अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, 2024 में दिया 100% रिटर्न

moneynfo.com

Stock Market
Hindustan Zinc Share Price Target

Hindustan Zinc Share Outlook: शेयर बाजार पर इस समय भयंकर दबाव है. अमेरिकी और जापान समेत ओवरऑल ग्लोबल मार्केट में बिकवाली की आंधी आई हुई है. इसके अलावा कंपनियों की तरफ से जून तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं तो यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि कमजोर क्वॉलिटी के स्टॉक्स को बेचकर बाहर निकल जाएं. इस वीडियो में एक ऐसे स्टॉक के बारे में बात करेंगे जिसका आउटलुक कमजोर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस स्टॉक का भाव आधा हो जाएगा. नाम है Hindustan Zinc.

Hindustan Zinc जिंक की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

यह Vedanta Group की कंपनी है जिसका नाम है हिंदुस्तान जिंक. यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूसर और तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर है. भारत के जिंक मार्केट में इसका मार्केट शेयर 70 फीसदी है और यह दुनिया में 40 से अधिक देशों को जिंक सप्लाई भी करती है. मई के महीने में इस स्टॉक ने 808 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 5 अगस्त के आधार पर यह 617 रुपए पर बंद हुआ. ब्रोकरेज का मानना है कि इस शेयर का भाव घटकर 350 रुपए के नीचे तक आ सकता है.

Hindustan Zinc Q1 Results

2 अगस्त को हिंदुस्तान जिंक ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. 19% के सालाना ग्रोथ के साथ नेट प्रॉफिट 2345 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA में 17% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3946 करोड़ रुपए रहा. सेल्स में 12% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 8130 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर कमाई यानी EPS 19% उछाल के साथ 5.55 रुपए रहा. जून तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड प्रोडक्शन भी किया.

Best Stocks to BUY

Hindustan Zinc Share Price Outlook

सिस्टमैटिक्स ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि हिंदुस्तान जिंक का प्रदर्शन जून तिमाही में दमदार रहा है. यह हमारे अनुमान के मुताबिक भी है, लेकिन शेयर का भाव काफी बढ़ा हुआ है. बता दें कि 2024 में अब तक इस स्टॉक ने करीब 100% का रिटर्न दिया है. मैनेजमेंट ने गाइडेंस भी मजबूत जारी किया है, लेकिन ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर बाजार की रैली में यह स्टॉक बहुत ज्यादा भाग चुका है. ग्लोबल पीयर्स के मुकाबले इस शेयर की वैल्युएशन काफी महंगी हो गई है. यही वजह है कि इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह है. कई अन्य ब्रोकरेज की भी यही राय है.

Hindustan Zinc Share Price Target

Systematix ने हिंदुस्तान जिंक के शेयर में SELL की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस को 306 रुपए से बढ़ाकर 348 रुपए किया है. AntiQue Stock Broking ने भी हिंदुस्तान जिंक के शेयर SELL की रेटिंग दी है और टारगेट 385 रुपए का दिया है. Kotak Institutional Equities ने भी SELL की रेटिंग दी है और टारगेट 310 रुपए से बढ़ाकर 365 रुपए का दिया है. Nuvama Institutional Equities ने REDUCE की रेटिंग दी है और टारगेट 339 रुपए का दिया है.

मेटल्स इस समय दबाव में

वैसे भी इस समय ग्लोबल मार्केट की हालत ठीक नहीं है. अमेरिका और जापान के बाजार का बुरा हाल है. चीन की इकोनॉमी पहले से ही कमजोरी से जूझ रही है. ऐसे में ओवरऑल मेटल सेक्टर का आउटलुक कमजोर है. मेटल सेक्टर की सभी स्टॉक्स पर इस समय दबाव है.

FirstCry IPO और Unicommerce eSolutions IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

Maharatna PSU Stock लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 1 साल में दे चुका 170% रिटर्न

40 रुपए का Stock आपको करेगा मालामाल, 70% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह