SIP ने बनाया एक और रिकॉर्ड, लार्जकैप फंड्स में बड़ा उछाल; Smallcap Funds का जलवा जारी

moneynfo.com

Mutual Funds
SIP inflow June

SIP का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. निवेशक एसआईपी के जरिए शेयर बाजार में भर-भर कर निवेश कर रहे हैं. म्यूचुअल फंड एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जून के महीने में SIP के जरिए 21262 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. इससे पहले मई महीने में 20904 करोड़ की SIP की गई थी.

Equity Funds में 40608 करोड़ का निवेश

म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) ने जो डेटा शेयर किया है उसके मुताबिक, इक्विटी फंड्स में रिकॉर्ड 40608 करोड़ रुपए निवेश किया गया. वहीं, डेट फंड्स से 1 लाख 7 हजार करोड़ से अधिक निकासी की गई. जून के महीने में कुल 17 म्यूचुअल फंड्स स्कीम लॉन्च की गई. इनमें से 11 इक्विटी फंड्स थे. पिछले कुछ समय से सेक्टोरल फंड्स की बाढ़ सी आ गई है. जून के महीने में कुल 9 सेक्टोरल फंड्स लॉन्च किए गए थे.

Large Cap Funds इन्फ्लो में बड़ा उछाल

हाल ही में मोतीलाल ओसवाल ने देश का पहला डिफेंस इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. टाटा ने देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. निवेशकों की तरफ से इन सेक्टोरल फंड्स को ढ़ेर सारा प्यार मिलता दिख रहा है. निवेशकों के पैटर्न में बदलाव देखने को मिल रहा है. ग्रॉफिक्स जून के महीने में 4753 करोड़ रुपए लार्जकैप फंड्स में निवेश किए गए, जबकि मई का नंबर केवल 663 करोड़ रुपए था. स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स का जलवा पहले की तरह जारी है.

Small Cap Funds का जलवा जारी

जून के महीने में स्मॉलकैप फंड्स में 4,702 करोड़ का निवेश आया जो मई के महीने में 2725 करोड़ रुपए का था. वहीं, मिडकैप फंड्स में जून के महीने में 4688 करोड़ का निवेश आया जो मई के महीने में 2605 करोड़ था. इन आंकड़ों से एक संकेत जरूर मिलता है कि निवेश को लेकर शेयर बाजार पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है. अगर हर महीने हजारों करोड़ की SIP की जाएगी तो आपका पैसा फंड मैनेजर्स बाजार में ही लगाएंगे. और जब बाजार में पैसा आएगा तो तेजी भी बनी रहेगी.

New Fund Offers

Tata Mutual Fund ने लॉन्च किया देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड, ₹100 से कर सकते हैं SIP

ऑल टाइम हाई बाजार में 15 दिन में कमाई वाले 5 दमदार Stocks, जानें टारगेट डीटेल