Tata Mutual Fund ने लॉन्च किया देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड, ₹100 से कर सकते हैं SIP

moneynfo.com

Updated on:

Mutual Funds
Tata Tourism Index Fund

Tata Mutual Fund: टाटा म्यूचुअल फंड्स ने देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. इस स्कीम का नाम Tata Nifty India Tourism Index Fund रखा गया है जो एक इंडेक्स फंड है और जो निफ्टी इंडिया टूरिज्म इंडेक्स (TRI) को ट्रैक करेगा. यह NFO आठ जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. यह स्कीम दोबारा 29 जुलाई को सभी निवेशकों के लिए खुल जाएगी. मिनिमम 100 रुपए की SIP और 5000 रुपए का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है.

देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड है

Tata Tourism Index Fund यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है. निवेशकों को यात्रा, पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में सबसे तेजी से बढ़ती हुई भारत की कंपनियों में निवेश के अवसर देने के लिए इसे सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है. इंडेक्स में शामिल कंपनियां अपने-अपने कैटिगरी में अग्रणी हैं और बढ़ती डिस्पोजेबल आय, भारतीय उपभोक्ता की बदलती पसंद और डिस्क्रिशनरी खर्चों में हो रही बढ़त से उन्हें काफी लाभ मिल रहे हैं.

Tata Tourism Index Fund में क्यों करें निवेश

टाटा एसेट मैनेजमेंट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी आनंद वरदराजन (Tata Tourism Index Fund) ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं में विकास जैसे कि बेहतर हाईवे कनेक्टिविटी, बेहतर रेलवे सुविधा और गति और नए हवाई अड्डों ने यात्रा को आसान, तेज और सुरक्षित बना दिया है. देशांतर्गत हवाई यात्रा सुविधाओं, होटल, रेस्तरां और यात्रा में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो पर्यटन क्षेत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है. सभी प्रकार की यात्राएं बढ़ रही हैं, चाहे वह तीर्थयात्रा हो, व्यवसाय, मेडिकल या छुट्टी के लिए हो. इससे पर्यटन एक क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ है और इस क्षेत्र के विकास से लाभ उठाने के लिए इसमें निवेश करना और इसे लक्ष्य बनाना आवश्यक है.”

Tata Nifty India Tourism Index Fund
Source: Tata Mutual Fund Scheme Details

मिडिल क्लास में टूरिज्म का तेजी से विस्तार

Tata Tourism Index Fund की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत निवेश और खपत से प्रेरित उल्लेखनीय लचीलापन दिखा रही है. भारत में मध्यम वर्ग का बढ़ना आकांक्षात्मक और अनुभवात्मक यात्रा में वृद्धि ला रहा है, बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश को बढ़ावा मिल रहा है, हवाई मार्ग क्षमताओं का विस्तार हो रहा है, जिससे यात्रा अधिक सुलभ हो गई है.

टूरिज्म एक्सपेंस में जबरदस्त उछाल

इसके अलावा, टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट ने ऑनलाइन रेस्टोरेंट एग्रीगेटर्स और बढ़ती डिलीवरी अर्थव्यवस्था के साथ यात्रा और रेस्तरां क्षेत्र में क्रांति लायी है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म अलग-अलग डेस्टिनेशन्स और अनुभवों को प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे यात्रा करने की इच्छा को प्रोत्साहन मिल रहा है. टाटा एसेट मैनेजमेंट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी आनंद वरदराजन ने कहा, “नतीजतन, भारत का यात्रा और पर्यटन व्यय 2019 में $140 बिलियन से बढ़कर 2030 तक $406 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है (स्रोत: यूरोमॉनीटर, सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल रिसर्च).”

Nifty India Tourism इंडेक्स में 17 स्टॉक्स

Nifty India Tourism इंडेक्स में वर्तमान में 17 स्टॉक शामिल हैं (21 जून 2024 तक). इसकी इंडेक्स पद्धति में पर्यटन से संबंधित सभी सेगमेंट्स का इष्टतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए कड़े मानदंडों का पालन किया जाता है, इंडेक्स में अधिकतम स्टॉक स्तर की सीमा 20% है. इस इंडेक्स में मूल इंडेक्स निफ्टी 500 से अधिकतम 30 स्टॉक हो सकते हैं. विविधीकरण और जोखिम प्रबंधन पर ध्यान देते हुए, इंडेक्स घटकों को फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर भारित किया जाता है.

New Fund Offer Details

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

ऑल टाइम हाई बाजार में 15 दिन में कमाई वाले 5 दमदार Stocks, जानें टारगेट डीटेल

Bansal Wire IPO में निवेश करें या नहीं? यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma IPO में निवेश करें या नहीं?