मल्टीबैगर विंड स्टॉक Inox Wind में लॉन्ग टर्म के लिए क्या करें? 2 साल में 700% रिटर्न

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Inox Wind Share Price Target

Inox Wind एक दिग्गज विंड एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. यह मल्टी बिलियन डॉलर आइनॉक्स ग्रुप का अहम हिस्सा है. इस ग्रुप का बिजनेस मुख्य रूप से रिन्यूएबल एनर्जी और केमिकल्स में है. Inox Wind एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में 300 परसेंट और दो साल में करीब 700 परसेंट का रिटर्न दिया है. इस वीडियो में हम जानेंगे कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिहाज से यह स्टॉक कैसा है. क्या लॉन्ग टर्म निवेशक इस स्टॉक (Stocks to BUY) को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.

Inox Wind Q1 Results

9 अगस्त को कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट (Inox Wind Results) जारी किया. कंपनी के इतिहास में यब अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. रेवेन्यू में 85% और ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA में 349% का उछाल दर्ज किया गया. कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई और 50 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. जून तिमाही में कंपनी ने 140 मेगावाट का ऑर्डर पूरा किया. कंपनी का कुल ऑर्डर बुक साढ़े तीन गुना बढ़कर 2917 मेगावाट पर पहुंच गया है.

Inox Wind का ग्रोथ आउटलुक दमदार

ग्रोथ को लेकर कंपनी का बड़ा प्लान है. आइनॉक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेश जैन ने कहा कि सालों की मेहनत अब रंग लाने लगी है. कंपनी अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. पैरेंट कंपनी ने 900 करोड़ रुपए का निवेश किया जिसकी मदद से कंपनी नेट आधार पर कैश पॉजिटिव हो गई है. इसके कारण इंटरेस्ट का भुगतान काफी घट गया है और ग्रोथ के लिए कंपनी के पास पर्याप्त लिक्विडिटी होगी. अगले कई दशकों तक विंड एनर्जी सेक्टर में जो ग्रोथ देखने को मिलेगा उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.

कंपनी के CEO ने आउटलुक को लेकर क्या कहा?

कंपनी के CEO कैलाश ताराचंदानी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत दमदार हुई है. कंपनी के पास भर-भर कर ऑर्डर मिला हुआ है. चालू वित्त वर्ष में अब तक कंपनी को 611 मेगावाट का फ्रेश ऑर्डर मिला है. हमारा फोकस अब ऑपरेशनल स्केलिंग पर है. हम इस सेक्टर के ग्रोथ को कैप्चर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैनेजमेंट के दमदार कमेंटरीं के बाद ब्रोकरेज हाउसेस का इस स्टॉक पर जबरदस्त भरोसा है.

Stocks to BUY

Inox Wind Share Price Target

Inox Wind के लिए ICICI सिक्योरिटीज ने BUY की रेटिंग को मेंटेन रखा है और टारगेट प्राइस 180 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए कर दिया है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी खरीद की सलाह और 205 रुपए का टारगेट दिया है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने BUY की रेटिंग और 201 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 215 रुपए के स्तर पर है. शेयर में एक महीने में 25-30% की तेजी आ चुकी है. ऐसे में निवेशक किसी तरह की गिरावट आने पर इसमें खरीदारी क सकते हैं.

इस कंपनी में वैल्यु अन-लॉकिंग होगी

ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने अपने बाहरी कर्ज को जीरो कर दिया है जिसके कारण बैलेंसशीट मजबूत हो गया है. ऑर्डर बुक रिकॉर्ड स्तर पर है. कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. ऑर्डर एग्जीक्यूशन में भी बड़ा सुधार आया है. इसके अलावा EPC वर्टिकल को सेपरेट लिस्टिंग करने पर विचार किया जा रहा है. इससे वैल्यु अनलॉकिंग होगी.

Inox Wind पर देशी- विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा

Inox Wind के शेयर पर देशी और विदेशी निवेशकों का भरोसा भी तेजी से बढ़ा है. FII की हिस्सेदारी 13.37% पर पहुंच गई है जो जून 2023 में केवल 2.57% थी. DII की हिस्सेदारी 9.75% है जो जून 2023 में ना के बराबर थी. 11 म्यूचुअल फंड्स स्कीम का पैसा इस स्टॉक में लगा है. कुल मिलाकर इस सेक्टर में तेजी है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं और टाइमली एग्जीक्यूशन भी हो रहा है. बड़े-बड़े निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है. ये तमाम फैक्टर्स निवेश के लिए इस स्टॉक को आकर्षक बनाता है.

Short term stocks जो 3-4 हफ्तों में दे सकते हैं छप्परफाड़ रिटर्न

Suzlon Energy को अब तक नहीं खरीदा, क्या अब BUY करना चाहिए?

20 देशों में बिजनेस, इस Metal Stock में मिलेगा 50% से अधिक रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)