ऑल टाइम हाई बाजार में 15 दिन में कमाई वाले 5 दमदार Stocks, जानें टारगेट डीटेल

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Stocks to BUY for short term

Stocks to BUY: बाजार ऑल टाइम हाई पर है और समझ में नहीं आ रहा है कि अभी कौन सा शेयर खरीदें तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अगले 10-15 दिन में तेजी आने वाली है. इन स्टॉक्स में खरीद की सलाह एक्सिस और HDFC जैसे दिग्गज सिक्योरिटीज ने दी है. बता दें कि सेंसेक्स ने इस हफ्ते 80 हजार का नया ऑल टाइम हाई बनाया. Nifty 24300 के पार बंद हुआ है.

IRB INFRA Share Price Target

IRB INFRA कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. HDFC सिक्योरिटीज ने 65-66 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. टारगेट रखना है 72 रुपए का और घट गया तो 64 रुपए पर बेचकर निकल जाएं. यह शेयर 68 रुपए पर है.

Bansal Wire IPO में निवेश करें या नहीं? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

KRBL Share Price Target

KRBL लिमिटेड पूरी दुनिया में बासमती चावल निर्यात करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. 300-307 रुपए की रेंज में इश शेयर को खरीदें. 330 रुपए का भाव जाने पर बेचकर निकल जाएं. अगर भाव घट गया तो 297 पर स्टॉपलॉस सेट कर दें. यह शेयर 317 रुपए के स्तर पर है.

Railtel Share Price Target

बजट से पहले रेलवे शेयरों में जोरदार तेजी है. अगर 15-30 दिन का नजरिया है तो मल्टीबैगर Railtel में खरीदारी कर सकते हैं..एक्सिस डायरेक्ट ने 585 रुपए का टारगेट दिया है और अगर शेयर में गिरावट आती है तो 497 रुपए पर बेचकर निकल जाएं. यह शेयर 518 रुपए के स्तर पर है.

नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma IPO में निवेश करें या नहीं?

Mishra Dhatu Share Price Target

डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी Mishra Dhatu में भी कमाई का मौका बन रहा है. एक्सिस डायरेक्ट ने कहा कि 485-490 रुपए में इस शेयर को खरीदें. तेजी आती है तो 553 रुपए पर मुनाफा बनाकर निकल जाएं. घट गया तो 469 रुपए पर बेच दें. यह शेयर 494 रुपए के स्तर पर है.

CESC Share Price Target

संजीव गोयनका ग्रुप की पावर कंपनी CESC में भी तेजी देखी जा रही है. एक्सिस डायरेक्ट ने कहा कि 162-166 रुपए की रेंज में खरीदें. 180 रुपए पर मुनाफा कमाकर निकल जाएं. शेयर का भाव घट गया तो 157 का स्टॉपलॉस रखें. यह शेयर 167 रुपए पर है.

Stocks to BUY for short term

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक NCC में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

टायर स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन, JK Tyre में 60% रिटर्न के लिए खरीद की सलाह

60% के छप्परफाड़ रिटर्न के लिए खरीदें DDev Plastiks, ब्रोकरेज ने कहा री-रेटिंग के लिए तैयार

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)