CE Info Systems के शेयर में गोल्डमैन सैश ने की कवरेज की शुरुआत, 40% अपसाइड टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
CE Info Systems Share Price Target

CE Info Systems Share Price Outlook: सीई इन्फो सिस्टम जिसे मैप माय इंडिया के नाम से भी जानते हैं, इस स्टॉक में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने कवरेज की शुरुआत की है और 40% अपसाइड का अग्रेसिव टारगेट (Stocks to BUY) दिया है. इस हफ्ते यह शेयर 30% उछल कर 2532 रुपए पर बंद हुआ. यह होमग्रोन डिजिटल मैपिंग कंपनी है. यह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी आधारित कंपनी है.

CE Info Systems पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज?

गोल्डमैन सैश ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑटोमोटिव नेविगेशन, मैपिंग डिवाइस, सरकार के डिजिटाइजेशन प्रोग्राम का इसे जबरदस्त फायदा मिल रहा है. Auto OEM यानी ऑटोमोबाइल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के नेविगेशन सॉफ्टवेयर बिजनेस में इसका 80% से अधिक मार्केट शेयर है. कंपनी के पास डिजिटल मैपिंग सर्विस का IP यानी इंडिविजुअल प्रॉपर्टी लाइसेंस है. कंपनी के पास डेमोग्राफिक, लॉ एंड ऑर्डर, नैचुरल रिसोर्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर इतना डाटा कलेक्शन है कि यह इसके ग्रोथ आउटलुक को दम मिल रहा है.

CE Info Systems का ग्रोथ आउटलुक दमदार

अगले 3 साल यानी FY24-FY27 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 38% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन इस दौरान 38% to 41% तक हो जाने की उम्मीद है. IoT आधारित डिजिटल बिजनेस से हाई मार्जिन को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. इस दौरान कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 38% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.

CE Info Systems Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स को देखते हुए Goldman Sachs ने मैप माय इंडिया के शेयर में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 2800 रुपए का पहला टारगेट दिया गया है. जिस दिन यह रिपोर्ट आई थी उस दिन यह शेयर 2000 रुपए पर था. 23 जून के आधारपर यह 500 रुपए से अधिक बढ़ चुका है. ऐसे में किसी तरह की गिरावट आने पर इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

क्लाइंट लिस्ट में दिग्गज नाम

MAPMYINDIA के कस्टमर लिस्ट पर गौर करें तो HDFC Bank, फोनपे, TVS मोटरस महिंद्रा, एयरटेल, मारुति सुजुकी, ISRO, Mercedes Benz, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, Amazon एलेक्सा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

FII, DII भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी

मार्च 2024 तिमाही के आधार पर CE Info Systems के शेयर में FII की हिस्सेदारी 6.73% है. पिछली तिमाहियों में यह 5.98%, 5.74% 4.02% और मार्च 2023 के आधार पर 6.61% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 तिमाही के आधार पर 4.73% है. पिछली तिमाहियों में यह 4.29%, 5.79%, 6.93% और मार्च 2023 तिमाही में 4.85% थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

DCB Bank पर मोतीलाल ओसवाल का भरोसा, 25% अपसाइड का दिया बड़ा टारगेट

इन 2 Jewellery Stocks में मोतीलाल ओसवाल ने की कवरेज की शुरुआत, जानें टारगेट

Zomato के शेयर में अब क्या करें निवेशक? Paytm Live बिजनेस खरीदने की तैयारी

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund में ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mahindra Lifespace का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान, जानें ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया

फार्मा दिग्गज Lupin पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% अपसाइड का टारगेट और BUY की सलाह