Responsive Industries Share Outlook: रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज फ्लोरिंग प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी है. यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा विनाइल फ्लोरिंग प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर है. यह कंपनी रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटैलिटी, रीटेल एंड ऑफिस के लिए प्लोरिंग का काम करती है. इस सेक्टर में तेजी का यह प्रॉक्सी बेनिफिशियरी है. यह शेयर 300 रुपए की रेंज में है. ब्रोकरेज ने 45-50% अपसाइड के लिए खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है और कहा कि यह री-रेटिंग के लिए तैयार है.
Table of Contents
Responsive Industries Share Price History
Responsive Industries का शेयर 28 मई के आधार पर 300 रुपए की रेंज में है. अक्टूबर 2010 में इसकी लिस्टिंग हुई थी. 8200 करोड़ रुपए के करीब इसका मार्केट कैप है. 29 सितंबर 2023 को इस स्टॉक ने NSE पर 365 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 30 मई 2023 को इस स्टॉक ने 150 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. 13 मई को इस स्टॉक ने 261 रुपए का इस साल का लो बनाया था. इस साल का हाई 306 रुपए का है जो इसने 1 जनवरी 2024 को बनाया था.
Click here for detailed report..
IDFC First Bank री-रेटिंग के लिए तैयार, लॉन्ग टर्म निवेशकों को क्या करना चाहिए?
Responsive Industries Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है. अगले 24 महीने के लिहाज से 436 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 45% ज्यादा है. यह विनाइल फ्लोरिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. CY24 में इस प्रोडक्ट का ग्लोबल मार्केट 18.8 बिलियन डॉलर का था जो CY29 तक 36 बिलियन डॉलर तक यानी डबल हो जाने की उम्मीद है. 19 बिलियन डॉलर के मार्केट में केवल अमेरिका का बाजार 3 बिलियन डॉलर (14%) का है. CY27 तक यह डबल से ज्यादा 7.2 अरब डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है.
अमेरिका और भारत से जबरदस्त ट्रैक्शन की उम्मीद
अभी अमेरिका में 70% सेल्स चाइनीज सप्लाई से हो रही थी. अमेरिकी सरकार ने चाइनीज इंपोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है. इसका फायदा Responsive Industries जैसी दुनिया की अन्य कंपनियों को मिलेगा. अमेरिका के 15 स्टेट्स में इसके 2000 से अधिक रीटेल आउटलेट हैं. कंपनी को जबरदस्त फायदा मिलता दिख रहा है. भारत सरकार भी विनाइल टाइल्स इंपोर्ट पर अप्रैल 2023 से एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है. ऐसे में डोमेस्टिक बाजार से जबरदस्त डिमांड की उम्मीद है. कुल मिलाकर इस स्टॉक के लिए री-रेटिंग की पर्याप्त संभावना बनती दिख रही है.
Click here for detailed report..
डिफेंस सेक्टर की कंपनी Azad Engineering का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है?
Responsive Industries Share री-रेटिंग के लिए तैयार
FY23-27 के बीच रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 26.2% की औसत दर (CAGR) से ग्रोथ करने की उम्मीद है और यह 2470 करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 50.4% और नेट अर्निंग्स का औसत ग्रोथ 100.4% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. FY27 तक एबिटा मार्जिन 11.51% बढ़कर 22.8% और नेट मार्जिन 13.22% बढ़कर 15.7% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. वर्तमान में कंपनी की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन केवल 50-55% है. यहां ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए पर्याप्त हेडरूम है. इस दौरान 350 करोड़ के कैपेक्स का भी प्लान है.
Responsive Industries के शेयर पर इतना भरोसा क्यों?
चाइनीज इंपोर्ट पर अमेरिका ने 25% ड्यूटी लगाई है. यूरोप और अमेरिका के मैन्युफैक्चरर्स के लिए प्रोडक्शन कॉस्ट हाई है. ऐसे में अन्य एशियाई देशों की तरफ रुख किया जा रहा है और कंपनी को फायदा मिल रहा है. भारत को लॉजिस्टिकल और कॉस्ट एडवांटेज का फायदा मिल रहा है. 65 एकड़ में कंपनी की फैक्ट्री है. 3 दशक का बड़ा अनुभव है. 10 हजार मिट्रिक टन की मंथली इंस्टॉल्ड कैपेसिटी है. 30 से अधिक प्रोडक्ट्स कैटिगरी हैं. पूरे देश में 100 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 300 से अधिक इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स 70 से अधिक देशों में है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत
SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला
लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप