कंस्ट्रक्शन कंपनियां करेंगी कमाल, 35% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने इन 3 इन्फ्रा स्टॉक्स को चुना

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Stocks to BUY

Stocks to BUY: इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम जोरों से चल रहा है और सरकार हजारों लाखों करोड़ रुपए खर्च कर रही है. जब कोई इकोनॉमी डेवलप कर रही होती है तो वहां रोड कंस्ट्रक्शन का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है. अपने देश में अभी यही हो रहा है. देश में सड़क बनने का काम तेजी से चल रहा है. इसका फायदा रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों को होगा. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने जून तिमाही के रिजल्ट बाद Infra-Road सेगमेंट की तीन कंपनियों को निवेशकों के लिए चुना है. आइए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.

HG Infra Engineering share price target

ब्रोकरेज ने पहला स्टॉक HG Infra Engineering को चुना है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसे 8000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. NHAI और रेलवे की तरफ से 1.1 लाख करोड़ रुपए और 50 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर की बिडिंग पाइपलाइन में है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-FY25E के बीच एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड का Revenue/EBITDA/APAT औसत ग्रोथ (CAGR)19%/18%/20% रह सकता है. EBITDA मार्जिन 16% रहने की उम्मीद है. 30 जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 11674 करोड़ रुपए का है. 70% प्रोजेक्ट्स भारत सरकार के हैं. 30% प्रोजेक्ट्स प्राइवेट सेक्टर से है. इसका मतलब अगले 2-3 सालों तक रेवेन्यू हेल्दी रहने की पूरी संभावना है. HG Infra Engineering के लिए ब्रोकरेज ने 1140 रुपए का टारगेट दिया है. 20 अगस्त के आधार पर शेयर 930 रुपए पर है. टारगेट प्राइस 20% से ज्यादा है.

Fundamental Analysis of HG Infra Engineering

HG Infra Engineering Share के लिए 52 वीक का हाई 995 रुपए और लो 531 रुपए है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 50 फीसदी, 1 साल में 65 फीसदी और तीन साल में 310 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 25.4% और ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 30% है. बीते पांच सालों का प्रॉफिट CAGR 42% है. P/E रेशियो 11.34 है जबकि इंडस्ट्री का P/E रेशियो 24 के करीब है. FII की हिस्सेदारी बढ़कर 1.59%, DII की हिस्सेदारी 13.14%, Mutual Funds की हिस्सेदारी 11.26% है. 9 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा इस कंपनी में लगा है.

PNC Infratech share price target

ब्रोकरेज की दूसरी पसंद PNC Infratech Share है. जून के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 14916 करोड़ रुपए का है. 4100 करोड़ के प्रोजेक्ट में यह टेक्निकली क्वॉलिफाइड है. इस मिलाकर कुल ऑर्डर बुक 19000 करोड़ रुपए का हो जाता है. यह FY2023 के कुल रेवेन्यू से 3.4 गुना ज्यादा है. कंपनी का मार्केट कैप 8400 करोड़ रुपए का है. ऑर्डर बुक अगले 2-3 सालों के लिए रेवेन्यू की विजिबिलिटी देता है. FY23-25E के बीच कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ CAGR 12% और EBITDA मार्जिन 13-13.5% रहने का अनुमान है. बजट 2023 में रोड इन्फ्रा के लिए बजट एलोकेशन 33% और रोड सेक्टर के लिए 27% बढ़ाया गया. यहां कंपनी के लिए अपार संभावनाएं बनती हैं. इसके लिए टारगेट प्राइस 435 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 35% ज्यादा है.

Fundamental Analysis of PNC Infratech share

PNC Infratech का शेयर 320 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 368 रुपए और लो 237 रुपए है. इस साल अब तक 13 फीसदी और एक साल में 31 फीसदी का उछाल आया है. FII की हिस्सेदारी बढ़कर 10.26%, DII की हिस्सेदारी 28.5%, Mutual Funds की हिस्सेदारी 27.18% है. 21 म्यूचुअल फंड स्कीम ने इसमें निवेश किया है. ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 15% और रिटर्न ऑन इक्विटी 16.6% है. प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो 14 है. इंडस्ट्री का P/E 24 के करीब है. बीते पांच सालों का प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 23%, स्टॉक प्राइस CAGR 15% और रिटर्न ऑन इक्विटी CAGR 18% है.

KNR Constructions share price target

ब्रोकरेज की तीसरी पसंद KNR Constructions Share है. जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 6265 करोड़ रुपए है. हाल ही में कंपनी ने 3 नए प्रोजक्ट हासिल किए जिसकी मदद से यह बढ़कर 8045 करोड़ रुपए हो जाता है. कंपनी का मार्केट कैप 7200 करोड़ रुपए है. अगले दो सालों रेवेन्यू विजिबिलिटी स्ट्रॉन्ग है. NHAI प्रोजेक्ट्स के अलावा कंपनी राज्य सरकारों के प्रोजेक्ट्स में भी बोली लगा रही है जहां पेमेंट साइकिल बेहतर होती है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में करीब 8000 करोड़ रुपए के इरिगेशन प्रोजेक्ट्स में भी कंपनी बोली लगाने को तैयार है. FY22-FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू CAGR 13% रहने की उम्मीद है. FY2024 में कंपनी 4000-5000 करोड़ रुपए के ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद कर रही है. इसके लिए टारगेट प्राइस 305 रुपए रखा गया है. यह शेयर 250 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 20% से ज्यादा है.

Fundamental Analysis of KNR Constructions share

KNR Constructions के शेयर का 52 वीक हाई 280 रुपए और लो 202 रुपए है. एक महीने में 5 फीसदी, तीन महीने में 7 फीसदी और इस साल अब तक यह शेयर फ्लैट रहा है. FII की हिस्सेदारी मामूली बढ़कर 5.98 फीसदी है. DII की हिस्सेदारी 33.66 फीसदी है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 51 फीसदी है. ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 21.4% है. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 15.7% है. कंपनी ने कर्ज को बहुत कम किया है. बीते दस सालों का सेल्स ग्रोथ CAGR 17% है. P/E रेशियो 16 है जबकि इंडस्ट्री का 24 है. बीते पांच सालों का सेल्स ग्रोथ 14%, प्रॉफिट ग्रोथ 12% और शेयर प्राइस CAGR 17% है. पांच सालों का रिटर्न ऑन इक्विटी CAGR 18% है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)