ISRO के लिए काम करने वाली MTAR Technologies का फंडामेटल कैसा है? जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
MTAR Technologies Share Price Target long term

MTAR Technologies Share: एमटार टेक्नोलॉजी डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार की जाती है. इसका कारोबार मुख्य रूप से सिविलियन न्यूक्लियर पावर, स्पेस, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, क्लीन एनर्जी, हाइड्रो पावर में फैला हुआ है. ISRO, DRDO (डिफेंस R&D ऑर्गनाइजेशन), BARC (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर), भारत डायनामिक्स जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूशन इसके क्लाइंट हैं. Aditya-L1 मिशन और Chandrayaan-3 मिशन में इस कंपनी का महत्वपूर्ण रोल रहा. मार्च 2021 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 575 रुपए था. इस समय यह शेयर 2800 रुपए (MTAR Technologies share price today) पर पहुंच गया है.

MTAR Technologies के बिना ISRO के प्रोजेक्ट्स अधूरे

एक्सपर्ट्स का मानना है कि MTAR Technologies स्पेस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट की शानदार कंपनी है जिसका भविष्य काफी उज्ज्वल है. यह लॉन्ग टर्म का स्टॉक है. आने वाले समय में ISRO की तरफ से जितने भी मिशन लॉन्च किए जाएंगे, उसमें इस कंपनी का अहम योगदान होगा. हाल ही में कंपनी को डिफेंस इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला है. इसके बाद यह डिफेंस सेक्टर के लिए यह कई तरह का मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम मैन्युफैक्चर कर सकती है.

डिफेंस लाइसेंस मिलने से कंपनी का डिफेंस रेवेन्यू बढ़ेगा

30 अगस्त को शेयर बाजार को दी सूचना में MTAR Technologies ने बताया कि इसे भारत सरकार/मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स/DPIIT/इंडस्ट्रियल लाइसेंसिंग सेक्शन से इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला है. इस लाइसेंस के मिलने के बाद कंपनी फॉरन MNCs के साथ मिलकर कई तरह के डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकती है. इसकी मदद से कंपनी डिफेंस प्रोडक्ट्स का निर्यात भी कर सकती है. फायदा यह होगा कि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा और इसमें डिफेंस रेवेन्यू का शेयर भी बढ़ेगा.

MTAR Technologies Share Price History

4 सितंबर को यह शेयर 2850 रुपए के स्तर पर है. इसने 2877 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप केवल 8500 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 25 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 72 फीसदी का उछाल आया है. MTAR Technologies का आईपीओ मार्च 2021 में आया था. इश्यू प्राइस 575 रुपए था. 15 मार्च 2021 को इसकी लिस्टिंग हुई थी और लिस्टिंग प्राइस 1064 रुपए का था. 19 मार्च 2021 को इसने 870 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था.

MTAR Technologies Share Price Target

MTAR Technologies Share पर म्यूचुअल फंड का भरोसा

एमटार टेक्नोलॉजी के शेयर पर म्यूचुअल फंड का बड़ा भरोसा है. जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 25.98 फीसदी थी. मार्च तिमाही में यह 25.8 और दिसंबर तिमाही में 26.56 फीसदी थी. FII का निवेश 4.52 फीसदी है. मार्च तिमाही में यह 2.51 फीसदी था. दिसंबर तिमाही में यह 3.79 फीसदी था. प्रमोटर्स की होल्डिंग 39.14 फीसदी है जो मार्च तिमाही में 46.63 फीसदी है. जून तिमाही के आधार पर प्रमोटर का 6.64 फीसदी स्टेक प्लेज है. जून तिमाही में म्यूचअल फंड की संख्या 17 से बढ़कर 19 हो गई. FII/FPI की संख्या 65 से बढ़कर 75 हो गई है.

किन Mutual Funds ने किया है निवेश?

एमटार टेक्नोलॉजी शेयर (MTAR Technologies Share Price Target) निप्पॉन इंडिया ने 7.02 फीसदी, एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 3.95 फीसदी, UTI फंड ने 3.21 फीसदी, आदित्य बिड़ला 2.75 फीसदी, HDFC म्यूचु्अल फंड ने 2.34 फीसदी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस ने 1.67 फीसदी, INVESCO ने 1.46 फीसदी और FRANKLIN इंडिया ने 1.29 फीसदी का निवेश किया है.

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत

MTAR Technologies ने बताया कि उसका ऑर्डर बुक मजबूत स्थिति में है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने अलग-अलग सेगमेंट में कुल 49.7 करोड़ रुपए का ऑर्डर प्राप्त किया. 30 जून 2023 के आधार पर उसका कुल ऑर्डर 1078 करोड़ रुपए का था. इसमें करीब 58% ऑर्डर क्लीन एनर्जी सेगमेंट से मिला. उसके बाद सिविल न्यूक्लियर पावर क्लीन एनर्जी का शेयर करीब 17 फीसदी है. स्पेस सेगमेंट का ऑर्डर बुक शेयर 12 फीसदी और डिफेंस का करीब 5 फीसदी है. हाल ही में मिले डिफेंस अप्रूव से इसका शेयर आने वाले दिनों में बढ़ेगा.

कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस कैसा है?

FY20 से FY23 के बीच MTAR Technologies के फाइनेंशियल ग्रोथ पर नजर डालें तो रेवेन्यू का औसत ग्रोथ 39 फीसदी, EBITDA ग्रोथ 38 फीसदी, प्रॉफिट ग्रोथ 49 फीसदी रहा है. FY23 में ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 53 फीसदी रहा जो उससे पहले दो फिस्कल में 64 फीसदी और 67.5 फीसदी रहा था. EBITDA मार्जिन FY23 में 26.8 फीसदी रहा. उससे पहले दो फिस्कल में यह 29.3 फीसदी और 33.7 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन FY23 में 18 फीसदी रहा. उससे पहले यह 18.9 फीसदी और 18.7 फीसदी था.

Fundamental Analysis of MTAR Technologies

कंपनी के फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो RocE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 19.9 फीसदी रहा. उससे पहले तीन सालों में यह 14.2 फीसदी , 19 फीसदी और 20 फीसदी रहा था. RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी FY23 में 18.2 फीसदी रहा. उससे पहले तीन सालों में यह 11.7 फीसदी, 13.1 फीसदी और 13.6 फीसदी था. नेट डेट रेशियो FY23 में 0.23 फीसदी रहा. उससे पहले तीन सालों में यह 0.18 फीसदी, 0.03 फीसदी और 0.13 फीसदी रहा.