40 रुपए का Stock आपको करेगा मालामाल, 70% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह

moneynfo.com

Stock Market
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target

Ujjivan Small Finance Bank Share Outlook: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी 25000 की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. चारों तरफ इस बात की चर्चा है कि बाजार महंगा हो गया है. शेयर का भाव आसमान छू रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे ऐसे स्टॉक्स में निवेश करें जहां वैल्युएशन अट्रैक्टिव हो. आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस समय अपने 52 वीक लो पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक का नाम Ujjivan Small Finance Bank है.

Ujjivan Small Finance Bank Share Price

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर (Stocks to BUY) इस समय केवल 40 रुपए है. हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. अच्छे रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक आपको 60-70 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

Centrum Broking ने 71 रुपए का टारगेट दिया है

यह एक फाइनेंशियल कंपनी है जिसका नाम है उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक. अभी यह शेयर 40-42 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. पहली तिमाही के नतीजों के बाद इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिए जा रहे हैं. सेंट्रम ब्रोकिंग ने इस स्टॉक के लिए 71 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वहीं, यस सिक्योरिटीज ने 65 रुपए का टारगेट दिया है.

Banking Stocks to BUY

RBI से यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस मिलने की उम्मीद

सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. मैनेजमेंट का मानना है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इसके प्रदर्शन में काफी सुधार आएगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से यूनिवर्सल बैकिंग का लाइसेंस मिल जाने की उम्मीद है जिससे ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी. अप्रैल के महीने में RBI ने यूनिवर्सल बैंकिंग को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की थी. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव नौटियाल ने कहा कि वे यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस को लेकर इस वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक के सामने अप्लाई करेंगे. इस लाइसेंस के मिल जाने के कई फायदे होंगे.

52 हफ्तों के लो पर है Ujjivan Small Finance Bank का स्टॉक

अभी यह शेयर 40-42 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है जो 52 हफ्तों का निचला स्तर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 63 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. ऐसे में वैल्युएशन के लिहाज से यह काफी अट्रैक्टिव है. ग्रोथ का गाइडेंस हेल्दी है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए यह अच्छा स्टॉक बन सकता है.

Ujjivan Small Finance Bank Results

पहली तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्रॉस लोन बुक 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. डिपॉजिट्स 32500 करोड़ रुपए के करीब है. ग्रॉस एनपीए 2.3 फीसदी है और नेट एनपीए 0.4 फीसदी है. रिटर्न ऑन असेट्स 2.9 फीसदी है और रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी के करीब है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का बिजनेस देश के 26 राज्यों के 326 जिलों में फैला हुआ है. इसके 752 ब्रांच हैं जिसमें कुल 22282 एंप्लॉयी काम करते हैं. DII और FII के पास भी अच्छी हिस्सेदारी है. विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी इस कंपनी में 24 फीसदी से ज्यादा है जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 7.3 फीसदी है.

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target

सेंट्रम और यस सिक्योरिटीज के अलावा ज्यादातर ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने 52 रुपए का टारगेट दिया है. एमके ग्लोबल ने 60 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने 60 रुपए का टारगेट दिया है. कुल मिलाकर बाजार के दिग्गजों की राय पॉजिटिव हैं. ऐसे में आप भी इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ने पर विचार कर सकते हैं.

Invesco India Manufacturing Fund हुआ लॉन्च, 8 अगस्त तक NFO में निवेश का मौका

Navratna PSU Stock ने 8 महीने में IPO निवेशकों को दिया 10 गुना रिटर्न, जानें अगला टारगेट

मल्टीबैगर Defence Stock में मोतीलाल ने की कवरेज की शुरुआत, जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)