क्या Tata Motors में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है? जानें कंपनी का फंडामेंटल और बिजनेस आउटलुक

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Tata Motors Share Outlook

Should I invest in Tata Motors sharess in 2023: क्या टाटा मोटर्स लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकता है? यह एक गंभीर सवाल है जो रीटेल निवेशकों के मन में अमूमन उठता है. इस आर्टिकल में टाटा मोटर्स के वर्तमान और भविष्य को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करेंगे. इसमें टाटा मोटर के फंडामेंटल को भी समझने की कोशिश करेंगे. 13 अगस्त को समाप्त हफ्ते में टाटा मोटर्स का शेयर 610 रुपए के स्तर पर था. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 665 रुपए और न्यूनतम स्तर 375 रुपए है.

JLR का सेल्स में योगदान 65% रहा

जैसा कि हम जानते हैं Tata Motors एक ऑटोमोबाइल कंपनी है. जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) टाटा मोटर्स की इकाई है. टाटा मोटर्स का प्रदर्शन बहुत हद तक जगुआर एंड लैंड रोवर के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की बात करें टाटा मोटर्स की ओवरऑल सेल्स में JLR का योगदान 65 परसेंट रहा. कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) का योगदान 20 परसेंट और पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles) का योगदान 14 परसेंट रहा.

JLR को FY2024 में अच्छी बिक्री की उम्मीद

ऐसे में जगुआर की सफलता टाटा मोटर्स की सफलता के साथ जुड़ा हुआ है. JLR सफलता की ओर कदम बढ़ा चुकी है और इसका बिजनेस प्रॉफिटेबल होने वाला है. ऑर्डर बुक के आधार पर वित्त वर्ष 2023-24 में जगुआर को 4 लाख से अधिक यूनिट बेचने की उम्मीद है. कंपनी को उम्मीद है कि उसका कर्ज 3 अरब पाउंड से घटकर 1 अरब पाउंड रह जाएगा. यह टाटा मोटर के लिए पॉजिटिव संकेत है.

इन्फ्रा स्पेंडिंग से Commercial Vehicles की बिक्री बढ़ेगी

घरेलू बाजार में कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 40 परसेंट है और यह मार्केट लीडर है. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 14 परसेंट है और यह देश की तीसरी बड़ी ऑटो कंपनी है. Commercial Vehicle की बात करें तो सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेंडिंग के कारण कमर्शियल व्हीकल की बिक्री बढ़ेगी. इसका फायदा टाटा मोटर्स को होगा. रीयल एस्टेट और माइनिंग एक्विटी में तेजी से भी कंपनी को फायदा मिल रहा है.

Electric Vehicle पर 15 बिलियन पाउंड खर्च करने का प्लान

टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) पर बड़ा दांव लगाया है. जून तिमाही में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 76 परसेंट रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बेचने का लक्ष्य रखा है. इलेक्ट्रिक बस को लेकर भी बड़े टेंडर की उम्मीद कंपनी को है. इसके अलावा जगुआर एंड लैंड रोवर ने अगले 5 वर्षों में 15 अरब पाउंड खर्च करने का प्लान बनाया है. यह खर्च इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए किया जाएगा.

FY2025 तक कर्ज मुक्त होने का प्लान

टाटा मोटर्स की योजना अपने कर्ज को कम करने पर भी है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी पर कुल कर्ज 45700 करोड़ रुपए का था. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 तक वाह ऑटो आधार पर नेट कर्ज मुक्त हो जाएगी. आमतौर पर ऑटोमोबाइल कंपनियां कर्ज मुक्त मानी जाती हैं, लेकिन JLR के अधिग्रहण के कारण टाटा मोटर्स पर कर्ज का विशाल बोझ पड़ गया. नतीजन टाटा मोटर्स लंबे समय तक कर्ज के दबाव में रहा. FY2019 से लेकर FY2022 तक कंपनी के बैलेंसशीट पर इसका असर दिखा. कंपनी की कमाई कर्ज के भुगतान में जाती रही जिसके कारण मार्जिन में भी गिरावट रही. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक ऑटो नेट आधार पर कर्ज मुक्त बनने और कैश पॉजिटिव होने का लक्ष्य रखा है.

JLR अब प्रॉफिटेबल होने की राह पर

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि JLR का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में वोलाटाइल रहा है. हालांकि, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सुधार. कॉस्ट कंट्रोल और एफिशिएंसी की मदद से जगुआर एंड लैंड रोवर ने प्रगति दिखाई है. अब कंपनी प्रॉफिटेबल होने की राह पर है. वॉल्यूम ग्रोथ की बात करें वित्त वर्ष 2022-23 में JLR ने 3.7 लाख यूनिट वाहन बेचे. वित्त वर्ष 2024-2025 तक बिक्री बढ़कर 4.75 लाख यूनिट पर पहुंचने का अनुमान है. कंपनी को कैश फ्लो जनरेशन की भी उम्मीद है.

Electric Buses ऑर्डर से मिलेगा फायदा

टाटा मोटर्स का फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) सेगमेंट पर है. वर्तमान में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल में इसका मार्केट शेयर 70 परसेंट से ज्यादा है. सरकार की CESL प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रिक बस का टेंडर पाना कंपनी के लिए पॉजिटिव है. बता दें CESL का मतलब कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड है जिसने छह कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग को करीब 6500 इलेक्ट्रिक बस बनाने के लिए चुना है. सरकार ने नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम (NEBP) के अंतर्गत 50 हजार इलेक्ट्रिक बस खरीदने का लक्ष्य रखा है. स्टेट्स से भी टाटा मोटर्स को EV बस का ऑर्डर मिल रहा है.

Battery Gigafactory Plan

हाल ही में टाटा संस ने यूके में 40 गीगावॉट बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री ( battery cell gigafactory) के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का ऐलान किया है. मतलब साफ है कि टाटा मोटर्स कल के तारीख में भारत की टेस्ला बन सकती है.

Tata Motors Share Price Target

इन तमाम कारणों से ICICI Direct ने टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए ₹810 का टारगेट दिया गया है, वर्तमान में यह स्टॉक ₹610 के स्तर पर है. 52 हफ्तों की ऊंचाई 665 रुपए है. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर ₹375 है. पिछले 3 महीने में यह स्टॉक करीब 30 परसेंट और इस साल अब तक करीब 60 फ़ीसदी उछल चुका है.
ऐसे में लंबी अवधि के लिए टाटा मोटर्स में खरीदारी की सलाह दी है.

Brokerage targets for Tata Motors Share

अन्य ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस का बात करें तो ICICI Direct ने BUY की रेटिंग और 810 रुपए का टारगेट दिया है. Sharekhan ने 748 रुपए का टारगेट और खरीदारी का सलाह दी है. Motilal Oswal ने खरीद की सलाह और 760 रुपए का टारगेट दिया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने 800 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह दी है. Goldman Sachs ने खरीद की सलाह और 710 रुपए का टारगेट दिया है.

FII ने हिस्सेदारी बढ़ाई है

शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करें FII यानी विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जून 2023 के आधार पर FII की हिस्सेदारी 17.72 परसेंट है. मार्च तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 15.34 परसेंट थी. इसका मतलब अप्रैल से जून के बीच विदेशी निवेशकों ने 2.38 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII का निवेश 18.30 परसेंट है. Mutual Funds की हिस्सेदारी 8.34 परसेंट है. मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 8.8 परसेंट थी. 44 म्यूचुअल फंड स्कीम ने टाटा मोटर्स पर भरोसा जताया है और इसमें निवेश किया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)