Maharatna PSU Stock के लिए मिला अब तक का सबसे बड़ा टारगेट, निवेशक हो जाएं तैयार

moneynfo.com

Stock Market
Coal India Share Price target

Coal India Share Outlook: जब कोई देश ग्रोथ करता है तो वहां एनर्जी की डिमांड तेजी से बढ़ती है. भारत में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. वित्त वर्ष 2024 में पीक पावर डिमांड 243 गीगावाट थी. माना जा रहा है कि 2027 में यह 280 गीगावाट और 2030 में 390 गीगावाट तक पहुंच जाएगी. पावर की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए पावर जेनरेशन भी करना होगा. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के टोटल पावर जेनरेशन में Coal India का योगदान 55 फीसदी है, जबकि कोयला आधारित पावर जेनरेशन में इसका योगदान 75 फीसदी है. एनर्जी डिमांड का यह ट्रेंड कोल इंडिया के आउटलुक को पुख्ता करता है.

डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन में Coal India का शेयर 85%

Coal India Ltd दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. डोमेस्टिक कोल प्रोडक्शन में इसका योगदान 85% है. यह 313 कोयला खदानों को संचालित करती है जो देश के 8 राज्यों में स्थित हैं. इस कंपनी को Maharatna का दर्जा मिला हुआ है. इसके 12 फुली ओन्ड सब्सिडियरीज हैं. इसकी एक फॉरन सब्सिडियरी भी है जिसका नाम कोल इंडिया अफ्रीकाना लिमिटाडा है. इसके अलावा कोल इंडिया के 5 ज्वाइंट वेंचर हैं.

Coal India के लिए मिला सबसे बड़ा टारगेट

फिलिप कैपिटल ने कोल इंडिया के दमदार आउटलुक को ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है. इसने इस स्टॉक के लिए अब तक का सबसे बड़ा टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में एनर्जी की बढ़ती जरूरत को पूरा करने में कोल इंडिया का अहम योगदान जारी रहेगा. सरकार ने एनर्जी डिमांड को पूरा करने के लिए थर्मल पावर कैपेसिटी बढ़ाने का ऐलान किया है. अगले 6-7 सालों में 88 GW की थर्मल पावर कैपेसिटी डेवलप की जाएगी. आने वाले 6-7 सालों में हर साल 6-8 गीगावाट की कैपेसिटी जोड़ी जाएगी. इसके कारण हर साल 30-40 मिलियन टन कोयले की डिमांड बढ़ती जाएगी. ऐसे में कोल इंडिया का आउटलुक काफी शानदार नजर आ रहा है.

कोल इंडिया का बैलेंसशीट मजबूत स्थिति में

कोल इंडिया का बैलेंसशीट काफी दमदार है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने करीब 20 हजार करोड़ का कैपेक्स किया. 15400 करोड़ रुपए के करीब डिविडेंड के तौर पर बांटे. इतना कैश खर्च करने के बावजूद कंपनी के पास 27 हजार करोड़ से अधिक का कैश बैलेंस है.

Best PSU Stocks to BUY

Coal India Share Price Target

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए फिलिप कैपिटल ने कोल इंडिया के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. BUY की रेटिंग दी गई है और पहला टारगेट 611 रुपए का है. किसी भी ब्रोकरेज की तरफ से यह सबसे बड़ा टारगेट है. कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड भी 5 फीसदी से अधिक है जो निवेश को और आकर्षक बनाता है.

Coal India Share Price History

फिलहाल कोल इंडिया का शेयर 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 2024 में अब तक इसने 30 फीसदी और पिछले एक साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है. वैसे भी इस समय PSU Stocks की पूरी थीम एक्शन में है और निवेशकों यह थीम काफी पसंद भी है. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने का विचार कर सकते हैं.

2 महीने पहले इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आया था IPO, ब्रोकरेज ने दिया पहला बड़ा टारगेट

मल्टीबैगर Railway Stock करेगा मालामाल, खरीद की सलाह; जानें बड़ा टारगेट

3 साल में 2500% रिटर्न देने वाला ज्वैलरी स्टॉक SKY Gold करेगा मालामाल, जानें अगला बड़ा टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)