सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Bharat Dynamics Share Price Target after Q2 Results

Bharat Dynamics Share Price Target: PSU Defence कंपनी भारत डायनामिक्स ने 3 नवंबर को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 94 फीसदी उछाल के साथ 147 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 15.2 फीसदी उछाल के साथ 616 करोड़ रुपए रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा. ऐसे में इस शेयर में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 1028 रुपए (Bharat Dynamics Share Price) के स्तर पर है.

Bharat Dynamics Q2 Results Highlights

ब्रोकरेज का टारगेट जानने से पहले कंपनी का रिजल्ट (Bharat Dynamics Results) जानते हैं. सालाना आधार पर रेवेन्यू 15.2% उछाल के साथ 616 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 43% उछाल के साथ 134 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 94% उछाल के साथ 147 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 17.5% से बढ़कर 21.8% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 13.1% से बढ़कर 21.2% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.1 रुपए से बढ़कर 8 रुपए रहा.

Bharat Dynamics Share में क्यों खरीदने की सलाह?

ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा. आगे surface-to-air missile और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का एग्जीक्यूशन बेहतर रहने की उम्मीद है. कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण FY24 की पहली छमाही में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट और एक्सप्लोसिव की सप्लाई पर असर हुआ. इसका असर पहली छमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर दिखा. दूसरी छमाही में इसका असर नहीं दिखने की उम्मीद है.

कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त

कंपनी ने FY24 के लिए 3200 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का गाइडेंस जारी किया है. 30 जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 20223 करोड़ रुपए का है. यह FY24 के रेवेन्यू गाइडेंस से 5.7 गुना ज्यादा है जो रेवेन्यू विजिबिलिटी को दिखाता है. इसके अलावा कंपनी स्पेस सेगमेंट में भी पैर फैला रहा है. यह देश-विदेश में स्पेस रिलेटेड सर्विस देगी और कई सारे प्रोडक्ट्स भी मैन्युफैक्चर करेगी.

Bharat Dynamics Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने FY24E/25/26 के लिए अर्निंग पर शेयर यानी EPS के अनुमान को 8%/1%/4% बढ़ा दिया है. दूसरी छमाही में रूस-यूक्रेन क्राइसिस का असर खत्म होने का फायदा कंपनी को मिलेगा. ऐसे में 1260 रुपए के पुराने टारगेट प्राइस को 8 फीसदी से बढ़ाकर 1360 रुपए कर दिया गया है. अभी शेयर का भाव 1025 रुपए है. नया टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 35% ज्यादा है.

तीन सालों में कमाई का औसत ग्रोोथ 86% रहने की उम्मीद

ब्रोकरेज ने कहा कि कैलेंडर ईयर 2024 में कंपनी को क्विक-रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल का बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. डिफेंस सेक्टर में स्वदेशीकरण पर जोर है जिसका फायदा मिलेगा. मिसाइल सेगमेंट में निर्यात को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है.FY23-26 के बीच कमाई का औसत ग्रोथ (CAGR) 86% रहने की उम्मीद है. ROE का औसत ग्रोथ 24% और ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड का ग्रोथ 12% रहने की उम्मीद है.

Bharat Dynamics Shar Outlook

भारत डायनामिक्स शेयर की वैल्युएशन लगातार सस्ती हो रही है

रिटर्न रेशियो और वैल्युएश की बात करें तो ब्रोकरेज का मानना है कि FY23 में P/E मल्टीपल 51.5 टाइम्स था. अगले तीन फिस्कल में यह घटकर 26.9 टाइम्स, 20 टाइम्स और 15.6 टाइम्स पर आने की उम्मीद है.Price/Book value वित्त वर्ष 2023 csx 5.6 टाइम्स था जो घटकर 5.2, 4.5 और 3.8 टाइम्स पर आने की उम्मीद है. EV/EBITDA FY23 में 42.9 टाइम्स था जो घटकर 24, 16.5 और 12.8 टाइम्स पर आने की उम्मीद है.

Bharat Dynamics Shar Price History

Bharat Dynamics Share Price History

भारत डायनामिक्स का शेयर 1035 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 1278 रुपए और लो 787 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है. ऐसे में करेक्शन आने पर भी खरीद सकते हैं. तीन महीने में इस स्टॉक ने करीब 13 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. छह महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है.

दमदार रिजल्ट के बाद Bank Of Baroda में खरीद की सलाह, जानें लॉन्ग टर्म का Target और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

Mahindra Lifespace का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है? फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें टारगेट

फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)