NTPC Share Price Target: सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमीशन यानी CERC ने अगले चार सालों FY25-29 के लिए टैरिफ ड्रॉफ्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि नए रेग्युलेशन का सबसे बड़ा फायदा Maharatna Company NTPC को होगा. आने वाले समय में यह शेयर री-रेटिंग के लिए तैयार है. अभी यह शेयर ऑल टाइम हाई पर 320 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आइए जानते हैं कि इस कंपनी के लिए क्या पॉजिटिव है, फंडामेंटल कैसा है और ब्रोकरेज ने क्या टारगेट (Stocks to BUY) दिए हैं.
Table of Contents
NTPC Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने NTPC में कवरेज की शुरुआत की है और 345 रुपए का पहला टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज तो इस ड्रॉफ्ट रेग्युलेशन के बाद इस PSU Stock पर सुपर बुलिश है. Jefferies ने अपना टारगेट 300 रुपए से बढ़ाकर सीधे 415 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने कहा कि नए ड्रॉफ्ट के कारण ट्रांसमिशन कंपनियों पर किसी तरह का निगेटिव असर नहीं होगा. पावर सेक्टर में इसका टॉप पिक NTPC और PowerGrid है.
NTPC Share Price History
NTPC का शेयर इस समय 320 रुपए के स्तर पर है. यह इस समय ऑल टाइम हाई पर है. तीन महीने में इस स्टॉक में 40 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपए है. डिविडेंड यील्ड 2.3 फीसदी है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इन स्टॉक्स में करता है तो हर साल 230 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.
NTPC पर ब्रोकरेज को इतना भरोसा क्यों?
Axis Securities ने कवरेज की शुरुआत करने को लेकर कहा कि एनटीपीसी के साथ कई सारे पॉजिटिव फैक्टर्स हैं. यह देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर है. भारत के टोटल इंस्टॉल्ड पावर कैपेसिटी में 17% NTPC का है. FY23 में देश का एक चौथाई बिजली उत्पादन एनटीपीसी ने किया. इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ पावर डिमांड बढ़ रही है. सनसेट के बाद पावर डिमांड में तेजी ने फिर से थर्मल पावर कंपनियों को लाइम लाइट में ला दिया है.
नियर टर्म में पावर कैपेसिटी का विस्तार
NTPC का मुख्य कारोबार थर्मल बिजनेस में है. कंपनी का वर्किंग स्ट्रक्चर ऐसा है जो कैशफ्लो को हेल्दी रखा है. CEA यानी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने FY32 तक 47 GW के एडिशनल थर्मल पावर कैपेसिटी की जरूरत बताई है. इसका सबसे ज्यादा फायदा NTPC को मिलेगा. 10 GW का थर्मल पावर कैपेसिटी अंडर कंस्ट्रक्शन है जो FY26 तक कमीशन हो जाने की उम्मीद है. अगले 12 महीनों में 11.2 GW का एडिशनल कैपेसिटी टेंडर मिलने की उम्मीद है.
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर मेगा प्लान
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी एनटीपीसी का बड़ा प्लान है. कंपनी ने FY32 तक 60 GW के रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने का लक्ष्य रखा है. अभी इसका RE पोर्टफोलियो केवल 3.3 GW का है. 7.3 GW का प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन है. 10 GW कैपेसिटी को लेकर द्विपक्षीय समझौते में है. कुल मिलाकर नियर टर्म में 20 GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी होने की विजिबिलिटी दिख रही है.
डायवर्सिफिकेशन पर कंपनी का फोकस
मैनेजमेंट का फोकस अब डायवर्सिफिकेशन पर है. कंपनी अब ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोरेज, न्यूक्लियर पावर, ग्रीन मोबिलिटी और RE-RTC यानी रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई राउंड द-क्लॉक पर भी फोकस कर रही है जो ग्रोथ को सपोर्ट करेगा और आने वाले समय में ये तमाम फैक्टर्स री-रेटिंग के कारण बनेंगे.
NTPC का ग्रोथ आउटलुक कैसा है?
कंपनी का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. NTPC देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर है. यह देश में 17% पावर प्रोड्यूस करती है. इसकी क्षमता 73.8 GW की है. रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी केवल 3.3 GW है. FY32 तक कंपनी का लक्ष्य 130 GW+ के पावर पोर्टफोलियो को पहुंचाने की है. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान 60 GW का होगा. पोर्टफोलियो में इसका योगदान 40% होगा.
Bharat Electronics Share बनेगा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज इस Defence PSU पर सुपर बुलिश क्यों?
6 महीने में मुनाफे से झोली भरेगा Spandana Sphoorty Share, टारगेट प्राइस समेत फंडामेंटल ऐनालिसिस
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)