Jammu and Kashmir Bank के फंडामेंटल में आया सुधार, ब्रोकरेज ने दी 6-9 महीने के लिए खरीद की सलाह; निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

moneynfo.com

Stock Market
Jammu and Kashmir Bank Share Price

Jammu and Kashmir Bank: जम्मू एंड कश्मीर बैंक की स्थापना साल 1938 में की गई थी जिसका हेडक्वॉर्टर श्रीनगर में है. यह बैंक रीटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग की सुविधा देता है. इसके कुल 1001 ब्रांच हैं, जिनमें से 833 ब्रांच केवल जम्मू एंड कश्मीर में है. इस बैंक में 63 फीसदी हिस्सेदारी राज्य सरकार की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बैंक को राज्य सरकार और प्रशासन की बैंकिंग एक्विविटी के लिए एक्सक्सूसिव एजेंट के तौर पर नियुक्त किया है. यह बैंक टैक्स कलेक्शन और प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को लागू करने में मदद करता है. लद्दाख का सारा काम भी इसी बैंक के माध्यम से होता है. 14 अगस्त को यह शेयर 77.70 रुपए (Jammu and Kashmir Bank Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 79.50 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया है.

Jammu and Kashmir Bank Q1 Results

24 जुलाई को बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के आधार पर बैंक ने हेल्दी प्रदर्शन किया है. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 97 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 326.45 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 24 फीसदी उछाल के साथ 1283.30 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन NIM 3.46 फीसदी से बढ़कर 3.98 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में यहा 3.94 फीसदी था.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 फीसदी और तिमाही आधार पर 17 फीसदी उछाल के साथ 528.05 करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स 0.94 फीसदी रहा.

Jammu and Kashmir Bank NPA

बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. सालाना आधार पर ग्रॉस एनपीए (GNPA) 9.09 फीसदी से घटकर 5.77 फीसदी पर आ गया. तिमाही आधार पर इसमें 27 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया. मार्च तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6.04 फीसदी था. नेट एनपीए यानी NNPA में अच्छा सुधार आया है. सालाना आधार पर यह 3.02 फीसदी से घटकर 1.39 फीसदी पर आ गया. मार्च तिमाही में यह 1.62 फीसदी था. NPA कवरेज रेशियो बढ़कर 87.55 फीसदी रहा. एक साल पहले यह 81.21 फीसदी और मार्च तिमाही में 86.20 फीसदी था.

Jammu and Kashmir Bank Business Growth

बिजनेस ग्रोथ भी अच्छा रहा. सालाना आधार पर एडवांस 17 फीसदी सुधार के साथ 84475.63 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट्स में भी 8 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया और यह 121297.49 करोड़ रुपए रहा. जम्मू-कश्मीर के भीतर एडवांस में 11 फीसदी और डिपॉजिट्स में 8 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया. रेस्ट ऑफ इंडिया में डिपॉजिट्स में 11 फीसदी और एडवांस में 26 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया. CASA यानी करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट रेशियो 53 फीसदी रहा.

Jammu and Kashmir Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को फंडामेंटल आधार पर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर वैल्युएशन के आधार पर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 73.5-75 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. करेक्शन आने पर 65-66.5 रुपए के दायरे में ऐड करने की सलाह है. पहला टारगेट 81.5 रुपए का है और दूसरा टारगेट 87.75 रुपए का है. 2-3 तिमाही यानी 6-9 महीने के लिए निवेश की सलाह है.

Financial Conditions

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की वित्तीय हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच बैंक का लोन बुक 13% CAGR, नेट इंटरेस्ट इनकम 11% CAGR और नेट प्रॉफिट 19% CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. ROAA यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज असेट्स अभी 0.9 फीसदी है. इसे FY25 तक बढ़कर 1 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है. आने वाले समय में असेट क्वॉलिटी में और सुधार आएगा.

Tourism Benefits of Jammu and Kashmir Bank

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म बढ़ रहा है. कैलेंडर ईयर 2022 में 1.9 करोड़ लोग जम्मू-कश्मीर घूमने आए थे. इस साल पहली छमाही में 80 लाख विजिटर्स पहुंच चुके हैं. 2023 के अंत तक यह आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है. टूरिज्म में सुधार होने से वहां के होटल्स, रेस्टोरेंट्स, होम-स्टे, हैंडीक्राफ्ट बिजनेस, ड्राई फ्रूट्स समेत अन्य छोटे बिजनेस पर सकारात्मक असर दिखेगा. इसके अलावा वहां सरकार की तरफ से इन्फ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट का काम भी तेजी से हो रहा है. जैसा कि पहले कहा जा चुका है, डेवलपमेंट और सरकारी स्कीम्स का सारा कारोबार इसी बैंक के जरिए होता है. सात साल बाद बैंक ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है जो पॉजिटिव संकेत दे रहा है.

Jammu and Kashmir Bank Outlook

बैंक के मैनेजमेंट ने कहा कि उसका लक्ष्य ग्रॉस एनपीए को FY2024 के अंत तक 4.5 फीसदी पर लाने का है. एनपीए घटने से NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार होगा. कॉस्ट टू इनकम रेशियो को घटाकर 60 फीसदी पर लाने का है जो अभी 65.07 फीसदी पर है. टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव उठाए गए हैं. मैनेजमेंट का मानना है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक बैंक का डिजिटाइजेशन भी अच्छे से हो जाएगा.

Bad Loan Recovery

Jammu and Kashmir Bank Share के मैनेजमेंट ने कहा कि FY2028 तक उनका लक्ष्य 4000 करोड़ रुपए के प्रॉफिट और 4 लाख करोड़ रुपए के बिजनेस को हासिल करना है. FY2024 में बैंक को 1500 करोड़ रुपए के बैड लोन रिकवरी की उम्मीद है जिसका असर आने वाली तिमाही के प्रॉफिट पर दिखेगा. FY2025 में 1200 करोड़ रुपए के रिकवरी का गाइडेंस है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)