NCC Share Price Outlook: स्टॉक मार्केट इन्वेस्टिंग में राकेश झुनझुनवाला (Jhunjhunwala Portfolio Stocks) का नाम सम्मान और अदब के साथ लिया जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं…जिसमें झुनझुनवाल के पास करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी है. इस कंपनी का नाम है NCC और यह रेवेन्यू के आधार पर देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. NCC रोड, रेलवे, बिल्डिंग, वाटर, माइनिंग, इरिगेशन और इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट्स में काम करती है. यह शेयर (Stocks to BUY) अभी 320 रुपए के स्तर पर है.
Table of Contents
अडानी, NHAI, इंडियन ऑयल जैसे क्लाइंट
कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक FY24 के आधार पर 57536 करोड़ रुपए का है. कंपनी में 12500 से अधिक एंप्लॉयी काम करते हैं. इसकी क्लाइंट लिस्ट में अडानी, इंडियन ऑयल, NBCC, NHAI, पावरग्रिड, एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..
टायर स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन, JK Tyre में 60% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह
57536 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक
FY24 में कंपनी का प्रदर्शन रहा. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को कुल 27283 करोड़ रुपए के फ्रेश ऑर्डर मिले. इसकी मदद से कुल ऑर्डर बुक 57536 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रेवेन्यू सालाना आधार पर 34% उछाल के साथ 20971 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1769 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 711 करोड़ रुपए का रहा. कंपनी पर कुल कर्ज 428 करोड़ रुपए का है.
अमरावती कैपिटल सिटी रिवाइवल प्लान से मिलेगा बूस्टर
आंध्र प्रदेश में चंद्र बाबू नायडू की नई सरकार बनने के बाद माना जा रहा है कि अमरावती कैपिटल सिटी का प्लान रिवाइव करेगा. यहां NCC के लिए बड़ी संभावना बनती दिख रही है. इसके अलावा पोलावरम इरिगेशन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. मैनेजमेंट ने FY25 में 20-22 हजार करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है. ऐसे में कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी मजबूत नजर आ रही है. सभी प्रोजेक्ट्स के टाइमली एग्जीक्यूशन से मार्जिन्स में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें..
60% के छप्परफाड़ रिटर्न के लिए खरीदें DDev Plastiks, ब्रोकरेज ने कहा री-रेटिंग के लिए तैयार
CLSA का भी है NCC पर भरोसा
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि नई मोदी सरकार का फोकस इन्फ्रा पर बना रहेगा. बड़े स्तर पर कैपेक्स किया जाएगा. इसके बेनिफिशयरी के रूप में उसने NCC समेत लार्सन-टूब्रो और जे कुमार इन्फ्रा जैसे स्टॉक्स का चयन किया था.
NCC Share Price Target
कुल मिलाकर NCC का आउलटुक पॉजिटिव नजर आ रहा है. ICICI Direct ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. अगले 12 महीने के लिहाज से 395 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर अभी 320 रुपए के स्तर पर है. इसका ऑल टाइम हाई 337 रुपए का है जो इसने 25 जून 2024 को बनाया था. इस साल अब तक 90 फीसदी और एक साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
झुनझुनवाला के पास 12.5 फीसदी स्टेक
राकेश झुनझुनवाला एसोसिएट्स के पास NCC के शेयर में 12.5 फीसदी हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशक यानी FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 27.3 फीसदी कर दी है. दिसंबर तिमाही में यह 23.89 फीसदी और मार्च 2023 के आधार पर 19.96 फीसदी थी. DII के पास कंपनी में 10.63 फीसदी हिस्सेदारी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health में खरीद की सलाह, 40% रिटर्न के लिए बड़ा टारगेट
Gulf Oil Lubricants का आउटलुक दमदार, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
CE Info Systems के शेयर में गोल्डमैन सैश ने की कवरेज की शुरुआत, 40% अपसाइड टारगेट