी के उछाल के साथ 4253 करोड़ रुपए रहा. पिछली पांच तिमाही से लगातार ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1% से ज्यादा और ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 20% से ज्यादा रहा है. यह शेयर 203 रुपए (Bank of Baroda Share Price) के स्तर पर है.

Q2 में ओवरऑल बिजनेस में 15.8% का उछाल

ब्रोकरेज का टारगेट जानने से पहले सितंबर तिमाही के रिजल्ट (Bank of Baroda Q2 Results) हाइलाइट्स पर फोकस करते हैं. सालाना आधार पर टोटल बिजनेस 15.8% उछाल के साथ 2274148 करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल एडवांस 17.3% के उछाल के साथ 1024501 करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल डिपॉजिट्स 14.6% उछाल के साथ 1249647 करोड़ रुपए रहा.

Bank of Baroda Q2 Results

प्रॉफिट और इंटरेस्ट इनकम में अच्छी मजबूती

नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 28.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 4253 करोड़ रुपए रहा. पहली छमाही में यह 51.8 फीसदी उछाल के साथ 8323 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में 6.5 फीसदी उछाल के साथ 10831 करोड़ रुपए रहा. पहली छमाही में यह 14.8 फीसदी उछाल के साथ 21827 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 33 फीसदी के उछाल के साथ 8020 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग इनकम 25 फीसदी के उछाल के साथ 15002 करोड़ रुपए रही.

असेट क्वॉलिटी में सुधार, NPA में बड़ी गिरावट

असेट क्वॉलिटी यानी NPA की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 26.8 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 33968 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर यह 5.31% से घटकर 3.32% रहा. नेट NPA रेशियो 1.16 फीसदी से घटकर 0.76 फीसदी पर आ गया. प्रोविजन कवरेज रेशियो 93.16 फीसदी रहा. FY24 की पहली छमाही में स्लिपेज रेशियो 1.53 फीसदी से घटकर 1.28 फीसदी पर आ गया. यह क्वॉलिटी लोन की तरफ इशारा कर रहा है. Q2 में क्रेडिट कॉस्ट 0.92 फीसदी रहा.

Bank of Baroda NPA Ratio

5 तिमाही से लगातार रिटर्न ऑन असेट्स 1% से ज्यादा

रिटर्न रेशियो की बात करें तो Q2 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.07% रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स सालाना आधार पर 1.01% से बढ़कर 1.14% हो गया. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 18 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 19.74% रहा. 5 तिमाही से लगातार रिटर्न ऑन इक्विटी 20% और रिटर्न ऑन असेट्स 1% से ज्यादा रहा है. कॉस्ट टू इनकम रेशियो 49.74% से घटकर 46.54% पर आ गया. यह बेहतर ऑपरेशनल एफिशियंसी को दिखाता है.

Bank Of Baroda Share Price Target

Elara Capital ने दमदार रिजल्ट के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 247 रुपए का दिया है. अभी शेयर का भाव 203 रुपए है. इसके मुकाबले टारगेट प्राइस 21 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 220 रुपए और लो 143 रुपए है.

ब्रोकरेज ने Bank Of Baroda के लिए पहले क्या-क्या टारगेट दिए हैं

ब्रोकरेज के पुराने टारगेट हिस्ट्री की बात करें तो जुलाई में ब्रोकरेज ने लंबे समय के बाद BUY की सलाह दी थी और 24 रुपए का टारगेट दिया था. उस समय शेयर का भाव 205 रुपए था. इस साल फरवरी में 182 रुपए का टारगेट दिया था और Accumulate की रेटिंग थी. मई में टारगेट को बढ़ाकर 196 रुपए कर दिया गया था लेकिन रेटिंग को बरकरार रखा गया था. उस समय शेयर का भाव 180 रुपए था. ऐसे में जैसे-जैसे बैंक का प्रदर्शन दुरुस्त होगा टारगेट बढ़ता जाएगा.

Bank Of Baroda Share Price History

3 अक्टूबर के विकली क्लोजिंग भाव के आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 3.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में 6.5 फीसदी गिरावट आई है. तीन महीने में करीब 6 फीसदी, छह महीने में करीब 11 फीसदी और इस साल अब तक 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में इस PSU Bank Stock ने 37 फीसदी और तीन साल में 350 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

Mahindra Lifespace का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है? फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें टारगेट

फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)