2 दमदार PSU Bank Stocks भागने को तैयार, अगले 2-3 महीने में बनेगा तगड़ा पैसा; जानें टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Best PSU Bank Stocks to BUY

PSU Bank Stocks to BUY: बजट का समय नजदीक आ गया है. बजट के समय सरकारी बैंकों के शेयर ज्यादा एक्शन में रहते हैं. कुछ रिपोर्ट में मर्जर को लेकर भी चर्चा है. दूसरी तरफ रिजल्ट का सीजन चल रहा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पहली तिमाही के लिए दमदार नतीजे जारी किए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अन्य सरकारी बैंक भी अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं. निवेशक के तौर पर आपको इस समय PSU Bank Stocks पर नजर रखनी चाहिए.

किन PSU Bank Stocks में कमाई का मौका

इस वीडियो में आपको दो ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह है. दोनों सरकारी बैंकों के स्टॉक्स हैं और यह सुझाव दिग्गज ब्रोकरेज की तरफ से दिया गया है. एक स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र है. दूसरा स्टॉक Indian Bank है.

Bank of Maharashtra Share

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 15 जुलाई को पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट में करीब 47 फीसदी, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 23 फीसदी, डिपॉजिट में साढ़े नौ फीसदी और एडवांस में 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए घटकर 1.85% और नेट एनपीए 0.20% पर आ गया है. रिटर्न ऑन असेट्स मजबूत होकर 1.72%. पर पहुंच गया.

Bank of Maharashtra Share Target

ICICI डायरेक्ट ने अगले 3 महीने के लिहाज से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. 66-68.5 रुपए की रेंज में इस स्टॉक को खरीदना है. 78 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 62 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह स्टॉक फिलहाल 68 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 2024 में अब तक करीब 50 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Indian Bank Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने इंडियन बैंक के शेयर में अगले 2 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 580-555 रुपए की रेंज में इस सरकारी बैंक के स्टॉक को खरीदें. पहला टारगेट 625 रुपए और दूसरा टारगेट 665 रुपए का दिया गया है. अगर स्टॉक में गिरावट आती है तो 540 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 585 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 2024 में अब तक 40 फीसदी और पिछले एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Best Railway Stocks to BUY

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)