Stocks to BUY on Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

MoneyNFO

Stock Market
Stocks to BUY on Diwali 2023 by Motilal Oswal

Stocks to BUY on Diwali 2023: पूरे देश में दिवाली की धूम है. शाम को 6 बजे बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. यह निवेश के लिए सबसे बेस्ट दिन माना जाता है. Samvat 2080 की शुरुआत हो रही है. संवत 2079 में भारतीय शेयर बाजार (Stocks to BUY) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. निफ्टी ने 20 हजार का ऑल टाइम हाई बनाया. संवत 2080 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. महंगाई, हाई इंटरेस्ट रेट, बॉन्ड यील्ड में मजबूती, क्रूड ऑयल में वोलाटिलिटी और टर्बुलेंट जियो पॉलिटिकल सिचुएशन इस संवत के लिए डिसाइडिंड फैक्टर होंगे.

Stocks to BUY on Diwali 2023

Motilal Oswal ने इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए निवेशकों के लिए इस दिवाली में 10 स्टॉक्स को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत का इकोनॉमिक ग्रोथ आउटलुक दमदार है. निफ्टी इस समय 10 साल के ऐवरेज P/E के मुकाबले 13% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. भारत का क्रेडिट ग्रोथ 15-16% पर है. रीटेल लोन ग्रोथ भी मजबूत स्थिति में है. वैल्युएशन आकर्षक है.

किस सेक्टर में तेजी की उम्मीद है?

Auto, Hotesl, Jewelry सेगमेंट अच्छा करने की उम्मीद है. सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर है. इसके कारण कंस्ट्रक्शन और अलाइड सेक्टर जैसे सीमेंट, इंडस्ट्रियल, कैपिटल गुड्स में तेजी रहने की उम्मीद है. रियल एस्टेट के लिए अच्छा समय चल रहा है और मांग को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. कंजप्शन और कैपिटल एक्सपेंडिचर का फायदा EMA यानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज को भी मिल रहा है. ब्रोकरेज ने अलग-अलग सेक्टर के 10 स्टॉक्स को चुना है और सभी के लिए 10-10% वेटेज दिया है.

Motilal Oswal Diwali Stock picks

Stocks to BUY on Diwali 2023 by Motilal Oswa

मोतीलाल ओसवाल ने SBI, Titan, Mahindra and Mahindra, Cipla, Indian Hotels, Dalmia Bharat, Kaynes Tech, Raymond, Spandana Spoorty, Restaurant Brands Asia जैसे 10 स्टॉक्स को इस दिवाली के लिए चुना है और इनके लिए 10-10 फीसदी का वेटेज रखना है. पिछले साल दिवाली में ब्रोकरेज ने लार्सन एंड टूब्रो (+58%), IDFC First (+48%), Lemon Tree Hotesl(+38%) जैसे शेयरों में निवेश की सलाह दी थी जिसने बंपर रिटर्न दिया है. ऐसे में ये सभी क्वॉलिटी स्टॉक्स आने वाले समय उम्मीद से बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.

टारगेट समेत पूरी डीटेल

1>>SBI के लिए 700 रुपए का टारगेट दिया गया है और 22% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

2>>Titan के लिए 3900 रुपए का टारगेट दिया गया है और 19% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

3>>M&M के लिए 1770 रुपए का टारगेट दिया गया है और 19% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

4>>Cipla के लिए 1450 रुपए का टारगेट दिया गया है और 21% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

5>>Indian Hotels के लिए 480 रुपए का टारगेट दिया गया है और 22% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

6>>Dalmia Bharat के लिए 2800 रुपए का टारगेट दिया गया है और 33% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

7>>Kaynes Tech के लिए 3100 रुपए का टारगेट दिया गया है और 26% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

8>>Raymond के लिए 2600 रुपए का टारगेट दिया गया है और 38% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

9>>Spandana Spoorty के लिए 1100 रुपए का टारगेट दिया गया है और 22% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

10>>Restaurant Brands के लिए 135 रुपए का टारगेट दिया गया है और 16% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target