देश के पहले डिफेंस इंडेक्स फंड Motilal Oswal Defence Index Fund में निवेश करें या नहीं?

moneynfo.com

Updated on:

Mutual Funds
Motilal Oswal Defence Index Fund

Motilal Oswal Defence Index Fund: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने डिफेंस थीम पर आधारित सेक्टोरल इंडेक्स फंड को लॉन्च किया है. यह New Fund Offer 13 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. 24 जून तक निवेशकों के पास इस NFO में निवेश का मौका है. कम से कम 500 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. यह इंडेक्स फंड Nifty India Defence TRI को फॉलो करेगा.

Nifty India Defence इंडेक्स को रेप्लिकेट करेगा

निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स की शुरुआत 2 अप्रैल 2018 में हुई थी और बेस वैल्यु 1000 रखा गया था. अभी यह 7100 पर पहुंच गया है. इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा वेटेज HAL का 21.69%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का 20.72%, सोलार इंडस्ट्रीज का 13.90%, भारत डायनामिक्स का 9.16% है. इसके अलावा इसमें कोचिन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, एस्ट्रा माइक्रोवेब, डाटा पैटर्न, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स और MTAR टेक्नोलॉजी है. इस इंडेक्स में कैपिटल गुड्स का वेटेज 86% और केमिकल्स का 14% है.

Motilal Oswal Defence Fund Details
Source: Motilal Oswal Mutual Fund Details

Motilal Oswal Defence Index Fund पहला डिफेंस इंडेक्स फंड

भारत सरकार का डिफेंस में स्वदेशीकरण पर फोकस है. मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. हर साल लाखों करोड़ रुपए डिफेंस पर खर्च किया जा रहा है. इसके अलावा एक्सपोर्ट का एक्सपोजर भी बढ़ रहा है. पिछले 5 सालों का औसत ग्रोथ 55% रहा है. पिछले 10 सालों में ग्लोबल मिलिट्री एक्सपेंडिचर का औसत ग्रोथ 3% रहा है. साल 2023 में ग्लोबली 2.4 लाख करोड़ डॉलर का मिलिट्री एक्सपेंडिचर रहा. यह डिफेंस सेक्टर को लेकर पहला इंडेक्स फंड है.

Motilal Oswal Defence Index Fund में क्यों करें निवेश?

भारत दुनिया में डिफेंस बजट के मामले में अमेरिका, चीन, रूस के बाद चौथे पायदान पर है. भारत का डिफेंस बजट पिछले 10 सालों में मोदी शासनकाल में 10% की औसत दर से बढ़ा है. ग्लोबल ऐवरेज केवल 3% का है. FY24 में डिफेंस बजट 5.94 लाख करोड़ रुपए का था जो कुल बजट का 13.2% था. इसमें 1.62 लाख करोड़ का एलोकेशन तो कैपिटल एक्सपेंडिचर जैसे नए हथियार, एयरक्राफ्ट, वारशिप और मिलिट्री इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए किया गया है.

Motilal Oswal Defence Index Fund
Source: Motilal Oswal Mutual Fund Details

Motilal Oswal Defence Index Fund के फंड मैनेजर्स

ऐसे में भारत के डिफेंस एसपिरेशन का लाभ उठाने के लिए Motilal Oswal Defence Index Fund में निवेश किया जा सकता है. इस फंड को स्वपनिल मायेकर और राकेश शेट्टी मैनेज करेंगे. स्वपनिल का 12 सालों का फंड मैनेज करने का अनुभव है. 2010 से मोतीलाल के साथ जुड़े हैं. वर्तमान में 13 फंड को मैनेज कर रहे हैं. राकेश 13 सालों से मोतीलाल से जुड़े हैं. वर्तमान में 23 फंड्स को देख रहे हैं.

Best Defence Stocks

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला

लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप