1 साल में 330% रिटर्न देने वाले Suzlon के शेयर में आगे निवेशकों को क्या करना चाहिए?

MoneyNFO

Stock Market
Suzlon Share price target 2025

Suzlon Share Price Target 2025: सुजलॉन एनर्जी विंड एनर्जी की ग्लोबल दिग्गज कंपनी है. 17 देशों में इसकी इंस्टॉल्ड विंड एनर्जी कैपेसिटी 20.7GW है. वर्तमान में कंपनी 2MW और 3MW विंड टरबाइन अपने क्लाइंट्स को ऑफर करती है. 2024 में देश में इंस्टॉल्ड विंड एनर्जी 46GW है जो 2030 तक 100GW पर पहुंच जाने की उम्मीद है. ऐसे में आउटलुक दमदार है. 1 साल में Suzlon के शेयर ने 330% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अभी यह शेयर 44 रुपए पर है. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.

Suzlon Results Highlight

FY24 की चौथी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी ने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले 7 सालों में कंपनी ने नेट प्रॉफिट और ऑपरेशनल प्रॉफिट का रिकॉर्ड बनाया है. 3.3 GW का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बुक है. पूरे फिस्कल का रेवेन्यू 6497 करोड़ रुपए रहा और Q4 का 2179 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 1029 करोड़ रुपए और 357 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 428% उछाल के साथ 714 करोड़ रुपए रहा. Q4 में यह 411% उछाल के साथ 281 करोड़ रुपए रहा. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का नेट कैश 1148 करोड़ रुपए रहै. ग्रॉस नेट डेट 110 करोड़ रुपए का है.

Click for detailed report

Motilal Oswal Multi Cap Fund के NFO में 11 जून तक निवेश का मौका, पहले जानें पूरी डीटेल

रिजल्ट और ग्रोथ पर मैनेजमेंट का क्या कहना है?

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरिश तांती ने कहा कि कंपनी फंडामेंटली मजबूत स्थिति में आ चुकी है. ऑर्डर बुक ऑल टाइम हाई है और कई दिग्गज कंपनियां हमारी क्लाइंट बनी हैं. रिपीट ऑर्डर हेल्दी है. कंपनी के CEO जेपी चलसानी ने कहा कि टेक्नोलॉजी, मैन्युफैक्चरिंग एंड EPC फ्रंट में अच्छा काम किया है. S144 – 3.x MW सिरीज को लॉन्च किया और अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पूरे फिस्कल में 882 MW प्रोजेक्ट्स की कमिशनिंग की गई.

Suzlon Result Updates
Source- BSE Data by Suzlon

Suzlon Share Price Target

जबरदस्त आउटलुक और कंपनी के अच्छे प्रदर्शन के बीच ICICI Securities ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 48 रुपए से बढ़ाकर 54 रुपए कर दिया है. Anand Rathi सिक्योरिटीज ने भी खरीद की सलाह के साथ 58 रुपए का नया टारगेट दिया है. JM Financial ने भी खरीद की सलाह को बरकरार रखा है और 54 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने भी कवरेज की शुरुआत की है और BUY रेटिंग के साथ 53 रुपए का पहला टारगेट दिया है.

Suzlon पर क्यों है इतना भरोसा?

ICICI Securities ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि FY24 कंपनी के लिए टर्नअराउंड वाला रहा है. ग्रॉस डेट 110 करोड़ और नेट आधार पर यह कंपनी कर्जमुक्त हो गई है. पूरे फिस्कल में कंपनी को 3.1GW का फ्रेश ऑर्डर मिला जो FY23 में केवल 370MW था. प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन 710MW का रहा. FY25 में अब तक 402MW का ऑर्डर मिल चुका है. कंपनी का ऑर्डर बुक वर्तमान एग्जीक्यूशन के आधार पर अगले 5 सालों के लिए है. आगे भी ऑर्डर इन्फ्लो बने रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर रेवेन्यू विजिबिलिटी हेल्दी है.

Suzlon की सबसे बड़ी समस्या कर्ज की थी

सुजलॉन एनर्जी पिछले एक दशक से कर्ज की भारी समस्या से जूझ रही थी. पिछले 3 सालों में कर्ज को तमाम उपायों से काफी घटाया गया है. FY20 के आधार पर ग्रॉस डेट 13137 करोड़ रुपए था जो FY23 में 1905 करोड़ और FY24 में घटकर 110 करोड़ रुपए पर आ गया. नेट आधार पर कंपनी कर्जमुक्त हो चुकी है. इन फैक्ट मार्च 2024 के आधार पर कंपनी कैश पॉजिटिव है और 1148 करोड़ का कैश है. रेग्युलेटरी संबंधी समस्या दूर हो चुकी है. ऑर्डर दनादन मिल रहे हैं. सरकार हर साल 10 GW विंड एनर्जी कैपेसिटी टेंडर करने का फैसला किया है जिसका बड़ा लाभ मिलेगा.

Suzlon Share Price History

28 मई क्लोजिंग आधार पर Suzlon का शेयर 44 रुपए पर है. 52 Week High 51 रुपए का है जो इसने 2 फरवरी 2024 को बनाया था. 52 Week Low 10 रुपए का है जो इसने 29 मई 2023 को बनाया था. साल 2024 में इस स्टॉक ने 35.50 रुपए का लो 14 मार्च को बनाया था. इस साल का हाई 50.60 रुपए का है जो इसने 2 फरवरी को बनाया था. इस साल अब तक इस शेयर ने 17% का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 330%, दो साल का रिटर्न 535%, तीन साल का रिटर्न 760% और पांच साल का रिटर्न 810% है.

DII, FII का भी है जबरदस्त भरोसा

मार्च 2024 तिमाही के आधार पर Suzlon में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 19.57% हो गई. इससे पिछली तिमाहियों में यह 17.83%, 10.88%, 7.79% और मार्च 2023 तिमाही में 7.64% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 तिमाही के आधार पर 6.30% पर पहुंच गई. पिछली तिमाहियों में यह 6.16%, 9.81%, 5.90% और मार्च 2023 तिमाही में 5.55% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 13.28% है जो दिसंबर तिमाही में भी 13.28% और मार्च 2023 तिमाही में 14.50% थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Secured Loans और अन-सिक्योर्ड लोन में क्या अंतर है? 5 प्वाइंट्स में मिलेगा हर सवाल का जवाब

देश की सबसे बड़ी फ्लोरिंग कंपनी Responsive Industries के लिए 45% अपसाइड का बड़ा टारगेट

डिफेंस सेक्टर की कंपनी Azad Engineering का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है?