Bansal Wire IPO में निवेश करें या नहीं? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Bansal Wire IPO Details

Bansal Wire IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज की स्थापना 1985 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से स्टील वायर बनाती है. यह स्टील वायर बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यह ऑटोमोटिव, इन्फ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, जनरल इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर को कैटर करती है. अमेरिका, यूके, जर्मनी, फ्रांस जैसे 50 से अधिक देशों में यह निर्यात करती है. इस कंपनी का IPO आया है. जानिए निवेशकों को इसके लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं.

Bansal Wire IPO Details

Bansal Wire IPO 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 5 जुलाई तक इसमें अप्लाई किया जा सकता है. इश्यू प्राइस 243-256 रुपए फिक्स किया गया है. यह आईपीओ 745 करोड़ रुपए का है जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. कुल 29101562 शेयर बाजार में जारी होंगे. 8 जुलाई को शेयर का अलॉटमेंट होगा. 9 जुलाई को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे. 10 जुलाई को लिस्टिंग है.

नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma IPO में निवेश करें या नहीं?

कम से कम 14848 रुपए निवेश करने होंगे

बंसल वायर आईपीओ के लिए 1 लॉट 58 शेयर का होगा जिसकी कुल वैल्यु 14848 रुपए होगी. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा. अधिकतम 13 लॉट के लिए रिटेल निवेशक बोली लगा सकते हैं जिसके लिए193024 रुपए खर्च करने होंगे. अरुण गुप्ता, अनिता गुप्ता और प्रणब बंसल इस कंपनी के प्रमोटर हैं. वर्तमान में उनके पास 95.78% हिस्सेदारी है.

Bansal Wire IPO Details
Source: Nirmal Bang Research Report

Bansal Wire IPO में सब्सक्राइब की सलाह

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने अपनी रिपोर्ट में Subscribe की सलाह दी है. इस पैसे का इस्तेमाल सब्सिडियरी की तरफ से उठाए गए लोन को चुकाने में किया जाएगा. इसके लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में भी खर्च किया जाएगा. FY22-24 के बीच कंपनी का औसत रेवेन्यू ग्रोथ (CAGR)5.9% रहा, लेकिन इस दौरान EBITDA और नेट प्रॉफिट 16.6% और 16.2% की दर से बढ़ा. अगले 1 साल में कंपनी की कैपेसिटी डबल हो जाएगी.

Bansal Wire IPO की वैल्युएशन कैसी है?

बंसल वायर के वैल्युएशन की बात करें तो इश्यू प्राइस FY24 के EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट के 29.8x मल्टीपल पर है. इस सेक्टर की कंपनियों का इंडस्ट्री ऐवरेज 25.4x है. ऐसे में वैल्युएशन के लिहाज से यह थोड़ा महंगा है, लेकिन अगले 1 साल में कैपेसिटी एक्सपैंशन को शामिल करें तो यह अट्रैक्टिव नजर आता है. ऐसे में निवेशक इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=Z1x3q9wZlMw&t=2s
Stocks to BUY

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

ये भी पढ़ें….

नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma IPO में निवेश करें या नहीं?

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक NCC में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

टायर स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन, JK Tyre में 60% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह

Navratna PSU Stock पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में दिया 400% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

60% के छप्परफाड़ रिटर्न के लिए खरीदें DDev Plastiks, ब्रोकरेज ने कहा री-रेटिंग के लिए तैयार