20 देशों में बिजनेस, इस Metal Stock में मिलेगा 50% से अधिक रिटर्न

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
JTL Industries share price target

JTL Industries Share Price Outlook: इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे एक स्मॉलकैप कंपनी के बारे में जो आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है. पिछले कुछ सालों में इसका ग्रोथ कमाल का रहा है और आने वाले कई सालों तक यह बने रहने की उम्मीद है. कंपनी का नाम है JTL Industries. फिलहाल यह शेयर 200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज इस स्टॉक (Stocks to BUY) को लेकर सुपर बुलिश हैं.

20 से अधिक देशों में फैला है JTL Industries का बिजनेस

यह कंपनी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का स्टील पाइप बनाती है. यह कंपनी हेवी इलेक्ट्रिकल्स, सोलर प्रोजेक्ट्स, एनर्जी एंड इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए काम करती है. भारत के अलावा इसका प्रजेंस यूरोप, अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के 20 से अधिक देशों में है. कंपनी के पास 130 एकड़ का लैंड बैंक है जो वैल्युएशन में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज देती है. कंपनी कर्जमुक्त है जिसके कारण कैशफ्लो हेल्दी बना हुआ है.

कर्ज में काफी कमी आई है

बीते सालों में कंपनी ने अपने कर्ज का बहुत कम किया है. हेवी कैपेक्स के बावजूद कंपनी का नेट आधार पर कर्जमुक्त हो गई है. पिछले 5 सालों में कंपनी का मुनाफा 50-55% की दर से बढ़ा है. इस दौरान सेल्स में भी 45-50% की तेजी दर्ज की गई. वर्तमान में कैपेसिटी एक्सपैंशन पर काम चल रहा है जिससे आने वाले समय में ग्रोथ को और मदद मिलेगी. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है.

Best Metal Stocks to BUY

JTL Industries का ग्रोथ आउटलुक दमदार

अपनी रिपोर्ट में नुवामा ने कहा कि कंपनी का फोकस अब ब्लैक पाइप्स की जगह वैल्यु ऐडेड प्रोडक्ट्स पर है. मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2028 तक ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7000 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले तीन साल यानी वित्त वर्ष FY24–27 के बीच कंपनी का मुनाफा 38% की औसत दर से बढ़ेगी.

JTL Industries Share Price Target

JTL Industries का शेयर इस समय 200 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. फरवरी के महीने में इस स्टॉक ने 278 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. ऐसे में ऊपरी स्तर से काफी करेक्टेड भाव पर शेयर मिल रहा है. नुवामा ने इस स्टॉक के लिए 303 रुपए का टारगेट दिया और खरीद की सलाह दी है. यह टारगेट वर्तमान स्तर से 50-5% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने ये भी कहा कि अपने सेगमेंट के लीडर्स के मुकाबले यह 35% से अधिक डिस्काउंट पर है.

FII, DII का लगातार बढ़ रहा है स्टेक

एक अन्य ब्रोकरेज कंसेनशस (Consensus) ने भी JTL Industries के शेयर में खरीद की सलाह दी है और इसने 271 रुपए का टारगेट दिया है. देशी-विदेशी निवेशकों का भी इस स्टॉक पर भरोसा बढ़ा है. जुलाई के आधार पर FII की हिस्सेदारी 10.06% हो गई है जो मार्च तिमाही में केवल 4.48% थी. DII की हिस्सेदारी 1.94% हो गई है जो मार्च में ना के बराबर थी. कुल मिलाकर JTL Industries की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. आउटलुक दमदार है. ऐसे में आप इसे पोर्टफोलियो में रखने पर विचार कर सकते हैं.

Tata Power, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और Vedanta का Q1 रिजल्ट कैसा रहा?

अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, 2024 में दिया 100% रिटर्न

Maharatna PSU Stock लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 1 साल में दे चुका 170% रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)