NTPC Share Analysis: को लेकर रिटेल निवेशकों में जबरदस्त क्रेज है. पिछले 2-3 सालों में इन कंपनियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. DIPAM के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने बजट के बाद कहा था कि इस समय शेयर बाजार में 77 सरकारी कंपनियां लिस्टेड हैं. पिछले 3 सालों में इन कंपनियों का मार्केट कैप लगभग चार गुना बढ़कर 73 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. सरकार का फोकस अब इन कंपनियों के परफॉर्मेंस को बेहतर करने पर है. जाहिर है सरकार की इस रणनीति के कारण PSU Stocks की थीम में अभी भी काफी दम है. इस स्टोरी में हम जानेंगे कि भारत की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC निवेश के लिहाज से कैसा है.
Table of Contents
अगले 6-8 सालों में ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान
इस कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और आने वाले समय में ग्रोथ को लेकर लेकर क्या आउटलुक है. फिलहाल यह शेयर ऑल टाइम हाई पर है और 400 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. NTPC देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है. इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 76 GW है. 2032 तक यह अपनी क्षमता 132 GW पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपैंशन को लेकर भी काफी अग्रेसिव है. इसके तहत ग्रीन हाइड्रोजन, वेस्ट टू एनर्जी, बैटरी स्टोरेज, न्यूक्लियर एनर्जी जैसे सेगमेंट में भी यह काम करती है. NTPC का लक्ष्य 2032 तक 50 फीसदी एनर्जी नॉन-फॉसिल्स से जेनरेट करने की है.
ग्रोथ को लेकर NTPC का क्या प्लान है?
कोविड के बाद भारत में पावर की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है. माना जा रहा है कि इस डिमांड को पूरा करने में थर्मल पावर का रोल काफी महत्वपूर्ण होगा. NTPC एक ऐसी कंपनी है जो थर्मल और रिन्यूएबल्स दोनों में काम करती है और एनर्जी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने में सक्षम है. मिनिस्ट्री ऑफ पावर ने आने वाले समय में 80GW की एडिशनल थर्मल पावर की जरूरत बताई है. इसमें 26 GW की कैपेसिटी अकेले NTPC अपने पोर्टफोलियो में जोड़ेगी. फिलहाल 9.5GW की कैपेसिटी अंडर कंस्ट्रक्शन है और 8.0GW की कैपेसिटी टेंडर प्रोसेस में है. इसके अलावा 2.8GW का न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने का भी प्लान है जो लॉन्ग टर्म के लिए बड़ा ट्रिगर होगा.
NTPC शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश
तमाम फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस इस PSU Stock पर पॉजिटिव हैं. Nuvama ने NTPC के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट 435 रुपए से बढ़ाकर 458 रुपए कर दिया है. Jefferies ने भी BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 445 रुपए से बढ़ाकर 485 रुपए कर दिया है.
NTPC Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने 495 रुपए का सबसे बड़ा टारगेट दिया है और कहा कि यह उसका टॉप पिक है. ब्रोकरेज ने कहा कि रिन्यूएबल वर्टिकल को अलग से लिस्ट करने की तैयारी है जिसके कारण यह री-रेटिंग का कैंडिडेट है. Elara Securities ने खरीद की सलाह और 474 रुपए का टारगेट दिया है. शेयरखान ने खरीद की सलाह और 460 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह और 450 रुपए का टारगेट दिया है.
इतना बुलिश क्यों है ICICI सिक्योरिटीज
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि NTPC ने थर्मल पावर कैपैसिटी जोड़ने को लेकर गाइडेंस बढ़ा दिया है. पहले 35GW की थर्मल पावर कैपेसिटी पाइपलाइन में थी जिसे बढ़ाकर 47GW कर दिया गया है. इसके अलावा NTPC अपने रिन्यूएबल बिजनेस को अलग से शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी में भी है. यह री-रेटिंग के लिए बड़ा ट्रिगर होगा और वैल्यु अनलॉकिंग भी होगी. यही वजह है कि यह ICICI सिक्योरिटीज ने इसे टॉप पिक के रूप में चुना है.
NTPC Share Price History
कुल मिलाकर भारत के पावर सेक्टर प्ले में NTPC का बड़ा योगदान है और बना रहेगा. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक इसे अपने पोर्टफोलियो में रखने पर विचार कर सकते हैं. फिलहाल शेयर 400 रुपए के पार ऑल टाइम हाई पर है ऐसे में किसी कारणवश जब गिरावट आती है तो उसे खरीद सकते हैं. इस साल अब तक 90 फीसदी और एक साल में करीब 170 फीसदी का रिटर्न दिया है.
40 रुपए का Stock आपको करेगा मालामाल, 70% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Navratna PSU Stock ने 8 महीने में IPO निवेशकों को दिया 10 गुना रिटर्न, जानें अगला टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)