Bharat Electronics Share Price Target 2025: डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में साल 2023 में जोरदार एक्शन दिखा. इस सेक्टर की सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को पिछले साल भर-भर कर ऑर्डर मिले, जिसकी मदद से स्टॉक्स में बुल रन देखने को मिला. खासकर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने तो कमाल ही कर दिया है. पिछले साल इस स्टॉक में 85 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. यह शेयर 180 रुपए (Bharat Electronics Share Price) के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि फंडामेंटल कैसा है और इस भाव पर यह लॉन्ग टर्म (Defence Stocks to BUY) के लिए कैसा है.
Table of Contents
Bharat Electronics Share अभी भी अट्रैक्टिव
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक को इस भाव पर भी निवेशकों के लिए चुना है. उसका मानना है कि इस भाव पर भी शेयर का फंडामेंटल दमदार है. आउटलुक भी मजबूत है, जिसके कारण यह शेयर पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ब्रोकरेज ने अगली 3-4 तिमाही के लिए खरीद की सलाह दी है.
Bharat Electronics Share Price Target
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का शेयर इस समय 180 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 182-186 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. अगर किसी कारण से स्टॉक प्राइस में गिरावट आती है तो 165-169 के रेंज में ADD करें. बेस केस का पहला टारगेट 202 रुपए और बुल केस का टारगेट 218 रुपए है.
ऑल टाइम हाई पर है यह शेयर
इससे पहले 4 सितंबर 2023 को इस स्टॉक में ब्रोकरेज ने 2-3 तिमाही के लिए खरीद की सलाह दी थी. उस समय शेयर का भाव 137 रुपए था. पहला टारगेट 151 रुपए और दूसरा टारगेट 163 रुपए का दिया गया था. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है और यह 187 रुपए का है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 2:1 के रेशियो में बोनस भी जारी किया था.
Bharat Electronics Share पर ब्रोकरेज बुलिश क्यों?
यह कंपनी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस करती है. यह इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को रडार, कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर इक्विपमेंट्स की सप्लाई करती है. सरकार से इसे लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी का एग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 68728 करोड़ रुपए है. सालाना आधार पर इसमें 50 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है. ऑर्डर बुक TTM आधार पर ऑपरेटिंग इनकम का 3.8 टाइम्स है.
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार, रिटर्न रेशियो हेल्दी
FY24 में अब तक 26613 करोड़ रुपए का ऑर्डर इन्फ्लो आया है. FY23 का टोटल ऑर्डर बुक 20690 करोड़ रुपए था. FY25 में कंपनी को QRSAM, MRSAM का हजारों करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है जो अगले कई सालों के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूत करता है. FY24 के लिए ग्रॉस मार्जिन 40-42% और EBITDA मार्जिन 21-23% के बीच रहने का गाइडेंस जारी किया गया है. FY25/FY26 में ग्रॉस मार्जिन 43.6%/44% और EBITDA मार्जिन 23.2%/23.7% रहने की उम्मीद है.
नॉन डिफेंस डायवर्सिफिकेशन पर भी फोकस
कंपनी नॉन डिफेंस बिजनेस में भी खुद को डायवर्सिफाई कर रही है. कंपनी अब एनर्जी स्टोरेज प्रोडक्ट्स भी बनाने लगी है. चार्जिंग स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर भी फोकस है. FY23 के सेल्स में 87% डिफेंस और 13% नॉन-डिफेंस से आया था. मैनेजमेंट का फोकस नॉन-डिफेंस सेल्स का टारगेट 25% पर पहुंचाने का है.
6 महीने में मुनाफे से झोली भरेगा Spandana Sphoorty Share, टारगेट प्राइस समेत फंडामेंटल ऐनालिसिस
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)