रिजल्ट के बाद Jio Financial Services के लिए जानें पोजिशनल टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Jio Financial Services

Jio Financial Services Results: मुकेश अंबानी की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. टोटल इनकम सालाना आधार पर 414 करोड़ से बढ़कर 418 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 360 करोड़ से घटकर 339 करोड़ रुपए पर आ गया. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 427 करोड़ रुपए से घटकर 401 करोड़ रुपए पर आ गया और नेट प्रॉफिट 332 करोड़ से घटकर 313 करोड़ रुपए रहा.

Jio Finance App का बीटा वर्जन लॉन्च

अप्रैल-जून तिमाही में जियो फाइनेंशियल ने Jio Finance App का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. इसी तिमाही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी का स्टेटस भी दिया है. लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स की शुरुआत भी इसी तिमाही की गई है.

Jio Financial Services Results

Jio Finance ऐप में हर तरह की सुविधा

जियो फाइनेंस ऐप को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं. इस ऐप की मदद से लोन की सुविधा मिलती है. UPI से पेमेंट कर सकते हैं. सभी प्रकार के यूटिलिटी बिल जमा कर सकते हैं. फास्टैग, मोबाइल रिचार्ज जैसी तमाम सुविधाएं इस ऐप में है. बैंकिंग सर्विसेज के अंतर्गत आपको सेविंग अकाउंट खोलने की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा कार, बाइक, हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स् भी खरीद सकते हैं.

Jio Financial Services Share Price Target

फिलहाल Jio Financial Services का शेयर 355 रुपए के स्तर पर है. एक्सिस डायरेक्ट ने इस स्टॉक को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है. अगले 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह है. मतलब जुलाई महीने तक पोजिशन रखना है. टारगेट प्राइस 387 रुपए का दिया गया है. वहीं, गिरावट आने पर 345 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 23 अप्रैल को जियो फाइनेंशियल के शेयर ने 395 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

Stocks to BUY

(Disclaimer: MoneyNFO आपको किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. हमारी टीम रिसर्च रिपोर्ट को आपके सामने आसान शब्दों में विस्तार पूर्वक रखती है. किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)