Motilal Oswal Multi Cap Fund के NFO में 11 जून तक निवेश का मौका, पहले जानें पूरी डीटेल

moneynfo.com

Mutual Funds
Motilal Oswal Multi Cap Fund NFO Details

Motilal Oswal Multi Cap Fund: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने मल्टीकैप फंड कैटिगरी में NFO को लॉन्च किया है. यह ओपन एंडेड स्कीम है जिसका New Fund Offer 28 मई को खुल रहा है और 11 जून तक इसमें निवेश किया जा सकता है. न्यू फंड पीरियड के दौरान कम से कम 500 रुपए से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ की उम्मीद करने वाले निवेशकों के लिए यह सुटेबल फंड है. 11 जून के 5 बिजनेस डेज के भीतर यह फंड फिर से निवेशकों के लिए खुलेगा. इस फंड का बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI इंडेक्स होगा.

Multi Cap Funds क्या होते हैं?

मल्टीकैप फंड्स में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप का समावेश होता है, जिसमें हर कैटिगरी में कम से कम 25% का निवेश करना जरूरी है. बाकी का 25% फंड मैनेजर अपनी स्ट्रैटिजी के हिसाब से किसी खास कैटिगरी या निवेश के अन्य साधनों में इन्वेस्ट करता है. इक्विटी में निवेश कम से कम 75% होना जरूरी है. निफ्टी की टॉप-100 कंपनियां लार्जकैप कहलाती हैं. उसके बाद 101-250 रैंकिंग वाली कंपनियां मिडकैप और 251-500 रैंक वाली कंपनियां स्मॉलकैप में आती हैं. मल्टीकैप फंड्स में कम से कम 50% एलोकेशन मिड एंड स्मॉलकैप में होता है. ऐसे में रिस्क भी हाई है और रिवॉर्ड भी. कम समय में यहां वोलाटिलिटी हाई दिख सकती है.

Click here for detailed report..

देश की सबसे बड़ी फ्लोरिंग कंपनी Responsive Industries के लिए 45% अपसाइड का बड़ा टारगेट

Why Multi Cap Funds?

मल्टीकैप फंड्स में लार्जकैप कंपनियों के साइज और स्केल का बेनिफिट मिलता है. इनमें मेटल्स, एयरोस्पेस एंड डिफेंस और टेलीकॉम जैसी कंपनियां होंगी. मिडकैप में रियल्टी, टायर, फर्टिलाइजर कंपनियां होंगी. स्मॉलकैप कैटिगरी में पेपर, शिपिंग और शुगर कंपनियां होंगी. जानकारों का मानना है कि अगले 3-5 सालों में स्मॉलकैप और मिडकैप का ग्रोथ हाई रहेगा. यह फंड इस बेनिफिट को पाने में मदद करेगा. लॉन्ग टर्म के लिहाज से देखें यह Nifty 500 के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने में सक्षम रहा है.

किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस का कहना है, Motilal Oswal Multi Cap Fund 3-7 साल का नजरिया रखने वाले निवेशकों के लिए एक आइडियल है. लॉन्‍ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवेशक इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशकों को लार्ज, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपिनयों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने में मददगार होगी. हालांकि, स्कीम निवेश का मकसद हासिल कर लेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Click here for detailed report..

डिफेंस सेक्टर की कंपनी Azad Engineering का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है?

Motilal Oswal Multi Cap Fund में क्यों करें निवेश?

मोतीलाल ओसवाल के पास फंड मैनेज का लंबा और सफल अनुभव है. क्वॉलिटी बिजनेस एंड मैनेजमेंट वाली कंपनियों में आपका पैसा निवेश किया जाएगा. फंड मैनेजर्स ऐसे 35 स्टॉक्स में स्ट्रैटिजी के हिसाब से आपका पैसा लगाएंगे. हाई क्वॉलिटी एंड हाई ग्रोथ पर फोकस रहेगा.

Why Motilal Oswal Multi Cap Fund
Source: Motilal Oswal ScreenGrab

इस फंड के अन्य फीचर्स के बारे में जानें

Motilal Oswal Multi Cap Fund का रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों तरह के प्लान उपलब्ध हैं. कम से कम 500 रुपए और उसके बाद 1 रुपए की मल्टीपल में सब्सक्रिप्शन खरीदा जा सकता है. एंट्री लोड NIL है और एग्जिट लोड की बात करें तो 15 दिनों के भीतर रिडम्पशन का 1% और 15 दिन के बाद कोई लोड नहीं है.

Motilal Oswal Multi Cap Fund Managers
Source: Motilal Oswal ScreenGrab

Motilal Oswal Multi Cap Fund के फंड मैनेजर्स?

Motilal Oswal Multi Cap Fund के मैनेजर Niket Shah होंगे. 10 सालों का अनुभव है और कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट हैं. वर्तमान में 5 फंड को मैनेज कर रहे हैं. इसके अलावा संतोष सिंह के पास 15 सालों का अनुभव हैं. CA, CFA हैं और 5 फंड मैनेज कर रहे हैं. इसके अलावा अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, राकेश शेट्टी और अंकुश सूद मिलकर इस फंड को मैनेज करेंगे.

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला

लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप