Suzlon Energy Share Outlook: सुजलॉन एनर्जी रीटेल निवेशकों का पसंदीदा स्टॉक है. करीब 42 लाख रीटेल निवेशकों ने इस स्टॉक में पैसा लगाया है. इन रीटेल निवेशकों के पास कंपनी की 23 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है. रीटेल निवेशकों का यह फेवरेट इसलिए भी है क्योंकि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) है. मार्च 2023 की बात है जब यह शेयर केवल 7 रुपए पर मिल रहा था. अभी यह उसके मुकाबले दस गुना होकर 70 रुपए के पार पहुंच चुका है. साल 2024 की बात करें तो मार्च के महीने में 35 रुपए पर मिल रहा था. वहां से यह डबल हो चुका है.
Table of Contents
Suzlon Energy की वैल्युएशन हाई है
अब सवाल ये है कि इतनी बड़ी रैली में अगर आप चूक गए तो क्या आपको अब Suzlon Energy के शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं. वैल्युएशन को लेकर इस समय थोड़ी चिंता जरूर है. फिलहाल यह शेयर 115 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल और बुक वैल्यु के आधार पर यह शेयर 25 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. कंपनी लगातार प्रॉफिट कमा रही है, लेकिन अभी तक डिविडेंड नहीं दिया है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी लगातार घट रही है. पिछले 3 सालों में प्रमोटर्स का स्टेक सवा तीन फीसदी घट गया है और अभी यह 13.27 फीसदी पर है.
Suzlon Energy पर ग्लोबर ब्रोकरेज बुलिश
सुजलॉन एनर्जी को लेकर ग्लोबल फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट आई है. इसने ओवरवेट रेटिंग के साथ 73 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट Renom Energy Services Private Limited के एक्वीजिशन के बाद आया है. 6 अगस्त को सुजलॉन एनर्जी के बोर्ड ने रेनम एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड में 76% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है. अगले 18 महीनों में यह एक्वीजिशन पूरा होगा और 660 करोड़ रुपए में यह डील हुई है.
रेनम एनर्जी के एक्वीजिशन का मिलेगा लाभ
मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेनम एनर्जी का एक्वीजिशन एक बड़ा स्ट्रैटिजिक मूव है. यह देश का सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस सर्विस प्रोवाइडर है. वर्तमान में यह कंपनी 2.5 GW का एनर्जी पोर्टफोलियो मेंटेन करती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का टर्नओवर 213 करोड़ रुपए रहा था. इस एक्वीजिशन से सुजलॉन को बड़ा फायदा मिलेगा.
Suzlon Energy Share Price Target
यस सिक्योरिटीज ने भी एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने कहा कि सुजलॉन के शेयर में ट्रेंड पॉजिटिव है. 8 अगस्त को इस शेयर ने 73 रुपए का नया हाई बनाया. चार्ट तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. टेक्निकल आधार पर यह शेयर सभी मूविंग ऐवरेज के ऊपर है. ऐसे में तेजी बने रहने की उम्मीद है. यस सिक्योरिटीज ने 80 रुपए का टारगेट दिया और 65 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करने को कहा है.
DII, FII लगातार बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी
देशी-विदेशी निवेशकों का भरोसा भी सुजलॉन एनर्जी को लेकर लगातार बढ़ रहा है. FII की हिस्सेदारी 21 फीसदी के पार पहुंच गई है जो जून 2023 तिमाही में करीब 7.64 फीसदी थी. वहीं, DII की हिस्सेदारी बढ़कर 9.17% पर पहुंच गई है जो एक साल पहले 5.90 फीसदी थी. कुल 23 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म आउटलुक तो पॉजिटिव नजर आ रहा है. हालांकि, टेक्निकल आधार पर शॉर्ट टर्म में करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. एक महीने यह शेयर 30 फीसदी और तीन महीने में 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
20 देशों में बिजनेस, इस Metal Stock में मिलेगा 50% से अधिक रिटर्न
Tata Power, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और Vedanta का Q1 रिजल्ट कैसा रहा?
अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, 2024 में दिया 100% रिटर्न
Maharatna PSU Stock लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 1 साल में दे चुका 170% रिटर्न
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)