Tata Power, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और Vedanta का Q1 रिजल्ट कैसा रहा?

moneynfo.com

Stock Market
Tata Power Q1 Results

Tata Power Q1 Results: टाटा पावर ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 31% उछाल के साथ 1189 करोड़ रुपए, EBITDA 11% उछाल के साथ 3350 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 12% उछाल के साथ 16810 करोड़ रुपए रहा. Q1 में टाटा पावर ने 4000 करोड़ रुपए का कैपेक्स किया गया. FY25 में कुल 20 हजार करोड़ के कैपेक्स का प्लान है. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू अब तक किसी एक तिमाही के लिहाज से उच्चतम रहा है. लगातार 19वीं तिमाही में PAT में ग्रोथ दर्ज किया गया है.

Vedanta Q1 Results

Vedanta Ltd ने भी जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 54% उछाल के साथ 5095 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6% उछाल के साथ 35239 करोड़ रुपए और EBITDA 47% उछाल के साथ 10275 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 1000 bps सुधार के साथ 34% रहा. कैपेक्स से पहले जून तिमाही में कंपनी ने 4371 करोड़ रुपए का कैश जेनरेट किया. 30 जून के आधार पर कंपनी का कर्ज 61324 करोड़ रुपए है. डीमर्जर का प्लान ट्रैक पर है और NCLT के सामने प्रस्ताव रख दिया गया है.

Vedanta Share Price Target

PFC Q1 Results

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 20 फीसदी से अधिक बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 5,982.14 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था. उसकी कुल आय बढ़कर 24,736.68 करोड़ रुपए हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,017.81 करोड़ रुपए थी. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 3.25 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 अगस्त को पेमेंट डेट 5 सितंबर या उससे पहले किया जाएगा.

अनिल अग्रवाल की कंपनी के शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, 2024 में दिया 100% रिटर्न

FirstCry IPO और Unicommerce eSolutions IPO में पैसा लगाएं या नहीं?