टायर स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन, JK Tyre में 60% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
JK Tyre Share Price Target

JK Tyre Share Price Target: टायर स्टॉक्स में पिछले कुछ समय से अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. बात जब टायर कंपनियों की होगी तो भला JK Tyre को कैसे भूल सकते हैं. यह दुनिया के टॉप-25 टायर मैन्युफैक्चरर में एक है. यह कंपनी मुख्य रूप से ट्रक, बस और अन्य हेवी कमर्शियल व्हीकल्स के लिए टायर बनाती है. इसके अलावा यह पैसेंजर व्हीकल और थ्री-व्हीलर्स के लिए भी टायर बनाती है. यह शेयर 440 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 60% अपसाइड (Stocks to BUY) का टारगेट दिया है.

JK Tyre के आउटलुक पर शानदार रिपोर्ट

दरअसल JK Tyre को लेकर घरेलू रिसर्च फर्म Emkay Global की एक शानदार रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि जेके टायर के लिए कई टेलविंड हैं. अगले वित्त वर्ष (FY26) से कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में नई तेजी की शुरुआत होने की उम्मीद है. इकोनॉमिक एक्टिविटी बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन एक्विविटी बढ़ रही है. रोड और इन्फ्रा बेहतर होने के कारण ट्रक रोजाना आधार पर ज्यादा दूरी तय कर रहे हैं. इसके कारण टायर इंडस्ट्री की डिमांड बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टायर कंपनियां जुलाई में कीमत में 2-2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने वाली हैं. एमके ग्लोबल का कहना है कि दूसरी छमाही में भी टायर की कीमत बढ़ाई जा सकती है. इससे प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती मिलेगी.

Tyre Stocks to BUY

FY24 में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में जेके टायर का प्रदर्शन शानदार रहा. वित्त वर्ष 2023 में जेके टायर की हर शेयर पर कमाई यानी (EPS) 13.2 रुपए थी. FY24 में यह करीब ढ़ाई गुना होकर 33.8 रुपए पर पहुंच गई. अगले दो सालों में यह 50 रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद है. प्रॉफिट की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में यह 324 करोड़ रुपए था जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 833 करोड़ रुपए हो गया. अगले दो सालों में यह 1280 करोड़ के पार पहुंच जाने की उम्मीद है.

JK Tyre Results
Source: BSE Investors Presentation

JK Tyre पर टूट पड़े देशी-विदेशी निवेशक

जेके टायर के मजबूत बिजनेस आउटलुक को देखते हुए देशी-विदेशी निवेशक भी शेयर पर टूट पड़े हैं. FII यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी इस कंपनी में बढ़कर 15.29 फीसदी पर पहुंच गई है जो दिसंबर तिमाही में 12.21 फीसदी और एक साल पहले यानी मार्च 2023 में केवल 6.73 फीसदी थी. DII जिसमें म्यूचुअल फंड्स और इंश्योरेंस कंपनियां आती हैं, उनके पास 5.18 फीसदी हिस्सेदारी है. एक साल पहला यानी मार्च 2023 में उनकी हिस्सेदारी केवल 1.22 फीसदी थी.

JK Tyre के लिए एमके ग्लोबल ने दिया ₹700 का टारगेट

कुल मिलाकर JK Tyre के शेयर पर लॉन्ग टर्म के निवेशक दांव लगा सकते हैं. मार्च 2025 के आधार पर एमके ग्लोबल ने 700 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर अभी 440 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में लॉन्ग टर्म में यह 60-65% तक का रिटर्न बनाकर दे सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health में खरीद की सलाह, 40% रिटर्न के लिए बड़ा टारगेट

Gulf Oil Lubricants का आउटलुक दमदार, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

CE Info Systems के शेयर में गोल्डमैन सैश ने की कवरेज की शुरुआत, 40% अपसाइड टारगेट