Short term stocks जो 3-4 हफ्तों में दे सकते हैं छप्परफाड़ रिटर्न

moneynfo.com

Stock Market
Short term stocks to buy now

Short term stocks to buy now: शेयर बाजार का ट्रेंड इस समय थोड़ा कमजोर है. ग्लोबल फैक्टर्स और जियो पॉलिटिकल क्राइसिस का असर बाजार पर देखा जा रहा है. मीडियम टू लॉन्ग टर्म का आउटलुक दमदार है. निफ्टी 24300 की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस वोलाटाइल मार्केट में Axis Securities ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से 4 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

Alkem Laboratories Share Price Target

Alkem Laboratories में 5750-5636 रुपए की रेंज में खरीदें. 5300 रुपए का स्टॉपलॉस और 6485-6650 रुपए का टारगेट है. फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी का शेयर 13 अगस्त को 5760 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 12 अगस्त को इसने 5867 रुपए का न्यू हाई बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 8 फीसदी, दो हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में करीब 11 फीसदी का उछाल आया है.

Affle India Share Price Target

Affle India में 1540-1510 रुपए की रेंज में खरीदें. 1415 रुपए का स्टॉपलॉस और 1745-1815 रुपए का टारगेट है. एफल इंडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो मोबाइल एडवरटाइजिंग स्पेस में काम करती है. 13 अगस्त को यह शेयर 1560 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 9 अगस्त को इसने 1635 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. एक हफ्ते में शेयर में 6 फीसदी, दो हफ्ते में 5 फीसदी और एक महीने में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है.

Best Stocks to buy short term

Excel Industries Share Price Target

Excel Industries में 1375-1347 रुपए की रेंज में खरीदें. 1285 रुपए का स्टॉपलॉस और 1513-1565 रुपए का टारगेट रखना है. एक्सेस इंडस्ट्रीज स्पेशल केमिकल्स बनाती है और इस स्पेस में अभी अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर 1465 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 12 अगस्त को स्टॉक ने 1588 रुपए का हाई बनाया था. एक हफ्ते में स्टॉक ने 6 फीसदी, दो हफ्ते में 14 फीसदी और एक महीने में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.

AIA Engineering Share Price Target

AIA Engineering को 4685-4591 रुपए की रेंज में खरीदें. 4285 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट 5345-5500 रुपए का दिया गया है. कॉस्टिंग एंड फोर्जिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का शेयर 13 अगस्त को 7 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 4500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. 12 अगस्त को इसने 4940 रुपए का नया हाई बनाया था.

Suzlon Energy को अब तक नहीं खरीदा, क्या अब BUY करना चाहिए?

20 देशों में बिजनेस, इस Metal Stock में मिलेगा 50% से अधिक रिटर्न

अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, 2024 में दिया 100% रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)