6 महीने में 75% रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप Puravankara Share में होगी जबरदस्त कमाई, 25% अपसाइड का टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Puravankara Share Price Target by sharekhan

Puravankara Share Price Target: स्मॉलकैप रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी के प्रोजेक्ट वॉल्यूम में करीब 89 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. सेल्स में 102 फीसदी की तेजी आई है. यह शेयर 17 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 139 रुपए (Puravankara Share Price NSE) पर बंद हुआ. 16 अक्टूबर को इसने 52 वीक का नया हाई बनाया. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस स्टॉक के लिए 25 फीसदी अपसाइड का अनुमान लगाया है.

Puravankara Q2 Updates

सितंबर तिमाही के लिए जो बिजनेस अपडेट्स जारी किए गए हैं उसके मुताबिक, कंपनी का सेल्स 102 फीसदी उछाल के साथ 1600 करोड़ रुपए का रहा जो ऑल टाइम हाई है. एक साल पहले समान तिमाही में सेल्स 791 करोड़ रुपए रही थी. FY24 की पहली छमाही में सेल्स वैल्यु सालाना आधार पर 109 फीसदी उछाल के साथ 2725 करोड़ रुपए रही. ऐवरेज प्राइस रियलाइजेशन प्रति स्क्वॉयर फुट 7 फीसदी उछाल के साथ 7947 रुपए रहा. Q2 में कंपनी ने 1 नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है और साथ में 2 पुराने प्रोजेक्ट्स का नया फेज लॉन्च किया गया है.

Puravankara Limited Q2 Updates

Puravankara Share Price Target

शेयरखान ने इस स्टॉक में 133 रुपए के भाव पर 25 फीसदी अपसाइड का अनुमान जताया है. इस आधार पर टारगेट प्राइस 165-170 रुपए का बनता है. कंपनी ने FY24 के लिए 7 मिलियन स्क्वॉयर फुट प्रोजेक्ट लॉन्च का लक्ष्य रखा है. पहली छमाही में यह 3.38 मिलियन स्क्वॉयर फुट का प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा चुका है. FY24 की दूसरी छमाही में 4 मिलियन स्क्वॉयर फुट के प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की तैयारी है. FY25 तक कंपनी मुंबई और पुणे में भी न्यू प्रोजक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है.

Puravankara Share Price History

कंपनी का मार्केट कैप करीब 3300 करोड़ रुपए है. यह स्टॉक 138 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 143 रुपए और लो 58 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 25 फीसदी, तीन महीने में करीब 40 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी, इस साल अब तक 51 फीसदी और एक साल में 47 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 215 फीसदी है.

FII, DII की हिस्सेदारी कितनी है?

म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी की बात करें तो बढ़ी है. सितंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 16.34 फीसदी है जो जून तिमाही में 16.32 फीसदी और एक साल पहले 16.34 फीसदी थी. DII की हस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 0.41 फीसदी है. जून तिमाही में यह 0.7 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 1.57 फीसदी है.

Puravankara के लिए बिजनेस आउटलुक कैसा रह सकता है?

शेयरखान का मानना है कि FY24 में रेवेन्यू 1725 करोड़ रहने का अनुमान है जो FY23 में 1235 करोड़ था. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 19.1 फीसदी रह सकता है. नेट प्रॉफिट 108 करोड़ रह सकता है जो FY23 में 66.5 करोड़ था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.6 रुपए प्रति शेयर रहा जो FY3 में 2.8 रुपए रहा.

Puravankara Share की वैल्युएशन लगातार सस्ती हो रही है

वैल्युएशन की बात करें तो P/E मल्टीपल FY23 में 47.5 टाइम्स था. अगले तीन साल यानी FY24, FY25 और FY26 में यह घटकर 29.1 टाइम्स, 15.5 टाइम्स और 11.3 टाइम्स रहने का अनुमान है. FY23 में P/B यानी प्राइस टू बुक वैल्यु 0.4 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह 0.5, 0.4 और 0.4 टाइम्स रहने की उम्मीद है. RoCE FY23 में 8.3 फीसदी था. अगले तीन सालों में यह बढ़कर 10.2 फीसदी, 12.8 फीसदी और 14.5 फीसदी रहने का अनुमान है. EV/EBITDA FY23 में 25 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह 15.8 टाइम्स, 12.5 टाइम्स और 9.1 टाइम्स रहने की उम्मीद है.

Oberoi Realty, Macrotech और DLF से कंपेरिजन

पियर्स कंपेरिजन की बात करें तो Oberoi Realty, Macrotech Developers और DLF के मुकाबले यह बहुत सस्ता है. FY24 के प्रदर्शन अनुमान के आधार पर पूर्वांकरा का P/E मल्टीपल 29 टाइम्स है. ओबरॉय रियल्टी 25.2 P/E मल्टीपल, मैक्रोटेक डेवलपर्स 53 P/E मल्टीपल और DLF 62.3 P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. FY24 के आधार पर पूर्वांकरा का P/BV मल्टीपल 0.5 टाइम्स है. ओबराय के लिए यह 2.9 टाइम्स, मैक्रोटेक के लिए 5.1 मल्टीपल और DLF के लिए 3.5 मल्टीपल है. EV/EBITDA पूर्वांकरा के लिए 15.8 टाइम्स है. ओबराय के लिए यह 19 टाइम्स, मैक्रोटेक के लिए 21.8 टाइम्स और DLF के लिए 64.4 टाइम्स है.

Real Estate Sector Outlook

Real Estate सेक्टर का आउटलुक कितना दमदार है?

रियल एस्टेट के आउटलुक की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रहा था. FY24 के लिए रिजर्व बैंक ने ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी रखा है. नाइट फ्रैंक और NAREDCO की ज्वाइंट रिपोर्ट के मुताबिक, 2047 तक भारत में रियल एस्टेट सेक्टर 5.8 लाख करोड़ डॉलर यानी $5.8 trillion पर पहुंच जाएगा. जीडीपी में इसका योगदान तब 15.5 फीसदी होगा जो वर्तमान में 7.3 फीसदी है. ऐसे में यह सेक्टर तेजी से ग्रोथ करेगा.

Federal Bank ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट

NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें न्यू Target

Tatva Chintan Pharma Share रिकॉर्ड लो पर, 25% रिटर्न के लिए जानें ICICI सिक्योरिटीज का Target

Adani Wilmar Share में BUY की सलाह, 70% के तगड़े रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट

ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)