FirstCry IPO और Unicommerce eSolutions IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

moneynfo.com

Stock Market
FirstCry IPO Updates

FirstCry IPO Updates: मंगलवार यानी 6 अगस्त को प्राइमरी मार्केट में दो आईपीओ खुला है. पहला FirstCry IPO और दूसरा Unicommerce eSolutions IPO है. यह दोनों आईपीओ 6 से 8 अगस्त के बीच खुला रहेगा. इस दौरान निवेशकों को सब्सक्रिप्शन खरीदने का मौका मिलेगा. 13 अगस्त को दोनों आईपीओ की लिस्टिंग है. जानिए इस आईपीओ में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं.

FirstCry IPO में निवेश करें या नहीं?

FirstCry आईपीओ 6 अगस्त को खुला और 8 अगस्त तक इसमें निवेश किया जा सकता है. 13 अगस्त को लिस्टिंग है. यह IPO 4194 करोड़ रुपए का है जिसमें फ्रेश इश्यू 1666 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल 2527 करोड़ रुपए का है. इश्यू प्राइस 440-465 रुपए रखा गया है. 32 शेयरों का एक लॉट होगा जिसकी वैल्यु 14880 रुपए होगी.

SBI सिक्योरिटीज ने सब्सक्राइब की सलाह दी है

FirstCry देश का पॉप्युलर रीटेल ब्रांड है जो मदर्स, बेबीज और किड्स के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने FirstCry IPO में सब्सक्राइब की सलाह दी है. पैरेंटिंग नीड्स का यह वन स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है. बच्चों पर होने वाला खर्च अगले 5 सालों में 15% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. FY24 में यह स्पेंडिंग पर कैपिटा 9350 रुपए था. SBI सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को सब्सक्राइब की सलाह दी है. FY24 में कंपनी EBITDA पॉजिटिव हुई है.

Stocks to BUY

Unicommerce eSolutions IPO में 8 अगस्त तक मौका

Unicommerce eSolutions IPO 6- 8 अगस्त के बीच खुला है और 13 अगस्त को लिस्टिंग होगी. यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो SaaS यानी सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर है. खासकर ई-कॉमर्स कंपनियों को सर्विस देती है. यह देश का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स SaaS प्लैटफॉर्म एनेबलर है. ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के ग्रोथ का यह इन-डायरेक्ट प्ले है.

SBI और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने सब्सक्राइब की सलाह दी

यह IPO 277 करोड़ रुपए का है जिसमें पूरा का पूरा ऑफर सेल है. मतलब, फ्रेश इश्यू कुछ भी नहीं है. इश्यू प्राइस 102-108 रुपए रखा गया है. 138 शेयरों का एक लॉट होगा, इसकी वैल्यु 14904 रुपए होगी. SBI सिक्योरिटीज ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को सब्सक्राइब की सलाह दी है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस IPO में सब्सक्राइब की सलाह दी है.

वोलाटाइल मार्केट में Investors को अभी क्या करना चाहिए? जानिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की राय

40 रुपए का Stock आपको करेगा मालामाल, 70% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Maharatna PSU Stock लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 1 साल में दे चुका 170% रिटर्न