Invesco India Manufacturing Fund हुआ लॉन्च, 8 अगस्त तक NFO में निवेश का मौका

moneynfo.com

Mutual Funds
Invesco India Manufacturing Fund NFO Details

Invesco India Manufacturing Fund: इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने मैन्युफैक्चरिंग थीम पर आधारित नए सेक्टोरल फंड इन्वेस्को इंडिया मैन्युफैक्चरिंग फंड के लॉन्च की घोषणा की. यह New Fund Offer 25 जुलाई को खुला और 8 अगस्त तक यह खुला रहेगा. यह फंड कैपिटल एप्रीसिएशन बढ़ाता है और मैन्युफैक्चरिंग थीम पर आधारित कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इन्स्ट्रूमेंट्स में 80% – 100% निवेश करेगा. 1000 रुपए से इस NFO में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

Invesco India Manufacturing Fund के फंड मैनेजर्स

Invesco India Manufacturing Fund भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त विकास क्षमता का लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य 50 – 60 शेयरों का एक बेहतर डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना है, जिसमें विभिन्न बाजार पूंजीकरण में निवेश किया जाएगा. इस फंड को Nifty India Manufacturing TRI के लिए बेंचमार्क किया गया है और इसे फंड मैनेजर, अमित गनात्रा और धीमंत कोठारी प्रबंधित करेंगे. अमित के पास भारतीय बाजार का 16 सालों का अनुभ है. CA, CFA की पढ़ाई की है. धीमंत के पास भी 16 सालों का अनुभव है और साल 2011 से इन्वेस्को के साथ हैं.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आने वाली है क्रांति

Invesco India Manufacturing Fund लॉन्चिंग के अवसर पर, Invesco Mutual Fund के इक्विटीज और फंड मैनेजर के प्रमुख अमित गनात्रा ने कहा, ‘मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के मुहाने पर खड़ा है, जो मजबूत घरेलू मांग, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पुनर्गठन, स्थिर महंगाई और ब्याज दरों के साथ ही सहायक सरकारी नीतियों द्वारा संचालित है. केंद्र सरकार सक्रिय रूप से ऐसी नीतियों, प्रोत्साहनों, सब्सिडी, कॉर्पोरेट कर दरों को कम करने और पूंजीगत व्यय में वृद्धि करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिससे कि भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके. ये कारक सामूहिक रूप से भारत को विनिर्माण निवेश के लिए एक आशाजनक गंतव्य के रूप में स्थापित करते हैं, जो आने वाले वर्षों में मजबूत विकास के लिए तैयार है.’

Best Defence Stocks to BUY

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर बड़ी संभावना है

अमित गनात्रा ने आगे कहा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर बड़ी संभावना है. यह सेक्टर निवेशकों के लिए अपार अवसर प्रदान करता है. मेक इन इंडिया और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, लेबर को लेकर कॉम्पिटिटिव बेनिफिट है. हाल ही में सरकार ने बजट 2024 पेश करते हुए MSME और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया है. खासकर लेबर आधारित मैन्युफैक्चरिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा जहां रोजगार का सृजन होता है. इसके लिए कंप्रिहेंसिव पैकेज का ऐलान किया गया है.

500 रुपए से शुरू कर सकते हैं SIP

Invesco India Manufacturing Fund के एनएफओ में न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपए है और उसके बाद 1 रुपए के गुणकों में निवेश किया जा सकता है. SIP निवेश के लिए, न्यूनतम आवेदन राशि 500 ​​रुपए है और उसके बाद 1 रुपए के गुणकों में एसआईपी निवेश किया जा सकेगा. फंड आवंटन की तारीख से 3 महीने या उससे पहले रिडीम/स्विच आउट की गई यूनिट्स के लिए 0.50% का एग्जिट लोड चार्ज किया जाएगा. यदि आवंटन की तारीख से 3 महीने के बाद यूनिट रिडीम/स्विच आउट की जाती हैं, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लिया जाएगा.

बजट में Income Tax को लेकर हुए 2 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब में कैसे बचेंगे ज्यादा पैसे

बजट में Capital Gain Tax को लेकर क्या बदला और आप पर क्या होगा असर?

Navratna PSU Stock ने 8 महीने में IPO निवेशकों को दिया 10 गुना रिटर्न, जानें अगला टारगेट

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)