DCB Bank पर मोतीलाल ओसवाल का भरोसा, 25% अपसाइड का दिया बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
DCB Bank Share Price Target 2025

DCB Bank Share Price Outlook: प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक पर डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश नजर आ रहा है. उसने कहा कि बिजनेस ग्रोथ स्थिर है और वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. पिछले 2 सालों में लोन ग्रोथ मजबूत है. FY20-22 के बीच बैंक के कारोबार पर दबाव था. 21 जून के आधार पर यह शेयर 140 रुपए के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने क्या टारगेट (Bank Stocks to BUY) दिया है.

हाई मार्जिन वाले रिटेल लोन पर फोकस

Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि डीसीबी बैंक का फोकस रिटेल लोन पर है. इसका शेयर लोन बुक में 45% पर है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.6-4.0% के बीच मेंटेन रहा है. कम मार्जिन वाले कॉर्पोरेट लोन का मिक्स लगातार घटाया जा रहा है. वहीं, हाई मार्जिन वाले रिटेल लोन का मिक्स लगातार बढ़ रहा है. रिटर्न ऑन असेट्स में भी सुधार आ रहा है.

अगले 2 सालों में बिजनेस ग्रोथ हेल्दी रहने की उम्मीद

आने वाले समय में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार आने की उम्मीद है. स्टेबल इंटरेस्ट मार्जिन और लोन ग्रोथ की मदद से FY24-26 के बीच रेवेन्यू का औसत ग्रोथ (CAGR) 19% रहने की उम्मीद है. नतीजन, FY26 तक रिटर्न ऑन असेट्स 1% और रिटर्न ऑन इक्विटी 14% पर पहुंच जाने की उम्मीद है.

DCB Bank Share Price Target

मोतीलाल ने डीसीबी बैंक के लिए रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. 140 रुपए के स्तर पर यह शेयर अभी FY26 ABV (एस्टिमेटेड बुक वैल्यु) के 0.7x मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. आउटलुक पॉजिटिव होने के कारण इसे 0.9x बुक वैल्यु के साथ 175 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 25-27% ज्यादा है. इस साल अब तक स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने का रिटर्न 20% है.

DCB Bank Share Price History

21 जून के आधार पर डीसीबी बैंक का शेयर 140 रुपए के स्तर पर है. 52 Week High 163 रुपए का है जो इसने 8 जनवरी को बनाया था. 52 Week Low 110 रुपए का है. 25 जून 2019 को इस स्टॉक ने 245 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहां से यह काफी पीछे है. साल 2024 में इसने 112 रुपए का लो, 2023 में 96 रुपए का लो और 2022 में 68 रुपए का लो बनाया था.

FY24 में DCB Bank का ओवरऑल प्रदर्शन

FY24 में बैंक के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले +20.38% उछाल के साथ बैलेंसशीट 63037 करोड़ रुपए का हो गया. एडवांस 19.04% ग्रोथ के साथ 40925 करोड़ रुपए, डिपॉजिट 19.68% ग्रोथ के साथ 49353 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 15.12% उछाल के साथ 536 करोड़ रुपए, ग्रॉस NPA 3.19% से बढ़कर 3.23% पर पहुंच गया. नेट NPA 1.04% से बढ़कर 1.11% पर पहुंच गया. प्रोविजन कवरेज रेशियो 77.30%, CASA रेशियो 26.02% रहा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

इन 2 Jewellery Stocks में मोतीलाल ओसवाल ने की कवरेज की शुरुआत, जानें टारगेट

Zomato के शेयर में अब क्या करें निवेशक? Paytm Live बिजनेस खरीदने की तैयारी

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund में ₹1000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mahindra Lifespace का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान, जानें ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया