Step up SIP पूरा करेगा करोड़पति बनने का सपना, ₹5000 से करें निवेश की शुरुआत; कैलकुलेशन से समझें

moneynfo.com

Updated on:

Personal Finance
Step up SIP calculator benefits

Step up SIP: हर किसी का सपना अपने जीवन में करोड़पति बनने का होता है, लेकिन सच ये भी है कि ज्यादातर लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. अपने जीवन में अमीर बनने का सपना पूरा नहीं होने का सबसे बड़ा कारण आप खुद होते हैं. इस समय SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. हर महीने 15-16 हजार करोड़ रुपए की एसआईपी की जा रही है. इस आर्टिकल में हम Step up SIP के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आपका रिटर्न कई गुना ज्यादा बढ़ सकता है. इसे एसआईपी का एडवांस वर्जन कहा जाता है.

पहले जानिए की SIP की क्या होती है?

SIP यानी Systematic Investment Plan निवेश का एक तरीका होता है जिसमें हर महीने आप एक निश्चित राशि किसी म्यूचुअल फंड या निवेश के किसी दूसरे साधनों में निवेश करते हैं. एसआईपी मंथली भी हो सकती है. इसके अलावा यह तिमाही, विकली और डेली भी हो सकती है. अगर आप शेयर बाजार में पार्टिसिपेट करना चाहता है तो डायरेक्ट स्टॉक की जगह Mutual Funds की मदद से इसमें निवेश किया जा सकता है. लॉन्ग टर्म में हर महीने जमा होने वाली एसआईपी से आपको कई गुना ज्यादा रिटर्न मिलता है.

What is Step up SIP?

स्टेप-अप एसआईपी का मतलब जब आपकी कमाई बढ़ती है तो आप हर महीने किया जाने वाला निवेश भी बढ़ाते हैं. उदाहरण के तौर पर साल 2023 में आप हर महीने 5000 रुपए की SIP कर रहे हैं. साल 2024 में आपकी इनकम बढ़ जाती है. ऐसे में SIP को भी बढ़ाकर 6000 या 7000 रुपए मंथली कर दी जाती है. इस तरह हर साल आपको अपने SIP amount को कुछ-कुछ बढ़ाना होता है. लॉन्ग टर्म के लिए ऐसा करने पर आपका रिटर्न कई गुना ज्यादा हो जाता है.

5000 रुपए की SIP से बना 67 लाख का फंड

मान लीजिए कि आप हर महीने 5000 रुपए से निवेश की शुरुआत करते हैं. आपकी उम्र 35 साल है. आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं और यह निवेश अपने रिटायरमेंट के लिए कर रहे हैं. आपने जिस म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू किया है उसका सालाना औसत रिटर्न 10 फीसदी मान लेते हैं. SIP Calculator के मुताबिक, 25 साल बाद जब आप रिटायर होंगे तो आपका टोटल फंड करीब 67 लाख रुपए का बनता है. इस दौरान निवेश की कुल राशि 15 लाख रुपए होती है. रिटर्न 52 लाख रुपए के करीब होता है.

Photo crop from GROWW

10% सालाना Step up SIP करने पर क्या होगा?

अब यह मान लेते हैं कि सेम एसआईपी को हर साल 10 फीसदी से Step up किया जाता है. मतलब अगर 2023 में हर महीने 5000 रुपए की SIP की जा रही है तो 2024 में 5500 (5000×110/100=5500) हर महीने जमा किया जाएगा. 2025 में फिर इसे 10% बढ़ाकर 6050 (5500×110/100=6050) रुपए मंथली कर दिया जाता है. अगले साल फिर 10 फीसदी और इस तरह हर साल इसी क्रम में बढ़ाया जाता है.

Step up SIP से फंड 1.56 करोड़ रुपए का हो जाएगा

step up SIP calculator के मुताबिक हर साल 10 फीसदी एसआईपी बढ़ाने के कारण रिटायरमेंट पर जो फंड तैयार होगा वह 1.56 करोड़ रुपए का होगा. इस दौरान निवेश की कुल राशि 59 लाख रुपए और रिटर्न 97 लाख रुपए के करीब होगा. इस कैलकुलेशन से साफ पता चलता है कि स्टेप-अप करने से फंड का साइज 2.3 गुना बढ़ जाता है.

Photo crop from GROWW

दोनों तरह की SIP के रिटर्न का अंतर कितना होगा?

अब दोनों तरह की SIP के बीच अंतर को देखेंगे 5000 की सिंपल एसआईपी करने पर कुल निवेश 15 लाख नेट रिटर्न 52 लाख का बनता है. हर साल 10% स्टेप-अप करने पर कुल निवेश 59 लाख और नेट रिटर्न 97 लाख रुपए का होता है. अब दोनों के बीच अंतर को देखें तो स्टेप-अप एसआईपी में 44 लाख रुपए एक्स्ट्रा (59 लाख-15 लाख=44 लाख) जमा करना होता है. रिटर्न देखेंगे तो 89 लाख रुपए एक्स्ट्रा (156 लाख- 67लाख=89 लाख) मिलते हैं.