Nifty Outlook: 1 दिन में 16 लाख करोड़ रुपए के नुकसान के बाद अब क्या करें निवेशक?

moneynfo.com

Stock Market
Nifty Outlook

Nifty Outlook: हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र शेयर बाजार के लिए काफी नुकसान वाला रहा. एक झटके में निवेशकों के 16 लाख करोड़ रुपए डूब गए. सेंसेक्स 2222 अंक टूटकर 78759 और निफ्टी 662 अंक फिसलकर 24055 पर बंद हुआ. इंट्राडे में निफ्टी 23893 अंकों तक फिसला. FII यानी विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 10073 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 9 हजार 155 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.

अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की आहट

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी इकोनॉमी में मंदी की आहट और खराब जॉब डेटा साथ ही जापानी करेंसी येन के बढ़ने के कारण बाजारों में अस्थिरता का माहौल है. ग्लोबल बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है. वैसे भारतीय बाजार का फंडामेंटल मजबूत है. दरअसल जापान की ओर से ब्याज दरें बढ़ा दी गई है और जिसके कारण दुनियाभर में लगा जापान का पैसा वापस वहां की अर्थव्यवस्था में जाने की उम्मीद है. वहीं, अमेरिका में भी जॉब डेटा खराब आया, जिसके कारण बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है.

बाजार में रिजनेबल टाइम और प्राइस करेक्शन का करें इंताजर

HDFC Securities के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO धीरज रेल्ली ने कहा कि ग्लोबल मार्केट के मुकाबले भारतीय बाजार पर बिकवाली का असर लिमिटेड दिखा. लेकिन इससे विदेशी निवेशकों का आउटफ्लो बढ़ेगा और निर्यात पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है. ट्रेडर्स स्टॉपलॉस रखते हुए बॉटम फिशिंग की स्ट्रैटिजी अपना सकते हैं. वहीं, इन्वेस्टर्स की बात करें तो उन्हें अभी स्टैबिलिटी का इंतजार करना चाहिए. जब बाजार में रिजनेबल टाइम और प्राइस करेक्शन पूरा होगा तब उन्हें टुकड़ों में निवेश करने की सलाह होगी.

Best PSU Stocks to BUY

जापान के येन कैरी ट्रेड का दिख रहा असर

SAMCO Securities के अपूर्व सेठ ने कहा कि जैपनीज येन केरी ट्रेड का ग्लोबल मार्केट पर असर देखने को मिला है. मार्च 2024 में जापान के सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट को माइनस 0.1% से बढ़ाकर प्लस 0.1% कर दिया था. पिछले हफ्ते फिर से इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया और इसे 0.25% कर दिया गया है. इंटरेस्ट रेट बढ़ने के कारण जैपनीज करेंसी येन में मजबूती आई है.

वोलाटिलिटी काफी हाई है, निवेशकों करें सही मौके का इंतजार

अब हुआ ये है कि येन करेंसी ट्रेडर्स को डबल नुकसान हो रहा है. पहला, ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के कारण उनके इन्वेस्टमेंट को नुकसान हुआ है. दूसरा उन्हें येन में पेबैक करना पड़ रहा है जिसकी वैल्यु बढ़ गई है. अपूर्व सेठ का मानना है कि वोलाटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX कोविड के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे बायर्स और इन्वेस्टर्स को अभी इंतजार करना चाहिए. आने वाले समय में उन्हें बेहतर बाइंग अपॉर्च्युनिटी मिल सकती है.

Maharatna PSU Stock लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 1 साल में दे चुका 170% रिटर्न

40 रुपए का Stock आपको करेगा मालामाल, 70% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Invesco India Manufacturing Fund हुआ लॉन्च, 8 अगस्त तक NFO में निवेश का मौका