NMDC Share Price: एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर है. 1958 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी. मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंतर्गत आने वाली इस कंपनी को Navratna का दर्जा मिला हुआ है. ग्लोबली इसकी पहचान लो कॉस्ट आयरन ओर प्रोड्यूसर के रूप में है. जैसा कि हम जानते हैं, आयरन ओर से स्टील प्रोड्यूस किया जाता है. भारत में स्टील की मांग तेजी से बढ़ रही है ऐसे में NMDC का ग्रोथ आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. यह शेयर 30 मई के आधार पर 250 रुपए के स्तर पर है.
Table of Contents
NMDC Q4 Results
Q4 में NMDC के प्रदर्शन की बात करें तो प्रोडक्शन 6% की गिरावट के साथ 132.4 लाख टन औऱ सेल्स 1% उछाल के साथ 125.41 लाख टन रही. ऑपरेशनल रेवेन्यू 11% उछाल के साथ 6475 करोड़ रुपए, EBITDA 19% उछाल के साथ 2554 करोड़ रुपए, ऐवरेज सेल्स रियलाइजेशन 10% उछाल के साथ 5125 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 27% गिरावट के साथ 2405 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 36% गिरावट के साथ 1462 करोड़ रुपए रही. दिसंबर तिमाही के मुकाबले प्रोडक्शन में 8%, सेल्स में 10%, सेल्स रियलाइजेशन में 10%, रेवेन्यू में 20% का ग्रोथ दिखा. नेट प्रॉफिट 2% गिर गया.
FY24 में NMDC का ओवरऑल प्रदर्शन
FY24 में NMDC के प्रदर्शन की बात करें तो प्रोडक्शन सालाना आधार पर 10% उछाल के साथ 450.22 लाख टन रहा और सेल्स 16% ग्रोथ के साथ 444.81 लाख टन रही. FY23 के मुकाबले रेवेन्यू 21% उछाल के साथ 21294 करोड़ रुपए, EBITDA 28% उछाल के साथ 8709 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 41% रहा. ऐवरेज सेल्स रियलाइजेशन 4% उछाल के साथ 4732 रुपए प्रति टन रहा. नेट प्रॉफिट 2% उछाल के साथ 5632 करोड़ रुपए रहा.
Motilal Oswal Multi Cap Fund के NFO में 11 जून तक निवेश का मौका, पहले जानें पूरी डीटेल
NMDC Share Price Target
NMDC के लिए नुवामा इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने BUY की रेटिंग और टारगेट 280 रुपए से बढ़ाकर 301 रुपए कर दिया है. ICICI Securities ने ADD की रेटिंग और टारगेट 277 से बढ़ाकर 288 रुपए किया है. Motilal Oswal ने खरीद की सलाह और 300 रुपए का टारगेट दिया है. Elara ग्लोबल रिसर्च ने एक्यूमुलेट की रेटिंग और टारगेट 261 से बढ़ाकर 291 रुपए किया है. ग्लोबल ब्रोकरेज CITI ने SELL की रेटिंग बरकरार रखी और 215 रुपए का टारगेट दिया है.
NMDC पर क्यों है इतना भरोसा
अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि Q4 का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर है लेकिन आउटलुक पॉजिटिव है. मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 500 लाख टन और FY26 के लिए 540 लाख टन प्रोडक्शन का गाइडेंस बरकरार रखा है. FY24 में कंपनी ने 2100 करोड़ रुपए का कैपेक्स किया और FY25 में भी इतना कैपेक्स की उम्मीद है. FY31 तक कंपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 1000 लाख टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है. इस दौरान 50000 करोड़ रुपए के कैपेक्स की योजना है.
स्टील की बढ़ती मांग का मिलेगा फायदा
स्टील कंपनियां FY30 तक अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी डबल करने की योजना में हैं. ऐशे में आयरन ओर की मांग बनी रहेगी. आयरन ओर की कीमत में उतार-चढ़ाव का कंपनी के प्रॉफिटैबिलिटी पर असर होगा. ऐसे में NMDC का लॉन्ग टर्म का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
FII का लगातार बढ़ रहा भरोसा
मार्च 2024 के आधार पर विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 12.60% हो गई जो पिछली तिमाहियों में 9.91%, 8.32%, 6.99% और मार्च 2023 तिमाही में 7.33% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर घटकर 14.09% पर आ गई है. पिछली तिमाहियों में यह 17.33%, 17.73%, 18.00% और मार्च 2023 में 19.39% थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Secured Loans और अन-सिक्योर्ड लोन में क्या अंतर है? 5 प्वाइंट्स में मिलेगा हर सवाल का जवाब
Motilal Oswal Multi Cap Fund के NFO में 11 जून तक निवेश का मौका, पहले जानें पूरी डीटेल
देश की सबसे बड़ी फ्लोरिंग कंपनी Responsive Industries के लिए 45% अपसाइड का बड़ा टारगेट
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Azad Engineering का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है?