Best Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में पिछले एक-दो सालों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. यह एक इंटरेस्टिंग थीम बनकर उभरा है. बाजार का हर निवेशक चाहता है कि उसके पोर्टफोलियो में कोई ना कोई Railway Stocks हो. हालांकि, इतनी बड़ी रैली के बाद नए निवेशकों के लिए सही स्टॉक की तलाश कर पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. अगर आप भी अच्छे रेलवे स्टॉक की तलाश में हैं तो रोलिंग स्टॉक बनाने वाली दिग्गज कंपनी Texmaco Rail के शेयर में ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने कवरेज की शुरुआत की है.
Table of Contents
7 दशक से वैगन्स बना रही है Texmaco Rail
इस स्टॉक ने 1 साल में 250% का शानदार रिटर्न दिया है. सेक्टर की टेलविंड का फायदा मिलेगा और निवेश के लिहाज से यह अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. यह कंपनी साल 1954 से रेलवे वैगन्स बनाती है और देश की टॉप वैगन सप्लायर्स में एक है. देश में हर चार मालगाड़ी बोगी में एक बोगी का निर्माण इस कंपनी ने किया है. यह कंपनी वैगन्स को यूरोपियन, साउथ-ईस्ट एशियन देशों को निर्यात भी करती है.
BUY के साथ इस Railway Stock में खरीद की सलाह
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टेक्समाको रेल के शेयर में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार रेलवे का कायाकल्प कर रही है. खासकर रोलिंग स्टॉक्स को लेकर बड़ी अपॉर्च्युनिटी है. मोदी सरकार में 2015-2023 के बीच रेलवे का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर था. इस दौरान नेटवर्क एक्सपैंशन, डबल लाइन और नई लाइन बिछाई गई. जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेलवपमेंट के बाद रेलवे का फोकस फिर से रोलिंग स्टॉक्स यानी ट्रेन और मालगाड़ी के बोगी को अपग्रेड करने पर है.
रोलिंग स्टॉक्स को लेकर बड़ी अपॉर्च्युनिटी है
रोलिंग स्टॉक्स को अपग्रेड करने को लेकर हजारों करोड़ खर्च किए जाएंगे. ऐसे में इस सेगमेंट की कंपनियां जैसे टेक्समाको रेल, जुपिटर वैगन्स, टीटागढ़ रेल, BHEL, BEML जैसी कंपनियों के सामने बड़ी अपॉर्च्युनिटी दिख रही है. टेक्समाको रेल इस अपॉर्च्युनिटी को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने अपनी कैपेसिटी को जबरदस्त तरीके से बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2022 में इस कंपनी की क्षमता 1600 वैगन्स सालाना डिस्पैच करने की थी. 2024 में यह बढ़कर 7000 वैगन्स सालाना पर पहुंच गया. बहुत जल्द इसकी क्षमता 12000 वैगन्स डिस्पैच करने पर पहुंच जाएगी.
Texmaco Rail का ग्रोथ आउटलुक दमदार
टेक्समाको रेल रोलिंग स्टॉक बनाने के अलावा रेल EPC प्रोजेक्ट्स भी करती है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस वर्टिकल का डीमर्जर किया जाएगा. ऐसा होने से इस स्ट़ॉक में री-रेटिंग की संभावना बनती नजर आ रही है. अगले तीन साल यानी वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच कंपनी का प्रॉफिट 45 फीसदी और ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 28 फीसदी की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Texmaco Rail Share Price Target
कंपनी ने बताया कि उसका ऑर्डर बुक करीब 8000 करोड़ रुपए का है. इस कंपनी और सेक्टर के टेलविंड को ध्यान में रखते हुए टेक्समाको रेल के लिए नुवामा ने पहला टारगेट 331 रुपए का दिया है. फिलहाल यह शेयर 280 रुपए के स्तर पर है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल का रिटर्न 250 फीसदी और दो साल का रिटर्न 560 फीसदी से अधिक है.
Texmaco Rail पर दिग्गज इंस्टीट्यूशनल का भी भरोसा
टेक्समाको रेल के शेयर पर बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का भी भरोसा बढ़ा है. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च 2024 तिमाही में 11 फीसदी के पार पहुंच गई है जो एक साल पहले केवल 1.9 फीसदी थी. म्यूचुअल फंड्स समेत DII की हिस्सेदारी 8.27 फीसदी है जो एक साल पहले 7 फीसदी थी. ऐसे में निवेश के लिहाज से आप भी इस स्टॉक पर फोकस कर सकते हैं.
रिजल्ट के बाद Jio Financial Services के लिए जानें पोजिशनल टारगेट
3 साल में 2500% रिटर्न देने वाला ज्वैलरी स्टॉक SKY Gold करेगा मालामाल, जानें अगला बड़ा टारगेट
6 महीने में 3 गुना रिटर्न देने वाले DOMS Industries में अब क्या करें निवेशक?
दमदार रिजल्ट के बाद TCS में आगे क्या करें निवेशक?
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)