SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला

moneynfo.com

Updated on:

Personal Finance
SIP Calculator Details

SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश का एक आसान तरीका है. जो निवेशक एकमुश्‍त पैसा नहीं लगा सकते हैं, उनके लिए यह एक ऐसी सुविधा है कि वो हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए निवेशक को रेग्‍युलर निवेश की आदत रहती है. इसमें एक फायदा यह भी है कि निवेशक एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से अनुमानित रिटर्न का आकलन कर सकता है. इसका मतलब कि निवेश शुरू करने से पहले अपने Financial Goals के मुताबिक निवेश की राशि और, रिटर्न का एक अनुमान लगाया जा सकता है.

SIP Calculator क्या होता है?


एसआईपी कैलकुलेटर दरअसल एक आसान टूल है. इसकी मदद से कोई व्‍यक्ति एसआईपी के जरिए अपने म्‍यूचुअल फंड निवेश में रिटर्न का एक आइडिया ले सकता है. हाल के कुछ सालों में देखें तो यंग जेनरेशन खासकर 20-30 साल की उम्र वाले यंगस्‍टर में SIP Investment काफी पॉपुलर हुआ है. एसआईपी कैलकुलेटर को संभावित निवेशकों को उनके म्‍यूचुअल फंड निवेश के बारे में एक अनुमान बताने के लिए डिजाइन किया गया. हालांकि, इसमें हमें यह जान लेना चाहिए कि म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स का असल रिटर्न कई बातों पर निर्भर करता है. कैलकुलेटर एक अनुमान बताता है, जो प्रोजेक्‍टेड सालाना रिटर्न रेट पर आधारित रहता है.

SIP Calculator का फॉर्मूला क्या है?


ऑनलाइन एसआईपी कैलकुलेटर काफी उपयोगी होता है. इसकी मदद से आप कहीं भी बैठे-बैठे यह पता कर सकते हैं कि कुछ सालों बाद आपके निवेश पर कितना बड़ा फंड तैयार हो सकता है. एसआईपी कैलकुलेटर एक फॉर्मूले पर काम करता है. ये फॉर्मूला है- M = P × ({[1 + i]n – 1} / i) × (1 + i) . इसमें M मैच्‍योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट है. P से मतलब रेग्‍युलर इन्‍टर्वल पर निवेश की जाने वाली रकम, n का मतलब आपने कितनी बार पेमेंट किया है और i का मतलब पीरियडिक इंटरेस्‍ट रेट से है.

मार्केट की चाल पर मिलता है रिटर्न


निवेशक को यह जान लेना चाहिए कि म्‍यूचुअल फंड में निवेश में भी बाजार के जोखिम रहते हैं. इसलिए इनका रेट ऑफ इंटरेस्‍ट भी बाजार की चाल पर निर्भर करता है. यह घट और बढ़ सकता है. इससे आपका अनुमानित रिटर्न का आंकड़ा भी बदल सकता है. हालांकि, लंबी अवधि के लिए अगर SIP करेंगे तो रिटर्न बढ़िया मिलेगा और रिस्क काफी घट जाता है.

What is SIP?

SIP यानी Systematic Investment Plan निवेश का एक तरीका होता है जिसमें हर महीने आप एक निश्चित राशि किसी म्यूचुअल फंड या निवेश के किसी दूसरे साधनों में निवेश करते हैं. एसआईपी मंथली भी हो सकती है. इसके अलावा यह तिमाही, विकली और डेली भी हो सकती है. अगर आप शेयर बाजार में पार्टिसिपेट करना चाहता है तो डायरेक्ट स्टॉक की जगह Mutual Funds की मदद से इसमें निवेश किया जा सकता है. लॉन्ग टर्म में हर महीने जमा होने वाली एसआईपी से आपको कई गुना ज्यादा रिटर्न मिलता है.

What is Step up SIP?

स्टेप-अप एसआईपी का मतलब जब आपकी कमाई बढ़ती है तो आप हर महीने किया जाने वाला निवेश भी बढ़ाते हैं. उदाहरण के तौर पर साल 2023 में आप हर महीने 5000 रुपए की SIP कर रहे हैं. साल 2024 में आपकी इनकम बढ़ जाती है. ऐसे में SIP को भी बढ़ाकर 6000 या 7000 रुपए मंथली कर दी जाती है. इस तरह हर साल आपको अपने SIP amount को कुछ-कुछ बढ़ाना होता है. लॉन्ग टर्म के लिए ऐसा करने पर आपका रिटर्न कई गुना ज्यादा हो जाता है.

SIP Calculator: कैसे काम करता है एसआईपी कैलकुलेटर? आप भी जान लीजिए फॉर्मूला

लगभग FREE में मिलते हैं ये 5 Insurance Plans!अनहोनी में करेंगे बड़ी मदद, नहीं जानते होंगे आप

Demat Account क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?

PPF को क्यों माना जाता है सेफ हेवन? जानिए कैसे केवल ₹5000 जमा करने से मिलेंगे 16.27 लाख रुपए

Systematic Transfer Plan क्या होता है और यह SIP से कैसे अलग है? जानें किन निवेशकों के लिए है STP

(नोट: SIP Calculator के फॉर्मूले की डीटेल इन्‍वेस्टिंग प्‍लेटफॉर्म GROWW से ली गई है.)