Stocks to BUY on Diwali 2023: दिवाली का सीजन आ गया है. यह निवेश के लिहाज से सबसे उपयुक्त समय माना जाता है. अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और डायरेक्ट स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो अगली दिवाली के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने 10 स्टॉक्स (Stocks to BUY) का चयन किया है. इनमें से 3 स्टॉक्स को इस आर्टिकल में शामिल किया गया है. आइए इन स्टॉक्स के लिए लॉन्ग टर्म टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी को विस्तार से जानते हैं.
Table of Contents
Stocks to BUY on Diwali Five Star Business
ब्रोकरेज ने स्मॉल बिजनेस फाइनेंसिंग कंपनी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस शेयर को अगली दिवाली के लिहाज से निवेशकों के लिए चुना है. यह कंपनी माइक्रो एंटरप्रेन्योर और सेल्फ एंप्लॉयड को सिक्योर्ड बिजनेस लोन देती है. इसके लोन का ऐवरेज टिकट साइज 2.4 लाख रुपए है. टोटल AUM 6.9 हजार करोड़ रुपए का है. सभी लोन सिक्योर्ड हैं, जिसके कारण NPA का रिस्क लिमिटेड है. टारगेट प्राइस 1100 रुपए (Five Star Business Share Price Target) का दिया गया है. अभी यह शेयर 740 रुपए पर है. टारगेट प्राइस करीब 50% ज्यादा है.
Vishnu Prakash R Punglia
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद विष्णु प्रकाश आर पुंगालिया है. यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट और रेलवे एंड रोड्स कंस्ट्रक्शन का काम करती है. FY21-23 के बीच कंपनी का ऑर्डर बुक और ग्रोथ का CAGR 50% रहा है. प्रॉफिट 100% की दर से बढ़ा है. ब्रोकरेज ने 262 रुपए का टारगेट (Vishnu Prakash R Punglia Share Price Target) दिया है. इस समय यह शेयर 185 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 40% ज्यादा है.
Archean Chemical Industries
ब्रोकरेज ने केमिकल सेक्टर से अर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज को चुना है. यह देश की लीडिंग मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरर है. यह कंपनी मुख्य रूप से ब्रोमाइन, इंडस्ट्रियल साल्ट और सल्फेट ऑफ पोटाश बनाती है. ब्रोमाइन के निर्यात में इसका शेयर 50% और इंडस्ट्रियल साल्ट के निर्यात में करीब 100% शेयर है. ब्रोकरेज ने 767 रुपए का टारगेट (Archean Chemical Share Price Target) दिया है. अभी शेयर का भाव 548 रुपए है. टारगेट प्राइस 40% ज्यादा है.
Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस
Mahindra Lifespace का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है? फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें टारगेट
फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट