नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma IPO में निवेश करें या नहीं?

moneynfo.com

Stock Market
Emcure Pharma IPO Details

Emcure Pharma IPO: प्राइमरी मार्केट में फिर से जबरदस्त हलचल है. कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए हैं. निवेशकों के मन में इन आईपीओ को लेकर कई तरह के सवाल हैं. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे शार्क टैंक इंडिया की जज नमिता थापर की फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceuticals के आईपीओ में निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए या नहीं. सतीश और सुनील मेहता कंपनी के प्रमोटर हैं. वर्तमान में उनके पास 98.90% हिस्सेदारी है. यह कंपनी मुख्य रूप से जेनरिक मेडिसिन बिजनेस में है.

Emcure Pharma IPO Details

एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 जुलाई को खुला और 5 जुलाई तक निवेशकों के पास इसमें निवेश का मौका है. इश्यू प्राइस 960-1008 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1952 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 800 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल यानी OFS 1152 करोड़ रुपए का है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज को घटाने के लिए करेगी.

9 जुलाई को Emcure Pharma IPO की लिस्टिंग

8 जुलाई तक शेयर का अलॉटमेंट होगा. 9 जुलाई को डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर हो जाएंगे और 10 जुलाई को लिस्टिंग है. कुल 19365346 शेयर बाजार में इश्यू किए जाएंगे. लॉट साइज की बात करें तो 1008 रुपए के इश्यू प्राइस के आधार पर एक लॉट 14 शेयरों का बनता है. इसकी कुल वैल्यु 14112 रुपए होती है. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा. अधिकतम 14 लॉट खरीद सकते हैं जिसकी कुल वैल्यु 197568 रुपए बनती है.

मोतीलाल ओसवाल ने दी सब्सक्राइब की सलाह

Motilal Oswal ने एमक्योर फार्मा के आईपीओ में Subscribe की सलाह दी है. लॉन्ग टर्म के निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं. यह देश की 13वीं सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. therapeutic मेडिसिन कैटिगरी में यह स्टैबलिश ब्रांड हैं. डोमेस्टिक मार्केट का ग्रोथ हेल्दी है. एक्सपोर्ट को लेकर भी ट्रैक रिकॉर्ड हेल्दी है. 70 से अधिक देशों में इसकी दवा बिकती है.

Emcure Pharmaceuticals IPO
Source: Motilal Oswal Research Report

वैल्युएशन के लिहाज से Emcure Pharma IPO अट्रैक्टिव

कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो FY22-24 के बीच रेवेन्यू का औसत ग्रोथ 7% रहा है. डोमेस्टिक मार्केट से 48% रेवेन्यू आता है. बाकी एक्सपोर्ट का ग्रोथ और बेहतर है. नई फेसिलिटी के ऑपरेशलनल होने के बाद कंपनी का कर्ज कम होगा, प्रॉफिट बढ़ेगा और रिटर्न रेशियो बेहतर होंगे. वैल्युएशन की बात करें तो इश्यू प्राइस FY24 की कमाई के आधार पर 36X पर है. यह रिजनेबल वैल्यु है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक पैसा लगा सकते हैं.

Jhunjhunwala Portfolio Stocks

ये भी पढ़ें….

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक NCC में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

टायर स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन, JK Tyre में 60% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह

Navratna PSU Stock पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में दिया 400% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

60% के छप्परफाड़ रिटर्न के लिए खरीदें DDev Plastiks, ब्रोकरेज ने कहा री-रेटिंग के लिए तैयार

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)