Navratna PSU Stock पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में दिया 400% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
HUDCO share price target

Navratna PSU Stocks to BUY: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. इसे Navratna का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी मुख्य रूप से अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग को फाइनेंस करती है. ऐसा माना जाता है कि भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड हाउसिंग डेवलपमेंट स्टोरी में इसका बड़ा रोल होगा. HUDCO का शेयर 280 रुपए के स्तर पर है और एक साल में करीब 400% रिटर्न दिया है.

इन्फ्रा/हाउसिंग थ्रस्ट का HUDCO को मिलेगा फायदा

Elara Capital को हुडको के बिजनेस आउटलुक पर जबरदस्त भरोसा है. उसने कहा कि यह री-रेटिंग के लिए तैयार है. कंपनी का अर्निंग ग्रोथ हेल्दी है. FY24 में कंपनी का लोन बुक ग्रोथ 15% रहा. लोन सैंक्शन और डिसबर्समेंट में भी जबरदस्त ग्रोथ देखा जा रहा है. इस पूरे सेक्टर के लिए टेलविंड का बेनिफिट इस कंपनी को मिलेगा. कंपनी की लीडरशिप मजबूत है. HUDCO फंडिंग के लिए सस्ता लोन उठा पाने में सक्षम है. FY24-27 के बीच लोन ग्रोथ 20% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

आने वाले समय में फंडिंग कॉस्ट और घटेगा

HUDCO फंड के लिए बॉन्ड जारी करती है. आने वाले समय में 54EC बॉन्ड जारी करने की योजना है जिसके लिए इंटरेस्ट रेट बहुत कम होता है. इस बॉन्ड के लिए लॉक-इन पीरियड 5 सालों का होता है और ‘AAA’ क्रेडिट रेटिंग वाले PSU ही इसे जारी कर सकते हैं. इससे हुडकों का फंडिंग कॉस्ट काफी घट जाएगा. नतीजन NIMs यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. FY25 में यह 3.3% और FY26E-27E में 3.5-3.7% तक पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें…

Smallcap Funds निवेशकों के लिए जरूरी खबर, केवल 3 स्कीम्स में हो रहा 85% निवेश

देश के पहले डिफेंस इंडेक्स फंड Motilal Oswal Defence Index Fund में निवेश करें या नहीं?

HUDCO Share Price Target

सरकार का हाउसिंग एंड इन्फ्रा पर थ्रस्ट जारी है. इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए इलारा कैपिटल ने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 297 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए कर दिया है. HUDCO का शेयर 280 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 25% ज्यादा है. 3 जून को इस स्टॉक ने 300 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 57 रुपए का है जो इसने 30 जून 2023 को बनाया था.

HUDCO Share Price History

HUDCO एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले 3 महीने में इसने 55 फीसदी, इस साल अब तक 120 फीसदी, छह महीने में 170 फीसदी, एक साल में करीब 400 फीसदी, दो साल में 750 फीसदी का रिटर्न दिया है. मई 2017 में इसका 60 रुपए पर IPO आया था. 2024 में इस स्टॉक ने 123 रुपए का लो 10 जनवरी को बनाया था. 2023 का लो 29 मार्च को 40 रुपए का बनाया था. 2022 का लो 31 रुपए का 12 मई को बनाया था.

विदेशी निवेशक भी चुपके से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी

HUDCO के शेयर पर DII, FII का भी भरोसा बढ़ रहा है. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.91% हो गई है जो दिसंबर तिमाही में 1.20% और उससे पिछली तिमाहियों में 0.65%, 0.32% और मार्च 2023 तिमाही में 0.30% थी. DII की हिस्सेदारी 11.39% है जो दिसंबर तिमाही में 11.80% और पिछली तिमाहियों में 7.15%, 7.17% और मार्च 2023 तिमाही में 7.29% थी.

Star Health Share Price Target

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health में खरीद की सलाह, 40% रिटर्न के लिए बड़ा टारगेट

Gulf Oil Lubricants का आउटलुक दमदार, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

CE Info Systems के शेयर में गोल्डमैन सैश ने की कवरेज की शुरुआत, 40% अपसाइड टारगेट

फार्मा दिग्गज Lupin पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% अपसाइड का टारगेट और BUY की सलाह

DCB Bank पर मोतीलाल ओसवाल का भरोसा, 25% अपसाइड का दिया बड़ा टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)