TCS Share Price Target: 14 लाख करोड़ का मार्केट कैप, 6 लाख से अधिक एंप्लॉयी और टाटा का भरोसा. जी हां…हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की है…वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए कंपनी ने नतीजे जारी कर दिया है. बाजार को रिजल्ट पसंद आया. रिजल्ट के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज टीसीएस के शेयर (Stocks to BUY) पर बुलिश नजर आ रहे हैं.
Table of Contents
TCS का शेयर 4000 रुपए के स्तर पर है
ब्रोकरेज हाउसेस ने या तो टारगेट बढ़ाए हैं या फिर रेटिंग को अपग्रेड किया है…फिलहाल यह शेयर 4000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है…आइए जानते हैं कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं…
Q1 में TCS का रेवेन्यू 62613 करोड़ रुपए
बात पहले TCS के रिजल्ट की करते हैं. रेवेन्यू 62613 करोड़ रुपए का रहा. नेट प्रॉफिट 12040 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन मजबूत होकर 24.7 फीसदी रहा. पहली तिमाही में कंपनी ने 11168 करोड़ रुपए का कैश जेनरेट किया है. जून तिमाही में कंपनी ने 5452 नए एँप्लॉयी को जोड़ा है.
BFSI सेगमेंट में अच्छा ट्रैक्शन मिल रहा है
टाटा कंसल्टेंसी समेत भारत की सभी IT कंपनियों के लिए बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस सेक्टर काफी अहम माना जाता है. इसे शॉर्ट फॉर्म BFSI भी कहते हैं. पहली तिमाही में TCS का 31 फीसदी रेवेन्यू इस सेगमेंट से आया है. 15 फीसदी रेवेन्यू कंज्यूमर बिजनेस और रिजनल मार्केट से 14 फीसदी रेवेन्यू आया है. जियोग्रॉफी की बात करें तो अमेरिका से करीब 50 फीसदी, यूरोप से 30 फीसदी का रेवेन्यू आता है. ऐसे में अगर अमेरिका और यूरोप में इकोनॉमी अच्छी है…डिमांड मजबूत है तो TCS समेत अन्य सभी आईटी कंपनियों के लिए यह पॉजिटिव खबर है.
Jefferies ने डबल अपग्रेड के साथ TCS में BUY की रेटिंग
बात अब टारगेट की करते हैं…ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए रेटिंग को डबल अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. उसने कहा कि अमेरिका और यूरोप के बाजार से अच्छा ट्रैक्शन मिल रहा है. वैल्युएशन की बात करें तो TCS काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. ऐसे में यहां निवेश का मौका बन रहा है.
TCS Share Price Target
जेफरीज ने टारगेट प्राइस को 4030 रुपए से बढ़ाकर 4615 रुपए कर दिया है. JP Morgan ने 4600 रुपए का टारगेट दिया है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ 4660 रुपए का टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 4000 रुपए के स्तर पर है. 2024 में अब तक इस स्टॉक ने केवल 4-5 फीसदी का ही रिटर्न दिया है.
6 महीने में 3 गुना रिटर्न देने वाले DOMS Industries में अब क्या करें निवेशक?
SIP ने बनाया एक और रिकॉर्ड, लार्जकैप फंड्स में बड़ा उछाल; Smallcap Funds का जलवा जारी
Tata Mutual Fund ने लॉन्च किया देश का पहला टूरिज्म इंडेक्स फंड, ₹100 से कर सकते हैं SIP
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)