Swaraj Engines Share को दमदार फंडामेंटल के आधार पर ब्रोकरेज ने चुना, 4% सालाना डिविडेंड; जानें निवेश की स्ट्रैटिजी

MoneyNFO

Stock Market
Swaraj Engines Share Price Target 2025

Swaraj Engines Share Price Target: स्वराज इंजन एक ऑटो एंशिलियरी कंपनी है जो मुख्य रूप से महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर के लिए डीजल इंजन बनाती है. प्रमोटर भी यही कंपनी है जिसके पास 52% से ज्यादा हिस्सेदारी है. इसके अलावा कंपनी हाईटेक इंजन कंपोनेंट और स्पेयर्स भी मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी का 96% रेवेन्यू इंजन बिजनेस से आता है. 4% स्पेयर्स एंड कंपोनेंट से आता है. यह शेयर 2380 रुपए के स्तर पर है और ब्रोकरेज ने दमदार फंडामेंटल के आधार पर इसमें खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.

मजबूत फंडामेंटल और दमदार आउटलुक के कारण BUY की सलाह

HDFC सिक्योरिटीज ने स्वराज इंजन शेयर (Swaraj Engines Share) को दमदार फंडामेंटल आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने कहा कि फार्म मैकेनाइजेशन का फायदा इस कंपनी को मिल रहा है. सरकार भी एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन को थ्रस्ट देने की कोशिश कर रही है. खेती के लिए सस्ते मजदूर की किल्लत बढ़ रही है जिसके कारण मशीन का प्रचलन बढ़ रहा है. 1985 में कंपनी की स्थापना हुई थी. ऐसे में चार दशक का अनुभव इसके लॉन्ग टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करता है.

Swaraj Engines Share के लिए डिविडेंड यील्ड 4%

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी जरूरत के हिसाब से कैपेसिटी एक्सपैंशन करती है. जिसके कारण यह पूरी तरह कर्जमुक्त है. प्रमोटर महिंद्रा ग्रुप है जो शानदार और अनुभवी हैं. कंपनी ने कॉम्पैक्ट लाइट वेट ट्रैक्टर को लॉन्च किया है. इसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. कंपनी कर्ज मुक्ता है और कैशफ्लो हेल्दी है. यह देश का सबसे बड़ा ट्रैक्टर मैन्युफक्चरर है. लिमिटेड कैपेक्स के कारण डिविडेंड यील्ड 4% है जो काफी आकर्षक है.

Swaraj Engines Share Price Target

स्वराज इंजन का शेयर 2380 रुपए के स्तर पर है. जब यह शेयर 2280 रुपए के स्तर पर था तब खरीद की सलाह दी गई थी. ब्रोकरेज ने कहा कि 2260-2300 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदें. गिरावट आने पर 2020-2060 रुपए के रेंज में ADD करें. अगली 2-3 तिमाही के लिहाज से पहला टारगेट 2493 रुपए का और दूसरा टारगेट 2688 रुपए का है. अभी यह शेयर रेंज से बाहर है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसमें गिरावट आने पर SIP की स्ट्रैटिजी अपना सकते हैं.

Swaraj Engines Share Price History

स्वराज इंजन के लिए ऑल टाइम हाई 2553 रुपए का है जो इसने 18 दिसंबर को बनाया था. 52 वीक का लो 1513 रुपए है. कोरोना काल की बात करें तो मार्च 2020 में इसने 802 रुपए, 2021 में 1268 रुपए, 2022 में 1291 रुपए और 2023 में 1513 रुपए का लो बनाया है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपए के करीब है. तीन महीने में इसने 20% और इस साल अब तक 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Swaraj Engines Fundamental Analysis

Mutual Funds ने बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर 2023 के आधार पर प्रमोटर्स के पास 52.12% हिस्सेदारी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप इसका प्रमोटर है. DII की हिस्सेदारी 9.33% है जो जून तिमाही में 9.29% और सितंबर 2022 में 9.87% थी. इस कैटिगरी में Mutual Funds ने अपनी हिस्सेदारी 8.31% से बढ़कर 8.35% पर आ गया है. 3 स्कीम का पैसा इसमें लगा है. DSP SMALL CAP FUND के पास 6.82% और SBI MAGNUM MIDCAP FUND के पास 1.28% हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी 2.6% है जो जून तिमाही में 2.5% और सितंबर 2022 तिमाही में 1.91% है.

Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल

Senco Gold Share देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जुलाई में आया था IPO; अब तक 75% उछला, जानें अगला टारगेट

6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल

KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल

IRM Energy Share में ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, अक्टूबर में आया था IPO; जानें टारगेट और फंडामेंटल